Paonta Sahib: शिमला जाकर सरकार को याद दिलाया वायदा, 15 अगस्त को लोनिवि मंत्री गिरिपार आकर कर गए थे घोषणा, लेकिन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शिमला जाकर सरकार को याद दिलाया वायदा, 15 अगस्त को लोनिवि मंत्री गिरिपार आकर कर गए थे घोषणा, लेकिन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शिमला जाकर सरकार को याद दिलाया वायदा, 15 अगस्त को लोनिवि मंत्री गिरिपार आकर कर गए थे घोषणा, लेकिन...

श्री पाँवटा साहिब विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी शिमला पहुंचा और सरकार और उनके मंत्री को उनका दिलाया आश्वासन याद दिलाने के लिए एक पत्र सौंपा। मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने सरकार व लोनिवि मंत्री को एक रिमाइंडर लेटर दिया है, जिसमे बीते 15 अगस्त को सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र आंजभोज के टौंरु में एक जनसभा में लोनिवि मंत्री द्वारा की गई घोषणा और आश्वासन की याद दिलाई गई। 

मंच ने कहा कि बुधवार को शिमला जाकर सड़कों से सड़कों की दशा सुधारने और विभाग का जेई अनुभाग पाँवटा साहिब में करने और पुरुवाला-बनौर-तिलोरधार रोड़ को एमडीआर अपग्रेड और नोटिफाई करने की मांग से संबंधित मांग पत्र को किर्यान्वित करवाने हेतु लोक निर्माण विभाग मंत्रालय और सचिवालय के अधिकारियों से मुलाक़ात की। विभागों से इस पर जल्द कार्यवाही का आश्वासन मिला है, उम्मीद है जल्द कार्रवाई होगी।