हिमाचल- जम गये 8 शहर....... 16 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- जम गये 8 शहर.......  16 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

हिमाचल- जम गये 8 शहर.......

16 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

हिमाचल मे भागवत, प्राकृतिक खेती की शिक्षा, पीसमील को राहत की आस, पुलिस को शाबासी, दृष्टिबाधित से दुर्व्यवहार, परीक्षा 17 से, मां के दर CM, कांग्रेस का मिशन चंडीगढ़, तीन शिक्षकों को एक-एक लाख, नेहा नर्सिंग ऑफिसर, बड़े माफिया और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) विजय दिवस


स्थानीय (सिरमौर)

1- गिरिपार की बेटी नेहा बनी नर्सिंग ऑफिसर, देशभर मे 689वां रैंक।

पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार क्षेत्र की एक उम्र बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब क्षेत्र के कोड़गा पंचायत की नेहा कपूर ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर काॅमन एलिजिबल टेस्ट 2021 पास किया है। नेहा की पूरे देश में 689वां रैंक है जो अपने आप मे उनकी काबिलियत बताती है। नेहा कपूर पुत्री सुरेंद्र सिंह/ रघुवीर सिंह कपूर अधिवक्ता एवं सरिता ठाकुर गांव कोड़गा, तहसील कमरऊ की रहने वाली है। नेहा कपूर की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से हुई। उसके बाद गोरखुवाला में स्थित एक निजी स्कूल में दसवीं की परीक्षा पास की। जमा दो की परीक्षा मेडिकल साइंस से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब से उतीर्ण की। उसके बाद नेहा कपूर ने बीएससी नर्सिंग मुरारीलाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज ओच्छघाट सोलन से की तथा मेरिट में बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। उसके डाद नेहा ने गत 20 नवंबर 2021 को नर्सिंग ऑफिसर पद हेतु एम्स यूनिवर्सिटी की परीक्षा दी और बीते कल यानि 15 दिसंबर को आए परीक्षा परिणाम में नेहा कपूर ने पूरे देश में 689वां रैंक हासिल किया है, जो गिरिपार क्षेत्र की शान को बढ़ा गया है। नेहा कपूर के परिवार में छोटा भाई भारतीय सेना में

पंजाब में तैनात है। मां सरिता ठाकुर राजकीय अस्पताल राजपुर में नर्स के तौर पर अपनी सेवाएं जनता को दे रही है। पिता अधिवक्ता रघुवीर कपूर के साथ-साथ छोटा भाई सुरेंद्र कपूर सरकारी ठेकेदार है। नेहा ने अपने स्कूली कार्यकाल में खेलकूद स्पर्धा में भी नाम कमाया है। नेहा बचपन से ही पढ़ाई मे होनहार रही। जिला सिरमौर प्राथमिक निदेशक द्वारा आठवीं परीक्षा में नेहा को अंग्रेजी और गणित में 100 में से 100 अंक लेने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। नेहा असहाय लोगों की हिमायती है। वह अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने गांव कुलदेवी मां ठारी और कुलदेव परशुराम भगवान के आशीर्वाद को कभी नहीं भूलती। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र मे खुशी की लहर है और लोग नेहा व उसके परिजनों को बधाईयाँ दे रहे हैं। देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल भी इस होनहार बेटी को सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित करता है। 

2- युवक मंडल को मिलेगा जिला स्तरीय उत्कृष्ट पुरुस्कार, इस तारीख तक करें आवेदन।

नेहरू युवा केंद्र नाहन ने कहा है कि जिला सिरमौर में सामाजिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, जन जागरूकता, स्वच्छता व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक मंडल जिला स्तरीय उत्कृष्ट पुरुस्कार के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। यह जानकारी जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए 2 वर्ष पूर्व में सम्मानित किए गए युवक मंडल इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे जबकि

