Himachal News: हिमाचल में सीमेंट-सरिया के बढ़े रेट, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com
Himachal News: हिमाचल में सीमेंट-सरिया के बढ़े रेट, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कुछ ऐसा...
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट और सरिया के दाम बढ़ गए है। सीमेंट जहां 5 से 10 रुपए तक महंगा हो गया है, वहीं सरिया के रेट में भी 500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ौतरी हुई है। सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ा कर आम लोगों को बड़ा झटका दिया है। 22 सितम्बर को जीएसटी की दो स्लैब समाप्त करने के बाद हिमाचल में सीमैंट करीब 30 रुपए सस्ता हो गया था। सीमैंट जीएसटी की 28 फीसदी की स्लैब समाप्त होने के साथ ही 18 फीसदी की स्लैब के दायरे में आ गया है। इस कारण प्रदेश में पहली बार सीमेंट के रेट में 30 से 40 फीसदी की गिरावट हुई थी लेकिन 3 महीने बाद अब कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसके कारण प्रदेश में सीमेंट के रेट 390 रुपए से 420 रुपए प्रति बैग हो गए हैं।

सितंबर में पहला अवसर था कि जब सीमेंट के रेट में 30 से 40 फीसदी तक की गिरावट हुई थी। इससे पूर्व सीमेंट के रेट में बढ़ौतरी ही हो रही थी।पिछले 2-3 वर्षों में सीमेंट के रेट करीब 150 से 200 रुपए तक बढ़ गए थे। हालांकि यह बढ़ौतरी 5 रुपए से लेकर 15 रुपए के बीच में होती थी लेकिन सितम्बर में सीमैंट के रेट 30 से 40 रुपए तक कम हो गए थे लेकिन अब 10 रुपए तक दाम फिर बढ़ गए।
वहीं सरिए के दाम भी बढ़ गए हैं। एक सप्ताह में दाम में करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। अब एक क्विंटल सरिया 5500 के बजाय 6000 रुपये तक में मिलेगा।
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश आपदा की चपेट में है। हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं और उससे ज्यादा लोगों के पशु शालाएं और घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरकार एक तरफ लोगों की मदद नहीं कर रही है और दूसरी तरफ सीमेंट के दाम बढ़ाकर जो लोग खुद से अपना आशियाना बना रहे हैं उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। ऐसे समय में बार-बार सीमेंट के दाम बढ़ाना आपदा प्रभावितों के साथ अमानवीयता है। हैरानी यह है कि आगे भी दाम बढ़ाने का अल्टीमेटम सीमेंट कंपनियों ने अपने डीलर्स को दे रखे हैं।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आपदा की गंभीर स्थिति में भी कांग्रेस सरकार के फैसले आम जनता की परेशानियां बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं। प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोग अपने टूटे-फूटे घरों के पुनर्निर्माण के लिए जूझ रहे हैं, वहीं सरकार बार-बार सीमेंट के दाम बढ़ाकर उनकी मुश्किलें और बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी कम कर सीमेंट के दाम घटाने का संवेदनशील और जनहितकारी निर्णय लिया था, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उस राहत को समाप्त करते हुए एडिशनल गुड्स टैक्स लगाकर सीमेंट के दाम फिर से बढ़ा दिए।