HP Police Recruitment News: पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए अब तक 93 हजार आवेदन, डेट बढ़ाने की माँग ddnewsportal.com
HP Police Recruitment News: पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए अब तक 93 हजार आवेदन, डेट बढ़ाने की माँग
हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग मे होने जा रही कांस्टेबल भर्ती के 1088 पदों के लिए अब तक 93 हजार से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 31 अक्तूबर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम
तिथि है, ऐसे में इच्छुक पात्र उम्मीदवार तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कुछ युवाओं की शिकायत आई है कि पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, ऐसे में उन्होंने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से आवेदन की
तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में आयोग आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय देने पर विचार कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक अंतिम समय में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के आवेदन आने से लोक सेवा आयोग की साइट के माध्यम से
फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है और ऐसे में उम्मीदवार फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, इसलिए उम्मीदवारों की मांग है कि दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आयोग ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाए। माना जा रहा है कि इस बीच लोक सेवा आयोग आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता है।
इस संबंध मेें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर सिस्टम में दिक्कत होगी तो पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 93 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
बता दें कि लोक सेवा आयोग की ओर से पुरुष कांस्टेबल के 708 पद और महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 90 अंकों की होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को हाइट के लिए अधिकतम 6 अंक मिलेंगे और एन.सी.सी. सर्टीफिकेट्स के अधिकतम 4 अंक निर्धारित किए गए हैं।