जिला में केवल एनवाईके के अंतर्गत पंजीकृत युवक मंडल ही इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 25 हजार रुपए पुरस्कार स्वरुप दिया जाएगा। जिसके लिए युवक मंडल उनके कार्यो की  विस्तृत रिपोर्ट फोटो सहित नेहरू युवा केंद्र नाहन के कार्यालय में 31 दिसम्बर तक भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए 01702-222635 पर सर्म्पक करें।

3- 19 दिसम्बर को सिरमौर में होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन: उपायुक्त

जिला सिरमौर में 19 दिसम्बर 2021 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके अर्न्तगत स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मनरेगा व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, क्षय रोग, पोषण अभियान व एचआईवी (एड्स) पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत वर्ष 2021-22 के लिए आबंटित किए गए लक्ष्यों के अनुसार ग्राम पंचायत कार्य योजना को संशोधित कर ग्राम सभा में अनुमोदन करवाने के अतिरिक्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत कार्य योजना में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण चरण-2 से सम्बन्धित कार्य डालना, समस्त ग्राम पंचायतें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन बारे प्रस्ताव पारित करना व राजस्व ग्रामों को ओ०डी०एफ० प्लस घोषित करने का प्रस्ताव पारित करना और कचरे के निपटान हेतू एक निरंतर प्रक्रिया को चलाने के लिए स्वच्छता कर लेने का प्रस्ताव व गंदगी फैलाने एवं कचरे को जलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं को जुर्माना करने का प्रस्ताव पारित करना व ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले कबाड़ियों को पंजीकृत करने का प्रस्ताव

शामिल हैं। इसी प्राकर, मनरेगा व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अर्न्तगत जिन ग्राम पंचायतों में बांस की पैदावार आसानी से हो सकती है वह ग्राम पंचायतें बांस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी खाली पड़ी भूमि पर या स्वयं सहायता समूहों की निजि भूमि पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत अच्छी किस्म के बांस के पौधे रोपे जाने का प्रस्ताव इस ग्राम सभा में रखेंगी और सभी ग्राम पंचायतों द्वारा अपनी खाली पड़ी भूमि पर या स्वयं सहायता समूहों की निजि भूमि पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत मोरिन्गा व ड्रमस्टिक (सहजन) के पौधे रोपे जाने का प्रस्ताव को भी ग्रामसभा में पारित किया जाएगा और मनरेगा योजना के अन्तर्गत आदर्श विद्यालयों की सूचीग्राम सभा में पारित करवाने का प्रस्ताव शामिल है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा दिनांक 22 मार्च 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक वर्षा जल संग्रहण के लिए किए जाने वाले कार्यों में से शेष बचे कार्यों को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित करवाना व ग्राम पंचायत में स्थित प्रत्येक सरकारी भवन, संस्थान में आवश्यक रूप से वर्षा जल संग्रहण टैंक व संरचना का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित करवाना और आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के जिन परिवारों को वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाती है उन्हें मकान बनाने के दौरान 95 दिन का रोजगार मनरेगा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाए जाने का प्रस्ताव पारित करना सहित आवास योजना के लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अथवा मनरेगा योजना के अंतर्गत निजी शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का प्रस्ताव पारित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, पंचायतों में क्षय रोग बारे चर्चा व अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने, पोषण अभियान व एचआईवी(एड्स) बारे चर्चा की जाएगी।

4- दुर्गम क्षेत्र की निधि ने मनाया अपनी काबिलियत का लोहा, स्टेट को चयन। 

प्रतिभा देश मे कौने कौने मे बसी है बस जरूरत है उसे तराश कर मंच देकर निखारने की। ऐसा ही एक मंच धारटीधार के दुर्गम क्षेत्र कांडो कांसर की बेटी को मिला तो उसने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। 
दरअसल, बीते दिनों ऑनलाइन जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 का आयोजन हुआ। इसमे राजकीय उच्च विद्यालय कान्सर की छात्रा निधि कुमारी ने वैज्ञानिक सर्वेक्षण परियोजना में भाग लिया। निधि कुमारी ने बाल विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय “सतत जीवन में विज्ञान व उप-विषय सतत् जीवन हेतु पारम्परिक ज्ञान प्राली के अर्न्तगत पारम्परिक भोजन व आधुनिक भोजन -मूल शीर्षक से अपना परियोजना कार्य पूर्ण किया। जिसमें उन्होंने स्थानीय भोजन पारम्परिक भोजन के कम होते रुझान व आधुनिक भोजन

