HP TGT Joining News: TGT संशोधित तैनाती आदेश जारी, आज करना होगा ज्वाइन ddnewsportal.com
HP TGT Joining News: TGT संशोधित तैनाती आदेश जारी, आज करना होगा ज्वाइन
हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 218 टीजीटी के संशोधित तैनाती आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान टीजीटी आर्ट्स में 106, स्पोर्ट्स आर्ट्स में 8, एक्स सर्विसमैन कोटा आर्ट्स में 13, टीजीटी मैडीकल में 28, डब्ल्यूईएक्सएम मैडीकल में 6, टीजीटी नॉन-मैडीकल डब्ल्यूईएक्सएम में 3 और टीजीटी नॉन-मैडीकल में 54 शिक्षकों के संशोधित आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में शिक्षकों को बुधवार आज यानी 31 जुलाई तक अलॉट किए गए स्कूलों में ज्वाइन करने को कहा है। आदेशों में साफ कहा गया है कि इसके बाद ज्वानिंग के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
ऐसे में नवनियुक्त शिक्षकों को तय समय में ज्वाइन करना होगा। इसके बाद 5 अगस्त से डाईट में शिक्षकों के लिए 15 दिन की इंडक्शन ट्रेनिंग करवाई जाएगी। ट्रेनिंग के बाद शिक्षक स्कूलों में कक्षाएं लेेंगे। गौर हो कि बीते दिनों विभाग की ओर से जारी तैनाती आदेशों में शिक्षकों के सही तौर पर स्टेशन अलॉट नहीं किए गए थे। कई शिक्षकों को एक ही स्टेशन दे दिए गए थे और कई शिक्षकों को स्टेशन ही नहीं दिए गए। इसके बाद विभाग ने अब इन शिक्षकों के संशोधित तैनाती आदेश जारी किए हैं।