पुलिस परीक्षा पर सीएम का ताजा बयान....... 09 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पुलिस परीक्षा पर सीएम का ताजा बयान.......  09 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

पुलिस परीक्षा पर सीएम का ताजा बयान.......

09 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कैबिनेट डिसिजन खबर विस्तार से
जयराम राजनीति के भद्रपुरुष
टी शर्ट वालों के साथ कौन: सीएम 
अब पेपर लीक माफिया सक्रिय: सुक्खु 
देशद्रोह का मामला हो दर्ज: कंवर
स्कूलों को अब 50 हजार तक अनुदान
नोहराधार काॅलेज को कैबिनेट मंजूरी 
हॉरमनी ऑफ पाईन्स बैंड़ सिरमौर में 
सीएम का बयान गैर जिम्मेदाराना: मनीष
भूसा नहीं तो गोवंश के साथ धरना
कंचंनजंगा पर्वत पर हिमाचली 

सिरमौर में आज भी 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- रेड क्रॉस मेले के समापन समारोह में हॉरमनी ऑफ पाईनस बैंड़ होगा मुख्य आर्कषण 

जिला सिरमौर के नाहन चौगान में 10 मई को तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के समापन समारोह में हॉरमनी ऑफ पाईनस पुलिस बैंड़ मुख्य आर्कषण होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि हॉरमनी ऑफ पाईनस हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड़ है जिसने हाल ही में कलर्स टीवी के हुनरबाज

कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस उपलब्धी के लिए गत दिनों हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हॉरमनी ऑफ पाईनस को प्ररेणास्रोत पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रास मेले के समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिनमें दुर्गा स्तुति, कथक नृत्य, सिरमौरी नाटी, डोंगरी, हरियाणवी नृत्य, भांगडा, गिद्दा व वाद्य दलों की प्रस्तुति शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि समापन समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

2- निकुंज रमौल जिला-स्तरीय अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियन।

विश्व रेडक्राॅस दिवस के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी जिला सिरमौर नाहन के तत्वाधान में शुरू हुए रेड क्राॅस मेले के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन स्पर्धा में अंडर-13 में पांवटा साहिब के निकुंज रमौल चैंपियन बने है। इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम चम्बा ग्राउंड नाहन में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में डी. ए. वी. स्कूल पांवटा साहिब के निकुंज रमौल

ने बैडमिंटन अंडर-13 टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निकुंज रमौल की माता एवं कोच पिंकी रमौल ने बताया कि निकुंज रमौल ने एकतरफा फाइनल मैच में 21-0 और 21-2 के स्कोर से विजय हासिल की। टूर्नामेंट में नाहन के अनंत चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला उपायुक्त राम कुमार गौतम द्वारा किया गया तथा खेलों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने स्वयं भी बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लिया। पिंकी रमौल ने निकुंज की जीत पर खुशी व्यक्त की है। 

3- ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया जिला स्तरीय रेडक्राॅस मेले का शुभारम्भ।

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने गत सांय नाहन चौगान में 8 मई से 10 मई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप व विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल भी उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा रस्सा कस्सी खेल का भी शुभारंभ किया। सुख राम चौधरी ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेला 2022 के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रास मेले के आयोजन से स्वय सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित तथा विक्रय करने का मौका मिलेगा। मेले में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रदर्शनियां लगाकर अन्य लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया जिससे स्वावलम्बी बन कर उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं से ही बरोजगारी पर अकुंश लगेगा। सुख राम चौधरी ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य के अर्न्तगत सात दिव्यांगों जिनमें सुरेन्द्र सिंह, गांव बोहलियों को एक चार पहिया स्कुटी,  राहुल तथा रोहित गांव चटौर, तहसील पच्छाद को दो लैपटॉप और गीता तथा अनिल कुमार गावं जामना, तहसील कमरऊ, करण

