HRTC पैंशनर्स पर दर्ज एफआईआर जल्द लें वापिस ddnewsportal.com
HRTC पैंशनर्स पर दर्ज एफआईआर जल्द लें वापिस
हिमाचल पथ परिवहन निगम पैंशनर्स कल्याण संगठन सिरमौर ने सरकार से उठाई मांग, संशोधित वेतनमान का लाभ देने पर जताया आभार, देखें वीडियो...
हिमाचल पथ परिवहन निगम पैंशनर्स कल्याण संगठन नाहन की मासिक बैठक पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित हुई। जिसमे संगठन के लगभग 25 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता रतन लाल शर्मा ने की जबकि प्रधान कन्हैयालाल कौशिल बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में सर्व प्रथम सरकार का संशोधित वेतनमान का लाभ पैंशनर्स को देने के के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया गया। बैठक में चर्चा हुई कि गत 8 जून को शिमला में प्रदर्शन के
दौरान पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाकर पैंशनर्स को रोका गया और एफआईआर संगठन के साथियों पर की गई जो न्यायसंगत नहीं है। इसलिए सरकार से मांग की गई कि जिन पैंशनर्स साथियों पर एफआईआर दर्ज की है उसे तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाएं वरना पैंशनर्स का रोश बढ़ेगा। पुलिस द्वारा किये गये व्यवहार से पैंशनर्स में रोश है। इस मौके पर अध्यक्ष रतन लाल शर्मा, प्रधान कन्हैयालाल कौशिल, वरिष्ठ उप प्रधान गुरूदत्त ठाकुर, जय किशन धीमान, किशन लाल शर्मा, सुरेश चंद ठाकुर, प्रेस सचिव हरबंस सिंह और अमर सिंह आदि मौजूद रहे।
वीडियो-