जैसे चाउमीन मोनोस आदि का युवाओं मे अधिक लोकप्रिय होने के कारणों व इसके हानिकारक प्रभाव पर कार्य किया। इस परियोजना कार्य में निधि कुमारी का साथ लकी नेगी ने भी दिया। परियोजना कार्य में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा व अब ये अपने परियोजना कार्य के साथ राज्य स्तर पर होने वाले बाल विज्ञान कांग्रेस में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस परियोजना कार्य को विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका नेहा शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया। छात्राओं की सफलता पर मुख्याध्यापक दिनेश कुमार, विद्यालय स्टाफ व विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी छात्रों को बधाई दी व आशा व्यक्त की है कि राज्य स्तर पर भी ये छात्राएँ अच्छा प्रदर्शन करेगी। 

5-  पांवटा काॅलेज की दो छात्राओं ने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (4 से 10 दिसंबर) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रथम वर्ष मे ही शानदार प्रदर्शन करते हुए काॅलेज की दो छात्राओं ने स्वर्ण पदक हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीना राठौर ने छात्राओं को बधाई दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश के लिए उत्कृष्ट नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पांवटा कॉलेज की

एनसीसी सीनियर विंग ने प्रथम वर्ष में ही सराहनीय प्रदर्शन किया है। एनसीसी प्रभारी डॉ पूजा भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला के सौजन्य से ईटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहब में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 8 जिलों के 16 महाविद्यालयों के 388 कैडेट्स ने भाग लिया था। पांवटा कॉलेज की कैडेट टिया कुमारी (सीनियर अंडर ऑफिसर) को बेस्ट ड्रिल के लिए स्वर्ण पदक मिला और कैडेट अंजली कुमारी को एकल नृत्य में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। कैडेट सोनाली और कैडेट प्रियंका चौहान को पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में दो कांस्य पदक प्राप्त हुए। कैडेट टिया कुमारी को कैंप लीडर का कार्यभार भी सौंपा गया जो महाविद्यालय के लिए एक विशेष उपलब्धि है।

6- जालसाजी करने वालों के बहकावे मे न आएं स्टूडेंट्स: ग्लैक्सी आईटीआई

पांवटा साहिब के हीरपुर स्थित ग्लैक्सी आईटीआई के प्रधानाचार्य ने कोर्स डिप्लोमा करने वाले छात्रों को सचेत रहने का आग्रह किया है। जारी प्रेस बयान में प्रधानाचार्य मामराज तोमर ने कहा है कि सभी को सूचित किया जाता है की Galaxy ITI सिर्फ हीरपुर में स्तिथ है। इसके अलावा हमारी कोई भी ब्रांच पांवटा साहिब या किसी अन्य  स्थान पर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे नाम से कुछ लोग स्टूडेंट्स को बहका रहे हैं कि Galaxy ITI 7 दिन, 15 दिन या महीने और तीन महिने के छोटे कोर्स करवा रहें है। बताना चाहेंगे

कि हम सिर्फ आईटीआई कोर्स चलाते हैं। उसमें इलेक्ट्रीशियन दो वर्षीय कोर्स, फिटर दो वर्षीय कोर्स, पंप ऑपरेटर एक वर्षीय कोर्स और कंप्यूटर ऑपरेटर एक वर्षीय कोर्स शामिल है। उसके अलावा हम फिलहाल किसी भी किस्म के कम अवधि वाले कोर्स नहीं करवाते। सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि किसी भी किस्म के जालसाजी के बहकावे में न आएं। अधिक जानकारी के लिए प्रिंसिपल गैलेक्सी आईटीआई हीरपुर पांवटा साहिब को मिल सकते हैं या मोबाइल नंबर 9805114999 पर जानकारी ले सकते हैं।