गांव भूपपुर  तथा सुरेंद्र कुमार गांव पडदूनी तहसील पांवटा साहिब को चार व्हीलचेयर देकर लाभान्वित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के उपलक्ष में प्रकाशित की गई स्मारिका का भी विमोचन किया। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह व महामाया माता बाला सुंदरी जी की बडे चित्र भेंट कर सम्मानित किया और स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या के तहत पारंगत स्कूल की छात्राओं द्वारा गणेश स्तुति, गुगा महाराज दल गत्ताधार द्वारा वाद्य यंत्रो की प्रस्तुति, तिब्बतियन समुदाय के कलाकारों द्वारा तिब्बतियन फोक नृत्य मुखौटा, आसरा संस्था जालग राजगढ़ के कलाकारों द्वारा ठोडा नृत्य व सिरमौरी नाटी, ए.वी.एन स्कूल की छात्रा द्वारा कथक नृत्य, स्टेपको संस्था द्वारा नशा निवारण पर नाटक का मंचन, जे.एन.वी स्कूल की छात्राओं द्वारा योगा नृत्य, जे.बी.एल डांस स्टूडियो के कलाकारों द्वारा बॉलीवुड नृत्य, मेडीकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम पर प्रस्तुति, होली हार्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा डांडिया की प्रस्तुति, डाईट नाहन की छात्राओं द्वारा चम्बयाली नृत्य और चुडेश्वर संस्था जालग राजगढ़ के कलाकारों द्वारा सिंहटू नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल तथा जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर के पैटर्न, वाईस पैटर्न, एग्जीक्यूटिव व मैनेजिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।

4- खालिस्तानी झंडे पर सीएम का बयान गैर जिम्मेदाराना: मनीष

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने खालिस्तानी झंडे पर सीएम के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में मनीष ठाकुर ने कहा कि बड़े ही आश्चर्य की बात है सूबे के मुखिया सीएम जयराम के उपर पूरे प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी है और धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगने के बाद वो अपराधियों को पकड़ने के बजाय गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। वो कह रहे हैं, हिम्मत है तो रात के अंधेरे के बजाय दिन के उजाले में झंडे लगा कर दिखाएं। वो अपने इस बयान से क्या जताना चाहते हैं, क्या वो दुश्मन और देश विरोधी तत्वों को अब अपनी

नाकाम हो चुकी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिन में भी आमंत्रित कर रहे हैं कि आप दिन में भी आकर इस तरह की घटना को अंजाम दें। इनके मंत्री प्रदेश के हित के बजाय रात रात को पार्टियों में व्यस्त हैं, सीएम क्या दुश्मनों और देशविरोधी तत्वों को ये कह रहे, आपको जो करना दिन में कीजिए, रात को मैं सोता हूं। आम आदमी पार्टी सीएम के इस गैर जिम्मेदाराना बयान की कड़ी निन्दा करती है और सीएम को चेतावनी देती है देश की अखंडता और एकता पर हमला करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दें यदि फिर भी ये सरकार इसी तरह संवेदनहीन रहेगी तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर ऐसी निक्कमी सरकार और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ अपना प्रदर्शन करेगी।

5- पीएम की रैली मे सिरमौर से जायेंगे 11 हजार से अधिक युवा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सिरमौर की बैठक पाँवटा साहिब लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला अध्यक्ष पवन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रुप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा प्रदेश सचिव व जिला सिरमौर के सह प्रभारी अरुण फाल्टा, मंडल अध्यक्ष पाँवटा साहिब अरविंद गुप्ता व युवा मोर्चा जिला प्रभारी के संदीप छिंटा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जून माह में युवा मोर्चा की एक लाख युवाओं की रैली जिसमें देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, उस पर विशेष रूप से चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि जिला सिरमौर के पांचो मंडलों के 563 बूथों से लगभग 11260 युवा इस रैली में जाएंगे और लगभग पूरे प्रदेश से इसी तरह 1 लाख युवा इस रैली में एकत्रित होंगे ताकि जो

