HP Accident News: खेलते-खेलते डेढ़ वर्षीय बच्चा गिर गया पानी की बाल्टी में, सदमे में परिजन ddnewsportal.com

HP Accident News: खेलते-खेलते डेढ़ वर्षीय बच्चा गिर गया पानी की बाल्टी में, सदमे में परिजन ddnewsportal.com

HP Accident News: खेलते-खेलते डेढ़ वर्षीय बच्चा गिर गया पानी की बाल्टी में, सदमे में परिजन 

हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। मामला राज्य के पंजाब सीमा पर स्थित नंगल के वार्ड नंबर-2 के तहत पड़ते पुराना गुरुद्वारा क्षेत्र आ है। यहां एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है। परिजन सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक बच्चा खेलते-खेलते घर के बाथरूम में चला

गया और वहां पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा। काफी देर तक जब बच्चे की कोई आवाज नहीं सुनाई दी तो परिवार वालों ने बाथरूम में जाकर देखा तो बच्चा पानी से भरी बाल्टी में गिरा था। परिजन उसे सिविल अस्पताल नंगल लेकर गए, लेकिन वहां बच्चों का डॉक्टर न होने के चलते उसे बीबीएमबी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉ. नितिश वर्धन ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के उपरांत परिजनों का रो-रो को बुरा हाल है। बच्चे का पिता गोल्डी पुरी कबाड़ का काम करता है। घटना के बाद मौके पर पंहुचे वार्ड-2 के पार्षद एवं नंगल नगर कौंसिल के अध्यक्ष संजय साहनी ने यहां इस घटना पर दुख जताते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में इस प्रकार की यह दूसरी घटना हो चुकी है। भवष्यि में ऐसा कुछ न हो, इसके लिए अभिभावक अपने नन्हे-मुन्नों का खास ध्यान रखें।