HP Weather Update: हिमाचल में तेज हवाओं के साथ हीटवेव का येलो अलर्ट, जानिए कब तक है प्री और मानसून आने की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में तेज हवाओं के साथ हीटवेव का येलो अलर्ट, जानिए कब तक है प्री और मानसून आने की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में तेज हवाओं के साथ हीटवेव का येलो अलर्ट, जानिए कब तक है प्री और मानसून आने की संभावना...

हिमाचल प्रदेश में गर्मी अभी पीछा नही छोड़ने वाली। मानसून से पहले हिमाचल में अब गर्मी अपना रंग दिखाएगी। हालांकि शनिवार व रविवार को दो दिनों के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं व गरज के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन प्रदेश में 10 जून से 13 जून

तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा। गर्मी बढ़ने की सूरत में मौसम विभाग ने 10 व 11 जून को ऊना, पाँवटा साहिब, धोलाकुंआ, हमीरपुर व बिलासपुर के इलाकों में हीट वेव चलने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई, जिसमें कोकसर में 2.1, केलांग, धौलाकुंआ व डल्हौजी में 1 तथा सांगला में 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। अब आने वाले दिनों में मौसम गर्म रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम दोनों प्रकार के तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी सप्ताह प्री मानसून और 20 जून के आसपास मानसून की बारिश होगी।