भारतीय जनता पार्टी का मिशन रिपीट का लक्ष्य है उसमें युवा मोर्चा की विशेष भूमिका रह सके। बैठक में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल चौधरी, भाजयुमो जिला महामंत्री सतीश कपूर व शुभम सैनी, पांवटा साहिब मंडल के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी, नाहन मंडल के अध्यक्ष अभिषेक चौहान, शिलाई मंडल के अध्यक्ष अनिल चौहान, रेणुका मंडल के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पच्छाद मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह जैलदार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर व राकेश ठाकुर, भाजयुमो जिला सचिव रणवीर सिंह व गुरचरण सिंह, मंडलो के महामंत्री विजेंद्र सूर्या, कृष्ण कुमार, संदीप तोमर, सुनील चौधरी, राजीव चौधरी रविंद्र ठाकुर और सभी जिला के पदाधिकारी मौजूद रहे।

6- भूसा नहीं आया तो गौवंश के साथ धरने पर।

हरियाणा से भूसा की सप्लाई पर रोक लगाने से हिमाचल के पशु पालक परेशानी में है। गोशाला संचालक और पशु पालकों के पास अपने पशुओ के लिए चारा नही है। इसी कड़ी मे गोशाला संचालक भी चारा खत्म होने पर दिक्कतें झेल रहे हैं यही कारण है कि बार बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद अब धरना की बात भी कही जा रही है। पांवटा साहिब के गोसेव व गोशाला संचालक सचिन ओबराॅय ने आज फिर से एसडीएम विवेक महाजन के मार्फत जिलाधीश सिरमौर को ज्ञापन प्रेषित कर दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने की मांग की है। वरना गोवंश के साथ एसडीएम कार्यालय पर बैठने को कहा है। उपायुक्त को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि जैसा सर्वविदित है कि हरियाणा राज्य द्वारा इन दिनों गेहूं के भूस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है जिससे हिमाचल में पशुचारे का गहन संकट पैदा हो गया है। अमूमन सभी गोशाला संचालक व पशुपालक अप्रैल माह तक का ही

भूस अपने पास खरीदकर रखते हैं ताकि गेहूं की कटाई के सीज़न पर नया व सस्ता भूस पुनः लिया जा सके जिसकी अपने क्षेत्र में कमी के चलते पड़ोसी राज्यों से ही आपूर्ति होती है। परंतु इस बार हरियाणा राज्य ने इस पर रोक लगा दी है जिसके कारण अब समस्त गोवंश सहित अन्य दुधारू पशु भूख से मरने की कागार पर पहुंचने लगे हैं। इस बाबत आपको हमारे सहित अन्य पशुपालकों ने भी बीते 15 दिनों में अनेकों बार मांगपत्र सौंपा है परंतु अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। हमने भी दिनांक 25 अप्रैल 2022 को आपको ई-मेल माध्यम से इस बारे पत्र SSG-68/2020/34 भेजा था तथा साथ ही इसकी प्रतिलिपी CMO Himachal, CMO Haryana, DC Yamunanagar & DC Ambala (Haryana), President & Vice President Gau Sewa Ayog HP व  Chief Sectry Himachal को उनके सरकारी ई-मेल पते पर भेजे थे परंतु अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। अब हमारे पास केवल आगामी 2-3 दिन का ही चारा शेष बचा है और अभी तक आगामी वर्ष भर का तो दूर 1 दिन का भी चारे की व्यवस्था नहीं हो पाई है। अतः अब उसके बाद हम अपने गोशाला में रह रहे करीब 60 पशुधन का एक वक्त भी पेट भरने में असमर्थ है। अब 2 दिन बाद मजबूरन हमें अपने गोसदन के समस्त गोवंश सहित आपके कार्यालय में आपना अधिकार मांगने धरने पर बैठना पड़ेगा।

7- सिरमौर: युवक ने इसलिए लगा लिया फंदा।

सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय एक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है जिसका खुलासा शव के पास बरामद हुए सुसाइड नोट से हुआ है। मामला पुलिस थाना क्षेत्र रेणुका के अंतर्गत खालाक्यार पंचायत से जुड़ा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक खालाक्यार पंचायत के गांव चुलडिया में 20 वर्षीय युवक नरेंद्र ने बीती

