HP Depot News: हिमाचल ने राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड ब्लॉक करना हुए शुरू, पढ़ें कारण... ddnewsportal.com
HP Depot News: हिमाचल ने राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड ब्लॉक करना हुए शुरू, पढ़ें कारण...
हिमाचल प्रदेश में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशनकार्ड धारकों के राशन कार्ड ब्लॉक करना शुरु कर दिए हैं। आप हैरान होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन विभाग अब यह सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। यह राशनकार्ड धारक वह है जिन्होंने सस्ते राशन के डिपुओं में 3 माह से लगातार राशन नही लिया है। यानी जिन उपभोक्ताओं ने 3 माह से अपना राशन डिपुओं से नहीं लिया है, उन्हें राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड को फिर से विभाग के पास एक्टिव करवाना होगा और र्ई-के.वाई.सी. की प्रकिया पूरी करनी होगी, उसके बाद ही उन्हें राशन मिलेगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं ने
पिछले 3 माह का राशन नहीं लिया है, उनके राशन कार्ड भी 29 फरवरी के बाद ब्लॉक हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त राशन के डिपुओं में 29 फरवरी तक प्रदेश भर में ई-के.वाई.सी. न करवाने वाले राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड भी अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिए जाएंगे। प्रदेश भर में उपभोक्ताओं के लिए अब ई-के.वाई.सी. करवाने के लिए मात्र 4 दिन बाकी हैं। प्रदेश में करीब 19 लाख राशन उपभोक्ता हैं, वहीं अभी तक 77 प्रतिशत राशन
कार्ड उपभोक्ताओं की ही ई-के.वाई.सी. हो सकी है, वहीं 23 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई.के.वाई.सी. अभी होना बाकी है।
उधर, निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग राम कुमार गौतम का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल उन्हीं राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लॉक किए हैं, जिन्होंने 3 माह से राशन नहीं लिया है। राशन का दुरुपयोग न हो, इसलिए ये राशन कार्ड ब्लॉक किए हैं। वहीं जिन उपभोक्ताओं ने अभी ई.के.वाई.सी. नहीं करवाई है, उन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड भी 29 फरवरी के बाद ब्लॉक करना शुरू कर दिए जाएंगे।