महिला को सोशल प्लेटफार्म पर भेजता था अश्लील मैसेज ddnewsportal.com

महिला को सोशल प्लेटफार्म पर भेजता था अश्लील मैसेज ddnewsportal.com

महिला को सोशल प्लेटफार्म पर भेजता था अश्लील मैसेज 

जानिए, पुलिस ने भी जाल बिछाकर कैसे दबोचा आरोपी, अब सलाखों के पीछे।

कहते हैं हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। वही हाल आज की टेक्नोलॉजी मे भी देखने को मिल रहा है। इसके जितने फायदे है उतने की नुकसान भी निकल रहे हैं। कुछ शरारती तत्व इस सुविधा का गलत फायदा भी उठाते नजर आते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला मे सामने आया है। सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर मंडी की एक महिला को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में मंडी पुलिस ने अमृतसर के एक युवक को धर दबोचा है। महिला ने इसकी शिकायत सदर थाना मंडी में आईटी एक्ट के तहत दर्ज करवाई थी। मंडी पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और महिला के साथ मिलकर उसे अमृतसर से मंडी बुला लिया गया।

युवक जैसे ही मंडी पहुंचा तो पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए पहले ही तैयार बैठी थी। मंडी जिला पुलिस के आईटी सैल के प्रभारी इंस्पैक्टर पुरुषोत्तम धीमान ने शातिर को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया था कि आरोपी गिरफ्तार होने के लिए अमृतसर से मंडी आ पहुंचा। पकड़े गए युवक की पहचान राजवीर सिंह (21) के रूप में हुई है। यह युवक तरनतारन अमृतसर का रहने वाला है।