HP Weather Update: हिमाचल में सक्रिय हुआ मॉनसून, अगले 6 दिनों के लिए येलो अलर्ट... ddnewsportal.com
HP Weather Update: हिमाचल में सक्रिय हुआ मॉनसून, अगले 6 दिनों के लिए येलो अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह में अभी तक सामन्य से 40 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। लेकिन अब प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 6 दिनों के लिए भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निदेशक ने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं प्रदेश के 6 जिलों ऊना, बिलासपुर,
हमीरपुर, कांगडा, सोलन और सिरमौर जिले के कुछेक स्थानों पर बहुत अधिक बारिश की संभावना है जबकि अन्य जगह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा कि बारिश का ये दौर 31 जुलाई तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की तरफ से इस दौरान पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही प्रशासन भी लोगों को नदी नालों से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहा है।