शनिवार रात्रि को अपने कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बीती सुबह परिजनों ने जब उसे जगाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक चुन्नी के फंदे से लटका हुआ था। उसके पास ही दो पन्नों का एक सुसाइड नोट भी पाया गया है। इसमें उसने आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ देवी सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है। शव के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसके आधार पर भी छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।


(हिमाचल)

1- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय विस्तार से- 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 100 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 100 पद बैचवार आधार पर भरे जाएंगे।
बैठक में आयुष विभाग में अनुबंध आधार पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 100 पद भरने का भी निर्णय लिया गया। इन 100 पदों में से 52 पद सीधी भर्ती के माध्यम से और शेष 48 पदों को बैचवार आधार पर भरा जाएगा।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के खुंडियां में नया विकास खण्ड कार्यालय खोलने और इसके सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर उन्हें भरने का निर्णय लिया। इस विकास खण्ड के अधीन 20 पंचायतें होंगी।
मंत्रिमंडल ने पंचायती राज विभाग के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 32 पदों को भरने का निर्णय लिया।
बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के छह पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। 


राज्य के प्रत्येक जिले में ग्रामीण विकास कार्यालय के परियोजना निदेशक के कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास में विभिन्न श्रेणियों के 25 पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक पदों के सृजन के साथ मण्डी जिले के धर्मपुर में श्रम मण्डल कार्यालय एवं उप रोजगार कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने उद्यमियों को उद्योग अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए राज्य की बड़ी औद्योगिक इकाइयों को विद्युत शुल्क में रियायत देने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमण्डल ने अनुबंध पर नियुक्त व्यक्ति, दिहाड़ी श्रमिक/कंटींजेंट वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने और अंशकालिक कामगारों की सेवाओं को दिहाड़ीदार में बदलने के लिए मौजूदा कट ऑफ तिथि 31.03.2022 और 30.09.2022 को तय करने के लिए अपनी कार्योत्तर मंजूरी दी। 
बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिले की उप तहसील सुलह में पटवार वृत्त वोडा का पुनर्गठन करते हुए नया पटवार वृत्त सिहोटू बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सोलन जिले के कंडाघाट, धर्मपुर और कुठाड़ के प्रारंभिक शिक्षा खण्डों से निकालकर नया खण्ड शिक्षा कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया। इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की। 
मंत्रिमण्डल ने शिक्षा खण्ड औट के गांव रैहन में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भरापुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस केंद्र के प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए लाहौल-स्पीति जिला के केमो में स्वास्थ्य उप केंद्र और बिलासपुर जिला के जबालियां में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने का भी निर्णय लिया गया। 
मंत्रिमण्डल ने सिरमौर जिले में पशु औषधालय चाड़ना को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। अस्पताल के सुचारू

संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की पांच से अधिक पंचायतों के लोगों को लाभ होगा। 
बैठक में कुल्लू जिला के हरिपुर पशु औषधालय को तीन पदों के सृजन के साथ पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। इससे क्षेत्र की आठ पंचायतों को लाभ होगा।
बैठक में सिरमौर जिला की नाहन विधानसभा क्षेत्र के देवका पुडल्ला, कियारी और संभालका गांवों में आवश्यक पदों के सृजन के साथ पशु औषधालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में शिमला जिला में पशु औषधालय पुलवाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया। अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन व इन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। इससे क्षेत्र की तीन से अधिक पंचायतों के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। 
मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला के केओलीेधार एवं सहज, कुल्लू जिला के गांव कराड़सू में नये आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न श्रेणियों के तीन-तीन पदों के सृजन के साथ उन्हें भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में प्रदेश में हिमाचली लोक संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लता मंगेशकर स्मृति पुरस्कार आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिले के चुवाड़ी में नया लोक निर्माण विभाग का मण्डल खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग में डेजिगनेटड शास्त्री शिक्षकों को प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (संस्कृत) के रूप में नामित करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में क्षेत्र की छात्राओं की सुविधा के लिए मण्डी जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सिरमौर के राजकीय उच्च पाठशाला बोहोलियन, नेहरस्वर, टोक्यां, जगला-भूद और बड़थल मधाना और कुल्लू जिला की राजकीय उच्च पाठशाला मलाणा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और सिरमौर जिले के राजकीय माध्यमिक पाठशाला, देवका, नालका, कोडेवाला, पन्याली और सत्तार भदोन को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। नव स्तरोन्नत पाठशालाओं के सुचारू प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 56 पदों के सृजन और भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने मण्डी जिला के राजकीय उच्च पाठशाला खौली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चुलाथाच व योरना और कुल्लू जिला के राजकीय माध्यमिक पाठशाला पिपलेज और सरसारी को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बिहार और सुजैणी को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के 27 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के नौहराधार में नया राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ इसमें संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 18 पद सृजित कर भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने हाल ही में खोले गए सरदार पटेल विश्वविद्यालय मण्डी और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के क्षेत्राधिकार के निर्धारण को अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंडी, कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले के 137 महाविद्यालय सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के अन्तर्गत, जबकि शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों के 165 महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अंतर्गत आएंगे।
मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलेहड़ा और धबीड़ी में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोहारली में वाणिज्य कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया ताकि इन क्षेत्रों के छात्रों की सुविधा हो सके।
मंत्रिमंडल ने गौ अभ्यारण्य/गौसदनों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को प्रति गाय प्रति माह 500 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये करने का निर्णय लिया।

