Paonta Sahib: IBM देहरादून के अंतर्गत खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, तीन राज्यों की माइन्स ले रही भाग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: IBM देहरादून के अंतर्गत खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, तीन राज्यों की माइन्स ले रही भाग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: IBM देहरादून के अंतर्गत खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह, तीन राज्यों की माइन्स ले रही भाग

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें हिमाचल सहित उत्तराखण्ड और जम्मू एण्ड कश्मीर की कुल 36 मशीनीकृत व अर्ध मशीनीकृत खाने भाग ले रही हैं। इनका निरीक्षण तीन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। जिसमें वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रबन्धक होंगें। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान टीमों द्वारा खानों का विस्तृत निरीक्षण किया जायेगा। खानों को 10 महत्वपूर्ण वर्गों में आँका जायेगा, जैसे वन रोपण, अपशिष्ट डंप प्रबंधन, खानों का

व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास, खनिज संरक्षण, पुनर्ग्रहण और पुनर्वास, खनिज लाभकारी, पर्यावरणीय प्रदूषण नियंत्रण उपाय और निगरानी, सतत विकास, प्रचार और प्रचार एक और स्वच्छता अभियान। निरीक्षण के बाद एक उच्च मूल्यांकन समिति द्वारा अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लिया जायेगा। जिसको लेकर सोमवार को पाँवटा साहिब के स्थानीय यमुना होटल में दोनों टीमों से अधिकारीयों और कार्यकारिणी सदस्यों ने निरीक्षण के बारे विस्तृत चर्चा की। जिसकी अध्यक्षता दामोदर शर्मा असिस्टेंट कंट्रोलर व दीपक शर्मा सीनियर माइनिंग भू वैज्ञानिक भारतीय ख़ान ब्यूरो देहरादून ने की। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखा कर निरीक्षण टीम को रवाना किया। इस मौके पर आरपी तिवारी, चंद्रमोहन शर्मा, नरेन्द्र ठाकुर, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।