HP Teachers Transfers News: शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें अब क्या रहेंगे तबादले के नियम... ddnewsportal.com

HP Teachers Transfers News: शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें अब क्या रहेंगे तबादले के नियम... ddnewsportal.com

HP Teachers Transfers News: शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें अब क्या रहेंगे तबादले के नियम...

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के तबादलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस निर्णय के मुताबिक अब शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद ही उनके तबादले किए जाएंगे। उस समय कुछ दिनों के लिए तबादलों से प्रतिबंध को हटाया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस बाबत स्थिति साफ करते हुए कहा है कि शिक्षकों के तबादले पहली अप्रैल के बाद ही किए जाएंगे। उससे पहले किसी

भी शिक्षक का तबादला नहीं होगा। यही कारण है कि शिक्षा मंत्री के पास अब शिक्षकों की कतार नहीं लग रही क्योंकि इसे लेकर विभाग में अंदरखाते मैसेज पहुंच गया है। शिक्षा मंत्री के पास जो भी अध्यापक आ रहे हैं वो अब खाली हाथ ही लौट रहे हैं। सरकार ने इस नियम को कड़ाई से लागू करने की बात कही है।
ऐसे में साफ कर दिया गया है कि अब शिक्षा विभाग में अध्यापकों के जो भी तबादले होंगे वो पहली अप्रैल के बाद ही किए जाएंगे। उसके पहले किसी भी आवेदन को नहीं लिया जाएगा। 


जानकारी के मुताबिक पहली अप्रैल के बाद शिक्षा विभाग केवल 20 से 25 दिन के लिए ही यह रोक हटाएगा। स्थानांतरण के दौरान विभाग यह भी देखेगा कि जिस स्कूल से शिक्षक का तबादला किया जा रहा है वहां पर कितने पद खाली हैं। जहां शिक्षक को भेजा जा रहा है वहां पहले से शिक्षक तैनात तो नहीं है। पूरी स्थिति को देखने के बाद ही तबादला आदेश जारी किए जाएंगे। इसके बाद दोबारा तबादलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।