7- यहां 19 दिसंबर को होगा विशाल सत्संग और भंडारा।

समता  योग आश्रम बलोली, यमुनानगर मे 19 दिसंबर को विशाल समता सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमेटी हिमाचल

प्रदेश की उपाध्यक्षा एडवोकेट गुलशन अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सदगुरुदेव ब्रह्म बेता योगीराज महात्मा मंगत राम जी" महाराज जी की असीम कृपा आशीर्वाद से समता सत्संग, समता बिलोली आश्रम, निकट शेरपुर मोड, छछरौली यमुनानगर में  दिन 18 शनिवार व  रविवार 19 दिसम्बर 2021 को भंडारा व सत्संग होने जा रहा है। इस अवसर पर सदग्रंथो समता प्रकाश एवं समता विलास के आधार पर विभिन्न विचारकों द्वारा सत विचार रखे जायेगें एवं अनेक  साधु संतों व विद्वानों द्वारा द्वारा प्रवचन किया जाएगा। कार्यक्रम अनुसार समता सतसंग दिन शनिवार दिनांक 18 दिसंबर 2021, शाम 4:00 से 6:00 तत्पश्चात प्रसाद वितरण। तथा "विशाल सत्संग" दिन रविवार दिनांक 19 दिसंबर प्रातः 11.00 बजे - अपराह्न 1.30 बजे तक। तत्पश्चात गुरु लंगर सत्संग में पधार कर ईश्वर का आशीर्वाद ग्रहण करें। जो प्रेमी सत्संग  में अपने तन मन धन से सेवा देना चाहे गुरु जी से संपर्क कर सकते हैं।

8- बड़े माफिया पर कार्रवाई कब- चौहान 

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने पुलिस प्रशासन की अवैध खनन पर की जा रही कारवाई पर सवाल उठाये हैं। पांवटा साहिब मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे उन्होंने कहा कि वो अवैध खनन के खिलाफ है लेकिन कार्रवाई मात्र छोटे ट्रेक्टर चालकों पर हो रही है। आखिर बड़े माफिया पर कार्रवाई कब होगी। मजदूर नेता ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रशासन बड़े खनन माफिया को बचाने के लिए ट्रेक्टरों के चालान व एफआईआर दर्ज कर रहे है। उपमंडल पांवटा साहिब में पिछले काफी समय से अवैध खनन के मामलें सामने आ रहे थे। जिसके बाद एक सप्ताह में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, वन विभाग तथा खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कारवाई कर भारी मात्रा में जुर्माना वसूल किया है तथा एक ट्रैक्टर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस कार्रवाई पर मजदूर नेता प्रदीप चौहान

ने सवाल खड़े किये है। मजदूर नेता ने कहा कि प्रशासन बड़े खनन माफिया को बचाने के लिए ट्रैक्टर वालों को निशाना बना रहे है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में कई क्रेशरों पर अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है। जिससे क्रेशर उत्तराखंड में सप्लाई की जाती है। प्रदीप चौहान ने बताया कि बड़े ट्रकों में 20-20 टन क्रेशर जाता है तथा बिल 9 टन का होता है। लेकिन प्रशासन इन पर कोई कारवाई नहीं करता। बड़े माफियाओं को बचाने के लिए प्रशासन अपने घर बनाने को ले जाने वाले रेत बजरी वाले ट्रैक्टरों पर ही कारवाई कर हजारों रूपये का जुर्माना करते है। मजदूर नेता ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बड़े खनन माफिया पर कारवाई नहीं की तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।

9- पांवटा साहिब में कलाकारों ने आवास योजनाओं की दी जानकारी।

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आवास हीन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है इन योजनाओं के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र में  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 161 व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 47 परिवारों को मकान बनाने के लिए 1लाख 50 हजार की राशि  प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई। सरकार का यह भी लक्ष्य है की वर्ष 2022 तक कोई भी आवासहीन ना रहे। यह जानकारी आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नघेता व टोरू डांडा आंज में सूचना

एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने कार्यक्रम आयोजित करते हुए दी। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी की प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजनाएं चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत देसी नस्ल की गाय को खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है, फसलों को बचाने के लिए बाड बंदी के लिए 80 प्रतिशत व सामूहिक तौर पर 85 प्रतिशत की अनुदान दिया जा रहा है। इस दौरान कलाकारों ने गीत संगीत से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत नघेता रीना देवी, उप प्रधान ओम प्रकाश व ग्राम पंचायत टोरू डांडा आंज  की प्रधान कमला देवी उप प्रधान राम लाल पंचायत सचिव मदन सिंह सहित पंचायतों के स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

10- हिमकेयर योजना का ले लाभ, निजी अस्पतालों में भी करवा सकते है इलाज।

हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना से गरीबों का भी मुफ्त में इलाज हो रहा है। इस योजना के तहत एक परिवार के 5 लोगों का सरकारी अस्पताल या फिर चयनित निजी अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रू तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। यह जानकारी आज कलाकारों ने गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरग व खालाक्यार में दी। कलाकारों ने प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना के तहत  देसी नस्ल की गाय खरीदने पर 50 प्रतिशत का अनुदान व गौशाला को पक्का करने के लिए 80 प्रतिशत उपदान पर अधिकतम 8 हजार रुपए  देने की जानकारी दी। उन्होने समूह गीत से सामाजिक सुरक्षा पेन्शन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, जनमंच आदि अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। 


(हिमाचल)

1- हिमाचल मे शुरू होगा प्राकृतिक खेती विषय: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश में कृषि और बागवानी विश्वविद्यालयों में प्राकृतिक खेती विषय शुरू किया जाएगा। यह निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वाराणसी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में जारी किए गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपने सभी विश्वविद्यालयों में इस विषय की व्यवस्था करने को कहा गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद इसकी पुष्टि की। सीएम ने शिमला में कहा कि मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भी इस विषय पर चर्चा करने के लिए कहा गया था। प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि इसे कृषि और बागवानी दोनों विश्वविद्यालयों में प्राकृतिक खेती विषय के रूप में शुरू किया जाना चाहिए। अभी तक इसकी

इस तरह से शुरुआत नहीं हो पाई है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सरदार पटेल सभागार में प्राकृतिक खेती विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन को नई दिल्ली से वर्चुअल संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने भी वर्चुअल हिस्सा लिया। पूर्व में राज्यपाल रहे आचार्य देवव्रत ने इस बारे में प्रस्तुति दी। उन्होंने राज्य परियोजना निदेशक राकेश कंवर और कार्यकारी निदेशक प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल के प्रयासों की सराहना की। प्रदेश के 71,405 किसानों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इसे 39,792 महिलाओं और 31,613 पुरुषों ने सुना। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में किसानों के साथ और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी निवास में प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। 

2- हिमाचल पंहुचे मोहन भागवत, 5 दिन है कार्यक्रम।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर कांगड़ा पहुंचे। मोहन भागवत गगल एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे के  स्पाइस जेट के विमान से पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से हुई एक छोटी सी मुलाकात में उन्होंने कहा कि हम हमेशा ही वतन के रखवाले सैनिक, भूतपूर्व सैनिकों को नमन करते हैं, जो देश की खातिर अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि देश आज स्वर्णिम विजय वर्ष मना रहा है व मेरी ओर से देश के रखवालों को हार्दिक नमन है। इसके बाद वह यहां से गुप्त गंगा कांगड़ा की तरफ रवाना हो गए। कांगड़ा पहुंचे मोहन भागवत इस दौरान अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रांत जागरण श्रेणी व प्रांत जागरण श्रेणी व प्रांत संगठन श्रेणी के स्वयंसेवकों की बैठक लेंगे। जानकारी के अनुसार सरसंघचालक मोहन भागवत 17 दिसंबर को संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी के प्रांत स्तरीय स्वंयसेवकों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक आरएसएस के गुप्ता गंगा स्थित कार्यालय में होगी। वहीं, 18 दिसंबर को सभी प्रचारकों की बैठक रहेगी। यह बैठक राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में होगी। इसके अलावा 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे हिमाचल प्रांत की 1071 मंडल व

