HP Principal Promotion News: 37 प्रिंसीपल को प्रमोशन, प्लेसमेंट के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर... ddnewsportal.com

HP Principal Promotion News: 37 प्रिंसीपल को प्रमोशन, प्लेसमेंट के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर... ddnewsportal.com

HP Principal Promotion News: 37 प्रिंसीपल को प्रमोशन, प्लेसमेंट के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर...

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में 37 प्रिंसीपल को प्रमोशन मिली है। इनको प्लेसमेंट के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। मंगलवार को प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई। इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी है। पांच प्रधानाचार्य जो उपनिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे, उन्हें स्कूल भेज दिया है। पदोन्नत हुए सुभाष कुमार को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला में तैनाती दी है।

इसी तरह सोमलाल को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना, यशवीर कुमार को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी, कंचन ज्योति उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता) कांगड़ा, अनिल कुमार उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा, ममता वैद्य को उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा बिलासपुर, कमलेश कुमारी को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता) चंबा, मोही राम उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा हमीरपुर, हरिचंद उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी, सुरेंद्रनाथ उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर, कमल किशोर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू, भाग सिंह उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा चंबा, देशराज उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कुल्लू, अजय सिंह उपनिदेशक शिक्षा निदेशालय, अजय सिंह उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा, महेंद्र चंद उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन, बलबीर सिंह उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा लाहुल स्पीति, शांता चौहान उपनिदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता) मंडी, कुलदीप सिंह उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा किन्नौर, रीता गुप्ता उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता) सिरमौर, मधु जनार्था रोड सेफ्टी सेल परिवहन निदेशालय शिमला, नीलम कुमारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा (गुणवत्ता) ऊना, निशा गुप्ता उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा

(गुणवत्ता) बिलासपुर, विकास महाजन उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कांगड़ा, सुनील दत्त उपनिदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता) कुल्लू, हमरिंदर उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा सिरमौर, रेनु कौशल उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा निदेशालय शिमला, बलविंदर सिंह को उपनिदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता) शिमला, अरुण गौतम उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा किन्नौर, नरेश कुमारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर, राजेंद्र कुमार उपनिदेशक प्रारंभिक (गुणवत्ता) सोलन, पूनम बिष्ट उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा ऊना, लता वर्मा उपनिदेशक प्रारंभिक शिमला शिक्षा निदेशालय, मीना कुमारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा निदेशालय शिमला, सुशील कुमार उपनिदेशक प्रारंभिक किन्नौर, निशा बलूनी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा शिमला, गोपाल सिंह को उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा सोलन में तनाती दी गई है। साथ ही उपनिदेशक हमीरपुर का कार्यभार देख रहे अनिल कुमार को अमलेहर, अशोक कुमार जीएसएस सुजानपुर, बनिता कुमारी को जीएसएसएस जरेल मंडी, प्रकाश चंद स्कूल शिक्षा बोर्ड, योगेंद्र सिंह वर्क सुपरवाइजर बिलासपुर व प्यार चंद को वर्क सुपरवाइजर चंबा में तैनाती दी है।