HP Accident News: बर्फ पर फिसलकर पलटी HRTC बस, एक दर्जन यात्री थे सवार ddnewsportal.com

HP Accident News: बर्फ पर फिसलकर पलटी HRTC बस, एक दर्जन यात्री थे सवार  ddnewsportal.com

HP Accident News: बर्फ पर फिसलकर पलटी HRTC बस, एक दर्जन यात्री थे सवार

हिमाचल प्रदेश में बड़ा बस हादसा टला है। राज्य के किन्नौर जिला में शनिवार सुबह समदो से रिकांगपिओ आ रही हिमाचल परिवहन निगम रिकांगपिओ डिपो की बस नाको के समीप मलिंग नाले के पास एनएच 505ए पर बर्फ में फिसलने से सड़क पर ही पलट गई। गनीमत यह रही कि बस में चालक-परिचालक सहित करीब 12 यात्री सभी सुरक्षित हैं। निगम के इंस्पैक्टर गोपाल नेगी ने

बताया कि शनिवार सुबह निगम की बस समदो से रिकांगपिओ आ रही थी कि नाको के पास बर्फ में स्किड होने से सड़क पर पलट गई। बस में चालक मंजीत व परिचालक अविनाश सहित 12 यात्री सवार थे जोकि सुरक्षित हैं। जबकि कुछ को मामूली चोंटे आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
गोर हो कि शनिवार सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों छितकुल, रक्छम, सांगला, रोपा वेली व हंगरंग वेली सहित आसरंग, नेसंग व कल्पा में ताजा हिमपात तथा निचले क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में एनएच सहित संपर्क मार्गों में भूस्खलन होने की

संभावना बनी हुई है। ताजा हिमपात व बारिश के चलते जिला में फिर से तापमान भारी गिरावट दर्ज हुई है तथा पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा 31 मार्च तक अधिक ऊंचाई वालें क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम व निचले क्षेत्रों से वर्षा की चेतावनी दी गई है तो वहीं जिला प्रशासन ने भी लोगों को ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रो व भूस्खलन चिन्हित क्षेत्रों मे न जाने की सलाह दी है।