 301 बस्तियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे। वहीं 19 दिसंबर को ही सायं तीन बजे प्रबुद्ध लोगों के साथ परिचय भेंट होगी। इसके बाद 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे की उड़ान से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत वापसी करेंगे। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिमाचल के पांच दिवसीय प्रवास गुरुवार से आरंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि संघ सर संचालकों का लगातार हिमाचल में प्रवास होता रहा है। वर्ष 2009 में मोहन भागवत शिमला में आए थे, जबकि बतौर आरएसएस प्रमुख उनका जिला कांगड़ा का यह पहला प्रवास है। मोहन भागवत शुक्रवार को हिमाचल में संघ के कार्यों को लेकर समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल में 1100 शाखाएं प्रदेश में चल रही हैं। आरएसएस ने हर मंडल तक अपना काम पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 2024 तक हर गांव व शहर तक संघ का मंडल शुरू किया जाएगा।

3- मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक और उनकी टीम को इसलिए दी बधाई।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस) के कार्यान्वयन में देश के पहाड़ी राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और उनकी टीम को बधाई दी है। राष्ट्रीय अपराध रिकाॅर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी), नई दिल्ली में आज आॅनलाइन प्लेटफाॅर्म के माध्यम से गुड प्रेक्टिसिज इन क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) और इंटरआॅपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। केन्द्रीय गृह

राज्य मंत्री ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सीसीटीएनएस के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश पुलिस के शानदार प्रदर्शन से इस तकनीक का दैनिक कार्यों में और अधिक कुशलता से प्रयोग करने के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ेगा। यह पहाड़ी राज्यों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है और दस पहाड़ी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हिमाचल प्रदेश को लगातार दूसरे वर्ष इस उपलब्धि से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को तय करने के लिए हार्डवेयर/साॅफ्टवेयर परिनियोजन, नेटवर्क कनेक्टिविटी, डेटा माइग्रेशन, क्षमता निर्माण जैसे 22 अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं।

4- पीसमील वर्करों की मांग पर हो सकता है फैसला, सरकार ने बुलाई बीओडी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 18 दिसंबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक बुलाई है। इसमें पीसमील वर्करों की मांग पर फैसला हो सकता है। ये वर्कर 17 दिनों से टूल डाउन हड़ताल पर हैं। अब वर्कशॉप में तैनात तकनीकी कर्मचारी भी उनके साथ हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में एक हजार से ज्यादा बसें रिपेयर के लिए वर्कशॉप में खड़ी हैं। इससे करीब 200 रूट प्रभावित हो गए हैं। हालांकि,

एचआरटीसी प्रबंधन ने पीस मील वर्करों और तकनीकी कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इनका मामला सर्विस कमेटी और सरकार से उठाया गया है। तकनीकी कर्मियों और पीस मील वर्करों का कहना है कि जब तक सरकार वर्करों को अनुबंध पर लाने से संबंधित पत्र जारी नहीं करती, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव पूर्ण चंद ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी हर दिन 2 से 4 बजे तक हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर बार कर्मचारियों को आश्वासन देती रही है। बीओडी में अगर पीसमील वर्करों की मांग पर फैसला होता है तो ठीक है, ऐसा नहीं हुई तो हड़ताल जारी रहेगी।

5- हिमाचल- यहां दृष्टिबाधित युवा को सी-टेट परीक्षा में बैठने से रोका, किया दुर्व्यवहार भी।

