मस्तभौज: जोगिंद्र शास्त्री ने 76 बच्चों को भेंट की थालियां, जामना और कांडो स्कूल के विद्यार्थियों को उपहार ddnewsportal.com

मस्तभौज: जोगिंद्र शास्त्री ने 76 बच्चों को भेंट की थालियां, जामना और कांडो स्कूल के विद्यार्थियों को उपहार ddnewsportal.com

मस्तभौज: जोगिंद्र शास्त्री ने 76 बच्चों को भेंट की थालियां, जामना और कांडो स्कूल के विद्यार्थियों को उपहार 

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा नागरिक उपमंडल के मस्तभौज क्षेत्र के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में पाठशाला के मध्याह्न भोजन प्रभारी जोगिंद्र शास्त्री ने छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने निजी निधि से थालियां उपहार के स्वरूप छात्रों में वितरित की। इसके अतिरिक्त इन्होंने संगम पाठशाला राजकीय माध्यमिक पाठशाला कांडो के छात्रों को

भी अपने पैसे से प्रत्येक विद्यार्थी को थाली भेंट की। जोगिंदर शास्त्री ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना के छठी कक्षा में 21 विद्यार्थी, सातवीं में 15, आठवीं में 21 और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कांडो के छठी से आठवीं कक्षा तक के 19 विद्यार्थियों को इन्होंने थालिया नवरात्र के शुभ अवसर पर भेंट की। इस दौरान पाठशाला की कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। छात्रों को हिदायत दी गई कि वह अपनी अपनी थालियों को साफ सुथरा रखेंगे और अपने पास ही इसे रखेंगे। पाठशाला प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्य ने जोगिंदर शर्मा के इस उपहार के लिए छात्रों की तरफ से धन्यवाद किया।