Cyber Crime News: श्रम अधिकारी बन महिला से ऐंठ लिये लाखों रूपये, पढ़ें कैसे बनाया शिकार... ddnewsportal.com
Cyber Crime News: श्रम अधिकारी बन महिला से ऐंठ लिये लाखों रूपये, शातिर ने ऐसे दिया ठगी को अंजाम...आप भी हो जाएं सतर्क
ऑनलाइन के इस दौर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जानकारी के अभाव में लोग अपनी जमा पूंजी लुटा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आया है, जहाँ श्रम अधिकारी बन एक शातिर ने महिला से लाखों रूपए की ठगी कर ली। भराड़ी थाना के अंतर्गत पैसों की ठगी साइबर क्राइम के माध्यम से की गई। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि गत दिवस उसकी पत्नी को एक फोन आया कि वह श्रम कार्यालय से बोल रहे हैं और आपके खाते में 4500 रुपए भेजे जाएंगे जिसके लिए आप 1 रुपए उन्हें भेजें।
उसके बाद उन्होंने ओटीपी मांगा तथा ठगों ने उनके खाते से कुल 1 लाख 44 हजार रुपए निकाल लिए। व्यक्ति ने थाना में इसका शिकायत पत्र दिया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा बीच-बीच में लोगों को जागरूक किया जाता है। किसी अंजान व्यक्ति को ओटीपी न दें। जानकारी रखें ताकि इस तरह की ठगी से बच सके।