HP Accident News: दु:खद- करंट लगने से नानी और नातिन की मौ*त, खेत में बिजली की तारों की आए चपेट में ddnewsportal.com
HP Accident News: दु:खद- करंट लगने से नानी और नातिन की मौ*त, खेत में बिजली की तारों की आए चपेट में
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां के तहसील रक्कड़ की ग्राम पंचायत कुड़ना (सलेटी) में शनिवार को एक दुखद हादसे में करंट लगने से एक नानी और नातिन की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात अचानक तेज
तूफान चलने की वजह से बिजली विभाग की कुछ तारें टूट कर एक खेत में गिर गई थीं। सुबह सपना देवी (50) अपने खेतों में बन्दर को भगाने के लिए गई। इस दौरान उसकी 5 वर्षिय नातिन भी साथ में थी। खेत में गिरी तारों में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आकर उक्त दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पंचायत प्रधान रेणु शर्मा सहित अन्य पंचायत सदस्य भी पहुंचे थे तदोपरांत रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव
सिंह को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के आने से पहले ही नानी-नातिन को इलाज हेतु धुसाहड़ा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद दोनों के शवों को देहरा अस्पताल ले जा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया जाएगा।