Himachal News: HRTC निदेशक मंडल का पुनर्गठन ddnewsportal.com

Himachal News: HRTC निदेशक मंडल का पुनर्गठन ddnewsportal.com

Himachal News: HRTC निदेशक मंडल का पुनर्गठन

सिरमौर से प्रदीप सूर्या की भी गैर सरकारी सदस्य के तौर पर नियुक्ति, पढ़ें पूरी सूची...

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम यानि एचआरटीसी के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है। इस संबंध में परविहन विभाग की ओर से गुरूवार को अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के तहत उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री निदेशक मंडल के चेयरमैन होंगे जबकि प्रधान सचिव परिवहन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रधान सचिव वित्त, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव, प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक और निदेशक परिवहन डायरैक्टर होंगे। इसके अलावा गैर-सरकारी सदस्य के तौर पर रणजीत राणा, रामगोपाल शर्मा, मोहिन्द्र संधु, धर्मेंद्र धामी, प्रदीप सूर्या, विवेक सिंह राणा, निशांत ठाकुर, सुरजीत कुमार भरमौरी, मनमोहन कटोच, चतर सिंह ठाकुर निदेशक मंडल में शामिल किए गए हैं। 

राज्य परिवहन प्राधिकरण का भी गठन-

इसके साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने राज्य परिवहन प्राधिकरण का भी गठन किया है। प्रधान सचिव परिवहन इसके चेयरमेन होंगे। निदेशक परिवहन

इसके सदस्य एवं सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण इसके सदस्य सचिव होंगे।प्राधिकरण में गैर-सरकारी सदस्यों को भी नामित किया है। इसमें अशोक ठाकुर, अंजना धीमान, बलदेव ठाकुर और सुनील दत्त शर्मा को शामिल किया गया है।