हिमाचल प्रदेश मे आज एक दृष्टिबाधित कैंडिडेट को परीक्षा मे बैठने से रोक दिया गया। साथ ही यह आरोप भी है कि युवा के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। हिमाचल प्रदेश राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्य और उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि गुरुवार को पंथाघाटी स्थित केंद्र में सी-टेट परीक्षा में बैठने से एक दृष्टिबाधित युवा रविकांत को गैरकानूनी ढंग से रोक दिया गया। पंथाघाटी स्थित परीक्षा केंद्र में उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। परीक्षा केंद्र ने सीबीएसई के स्पष्ट दिशा निर्देशों को मानने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी के रहने वाले दृष्टिबाधित रविकान्त की विकलांगता 50% है। परीक्षा में लिखने के लिए उसे राइटर की आवश्यकता होती है। गुरुवार को पंथाघटी में मैक डिजिटल विजन नामक परीक्षा केंद्र में उससे कहा गया कि वह एक क्लास

जूनियर राइटर लाए। जबकि सीबीएसई की वेबसाइट में स्पष्ट लिखा है कि दृष्टिबाधित एवं हाथ से लिखने में असमर्थ उम्मीदवारों के लिए 26 फरवरी 2013 की भारत सरकार की गाइडलाइंस ही मान्य होंगी। इन गाइडलाइंस के अनुसार पात्र दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कोई भी राइटर बन सकता। राइटर की शैक्षणिक योग्यता की कोई शर्त नहीं लगाई जाएगी। रविकांत की राइटर की शैक्षिक योग्यता उसके ही बराबर थी। उन्होंने बताया, "रविकांत से जानकारी मिलने पर मैंने स्वयं परीक्षा केंद्र के लैंडलाइन नंबर पर कई बार फोन किया। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। रविकान्त और उसके साथ गई राइटर ने परीक्षा ड्यूटी वाले शिक्षकों से मेरी बात कराने का प्रयास किया। मगर उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। यही नहीं, दृष्टिबाधित युवा को दुर्व्यवहार कर वहां से भगा दिया गया।" प्रो. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह दृष्टिबाधित व्यक्तियों के अधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे ताकि भविष्य में अन्य दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन से खिलवाड़ न हो सके।

6- नगर निगम चंडीगढ़ चुनाव मे हिमाचल कांग्रेस।

पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के नगर निगम के चुनाव के लिए हिमाचल कांग्रेस ने भी अपनी ताकत झोंक दी है। 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए प्रदेश से चार दर्जन से अधिक नेताओं की नियुक्तियां की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस ने चंडीगढ़ नगर निगम के 35 वार्डों में समन्वयक भी नियुक्त कर दिए हैं। इन सभी नेताओं को शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की वार्ड आधार पर समन्वयक के तौर पर जिम्मेवारी सौंपी है। वार्ड

नंबर 1 में विधायक लखविंदर राणा, वार्ड 2 में विक्रम शर्मा, वार्ड 3 में मेयर पूनम ग्रोवर, वार्ड 5 में विधायक संजय अवस्थी, वार्ड 6 में विनोद सुल्तानपुरी, वार्ड 7 में केवल पठानिया, वार्ड 8 में अजय सोलंकी, वार्ड 9 में पूर्व विधायक करनेश जंग, वार्ड 10 में मदन चौधरी, वार्ड 11 में विधायक विक्रमादित्य सिंह, वार्ड 12 में धर्मपाल चौहान, वार्ड 13 में चंदन राणा, वार्ड 14 में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, वार्ड 18 में पूर्व विधायक संजय रत्न, वार्ड 19 में रमेश ठाकुर, वार्ड 24 में सुरेंद्र सेठी, वार्ड 25 में प्रशांत शर्मा, वार्ड 26 में इकबाल सिंह, वार्ड 28 में मनमोहन सिंह, वार्ड 29 में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, वार्ड 30 में विधायक सतपाल रायजादा, वार्ड 34 में हरीश जनारथा, वार्ड 35 में पूर्व विधायक किरनेश जंग को पार्टी समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है।

7- प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों मे परीक्षा 17 दिसम्बर से। 

हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में शुक्रवार 17 दिसंबर से पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू होंगी। तीसरी, चौथी और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं स्कूल शिक्षा बोर्ड लेगा, अन्य कक्षाओं की परीक्षा स्कूल प्रबंधन अपने स्तर करवाएगा। तीसरी, चौथी और आठवीं कक्षा में करीब 84 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन परीक्षा वाले स्कूलों को प्रश्नपत्र भेज दिए हैं। शीतकालीन स्कूलों में 17 दिसंबर से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी। तीसरी कक्षा में करीब 24,310 परीक्षार्थी बैठेंगे। पांचवीं कक्षा में 24,231 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आठवीं कक्षा के लिए बोर्ड के पास 35,330 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सभी कक्षाओं के प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड की ओर से संबंधित कलेक्शन केंद्रों तक पहुंचा दिया गया है। तीसरी कक्षा की 18 दिसंबर को गणित विषय की परीक्षा होगी, जबकि पांचवीं कक्षा की इसी दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। इधर, नॉन बोर्ड कक्षाओं की असेसमेंट परीक्षाएं भी शुक्रवार से शुरू होंगी। शीतकालीन स्कूल वाले जिलों में पहली-दूसरी, चौथी और छठी-सातवीं के विद्यार्थियों की स्कूलों में परीक्षा होगी। इन कक्षाओं में विद्यार्थी फेल नहीं होंगे। असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह सवा दस बजे से परीक्षा शुरू होगी। विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे। परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे। फरवरी 2022 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला डाॅ सुरेश सोनी ने कहा कि शीतकालीन स्कूलों की परीक्षाएं 17 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा में करीब 84 हजार परीक्षार्थी हैं। बोर्ड प्रबंधन ने प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं स्कूलों के लिए भेज दी हैं। - 

8- शिमला मे पहली बार होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक।

हिमाचल प्रदेश में पहली बार अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शिमला स्थित सभागार एडवेंचर रिसोर्ट गलू हिलस कुफरी में आयोजित होगी। यह जानकारी प्रेस बयान के माध्यम से शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने दी। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर से 4 दिन चलने वाले इसी कार्यक्रम में 19 दिसंबर को अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें आध्यात्मिक क्षेत्र में विश्व विख्यात संत ज्ञानानंद जी महाराज आशीर्वचन देंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ज्ञानानंद जी महाराज की उपस्थिति प्रदेश के शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा का कार्य सिद्ध होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो जे पी सिंघल करेंगे। इस संदर्भ

में शिक्षक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश में पहली बार शिक्षक भूषण पुरस्कार के रुप में अखिल भारतीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए प्राथमिक स्तर से उच्च शिक्षा स्तर के तीन श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में दिए अतुलनीय योगदान के लिए चयनित तीनों शिक्षकों को  एक एक लाख की नगद राशि के साथ 1 किलो चांदी की प्लेट में लिखी उनकी जीवनी के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुंडीर ने कहा कि प्रदेश में यह अपने आप में अद्भुत कार्यक्रम हो रहा है। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ पूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के दौरान 20 दिसंबर को  शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी का चयन भी किया जाएगा।

9- मुख्यमंत्री ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में की पूजा अर्चना। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। चिंतपूर्णी में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने राज्य की वित्तीय स्थिति को पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया, जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य की आर्थिकी

को सुदृढ़ करने के लिए अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों के वित्तीय अव्यवस्था के कारण सरकार को ऋण लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चिंतपूर्णी में एक मंदिर अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इस दौरान उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक बलबीर सिंह और राजेश ठाकुर, हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक नवीन धीमान, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का गोंदपुर बनेहड़ा हेलीपैड पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

10- कड़ाके की ठंड की चपेट मे हिमाचल, कईं शहरों मे पारा माइनस में।

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश आजकल कड़ाके की ठंड की चपेट मे है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश मे यह ठंड बढ़ी है। आलम ये है कि राजधानी शिमला समेत प्रदेश के आठ शहरों का न्यूनतम पारा माइनस में पहुंच गया है। बुधवार की रात प्रदेश में इस सीजन की सबसे ठंडी रिकॉर्ड

हुई। सड़कों पर कोहरा जमने लगा है। कई क्षेत्रों में पीने के पानी के पाइप भी जम गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं। 18 से 20 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने की संभावना है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-