2- एसोसिएशन ने कहा जय राम ठाकुर हिमाचल की राजनीति के भद्रपुरुष।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास में प्रशासनिक अधिकारियों का सदैव ही सराहनीय योगदान रहा है। उनकी कड़ी मेहनत और व्यवसायिकता के फलस्वरुप प्रदेश को मॉडल राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान कायम करने में मदद मिली है। वह गत सायं यहां हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत उनके साथ पीएसओ तैनात करने और जिन स्थानों पर एसडीएम के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां रेंट फ्री आवास उपलब्ध करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के समर्थन और ईमानदारी से राज्य सरकार ने अनेक सुधार सुनिश्चित किए हैं, जिनके  सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में बहुत विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किये जा रहे  नवोमेश प्रयासों और प्रतिबद्धता  के कारण ही राज्य के सूचकांक कई बड़े राज्यों के मुकाबले बेहतरीन हैं। उन्होंने अधिकारियों से समर्पण के साथ कार्य करने को कहा ताकि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया जाए और अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में प्रशासनिक अधिकारियों को न केवल पारदर्शिता व कर्मठता से

कार्य करने की आवश्यकता है बल्कि उन्हें अधिक संवेदनशील भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी का बढ़ना भी बहुत ही सकारात्मक संकेत है। जय राम ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों से सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आहृवान किया। इससे कार्यो के निष्पादन और प्रभावी निगरानी में भी मदद मिलती है। उन्होंने अधिकारियों के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने जय राम ठाकुर को हिमाचल की राजनीति के भद्रपुरुष की उपमा दी। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की तथा विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। एसोसिएशन के महासचिव श्रवण मांटा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रस्कोन और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

3- खालिस्तानी टी शर्ट वालों के साथ कौन खड़े हैं: सीएम

तपोवन विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे मामले पर राजनैतिक बयान बाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस जहां इसे मुददों से ध्यान हटाने को भाजपा पर आरोप लगा रही है वहीं भाजपा भी पीछे नही है। अब तो इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी कूद गये हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं, एक फोटो किसी ने उन्हें भेजा है। इसमें विपक्ष के नेता बीच में खडे़ हैं। साथ खालिस्तान की टी शर्ट पहनकर कोई आदमी है। यह विचित्र परिस्थिति है। वह इस बात से सहमत हैं कि राजनीतिक लोगों के साथ लोग फोटो खींचते हैं, लेकिन यह क्या इंगित करता

है। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी सहित कांग्रेस को भी खालिस्तान के मुद्दे पर लपेटा। सचिवालय में सोमवार को सीएम ने कहा कि इन घटनाओं को जबसे गति मिली है और जबसे बातें ध्यान में आ रही हैं। तबसे चीजें उस दिशा में जा रही हैं, जैसा लोग मान रहे हैं और सुन रहे हैं। एक राजनीतिक दल के साथ इस प्रकार के बहुत से लोग जुडे़ हैं कि नहीं, वह बहुत ज्यादा नहीं कहना चाहते हैं। उस पार्टी का प्रवक्ता बेदी नाम से सोशल मीडिया के माध्यम से खालिस्तान के पक्ष में कह रहा है। कुमार विश्वास पहले कह चुके हैं। जिस प्रकार एक दिशा में चीजें जुड़ती जा रही हैं, जांच आगे बढ़ेगी तो सारी चीजें स्पष्ट होंगी। एसआईटी गठित करने के बाद जांच चल रही है। इसमें जो भी शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

4- हिमाचल में पेपर लीक माफिया भी सक्रिय: सुक्खु 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में खनन माफिया के बाद अब पेपर लीक माफिया भी सक्रिय है। इससे प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों का मनोबल गिरा है। बेरोजगारों की संख्या 14 लाख है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्पष्ट करें कि बार-बार ऐसा भ्रष्टाचार क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले की छानबीन सीबीआई या हाईकोर्ट के जज से करवाई जाए। कांग्रेस ने नकल माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

की है। धर्मशाला विधानसभा के बाहर खालिस्तान के नारे लिखने से सुरक्षा की पूरी पोल खुली है। प्रदेश में अभी शराब, खनन और नशा माफिया सक्रिय था। अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से साफ हो गया है कि भाजपा सरकार के सत्ता में रहते हुए पेपर लीक माफिया भी जड़ें जमा चुका है। वर्ष 2019 में भी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। उस समय भी यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) की भर्ती परीक्षा में दो लाख बेरोजगार बैठे थे। आज तक परिणाम नहीं निकाला। सुक्खू ने कहा कि भाजपा नेता अपने चहेतों और रिश्तेदारों को गलत तरीके से नौकरी दे रहे हैं। केंद्र सरकार जयराम सरकार को रिमोट कंट्रोल से चला रही है। प्रदेश सरकार खुद कोई फैसला नहीं ले पा रही। 

5- खालिस्तान का झंडा लगाने वालों के विरुद्ध देशद्रोह का केस हो दर्ज: कंवर 

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विधानसभा परिसर धर्मशाला में खालिस्तान का झंडा लगाने वालों के विरुद्ध देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अराजकता फैलाने वालों और देशद्रोही तत्वों के हौसले बुलंद हुए हैं। हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि

भी। यहां बलिदान देने वालों की कमी नहीं है। देश पर जब भी संकट आया है तो हिमाचल के नौजवान सबसे आगे चट्टान की तरह खड़े हुए हैं। खालिस्तान समर्थकों की ऐसी हरकतों का भी प्रदेश के युवा पूरी दृढ़ता से मुकाबला करेंगे। कंवर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपील की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कहा कि देश की एकता एवं अखंडता से किसी को खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती है। मामले की जल्द जांच पूरी कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। 

6- खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर स्कूलों को 50,000 रुपये तक अनुदान।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर स्कूलों को 50,000 रुपये तक अनुदान देगा। इससे पहले यह अनुदान राशि 20,000 रुपये थे। इससे ज्यादा अनुदान स्कूल शिक्षा बोर्ड नहीं दे पाता था, लेकिन अब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सरकारी और बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों को दी जाने वाली अनुदान राशि को बढ़ा दिया है। पहले यह

अनुदान राशि 20,000 रुपये थी। शिक्षा बोर्ड ने इस राशि को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है। यह राशि उन स्कूलों को दी जाती है। जहां पर खेल, सांस्कृतिक, ग्रीन एन्वायरमेंट सहित अन्य कार्यक्रम करवाए जाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिहाज से ही स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अब इस अनुदान राशि को बढ़ाया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी और सरकारी स्कूलों को दी जाने वाली अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गई है। अब स्कूलों को 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

7- पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को निःशुल्क परिवहन सुविधा।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शीघ्र आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने के लिए जारी किया गया अपना प्रवेश पत्र ही दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में कांस्टेबल पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा रद्द कर दी थी। नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-