हाऊस टैक्स कलेक्शन की दर बताएगी नगर परिषद ddnewsportal.com

हाऊस टैक्स कलेक्शन की दर बताएगी नगर परिषद ddnewsportal.com

हाऊस टैक्स कलेक्शन की दर बताएगी नगर परिषद 

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक मे हुई चर्चा, आज जनरल हाउस मे रखें जायेंगे मुद्दे।

नगर परिषद पांवटा साहिब दो दिनों मे जनता के सामने यह स्पष्ट करेगी कि हाऊस टैक्स लेने की दरें क्या है और कब से यह टैक्स लागू किया गया है। इस तरह की महत्वपूर्ण चर्चा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बातचीत कर की गई तथा आज होने वाले नप के जनरल हाउस मे इन मुददों को एजेंडे मे शामिल किया जाएगा। दरअसल, कुछ दिन पहले शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नगर परिषद की हाउस टैक्स वसूली की

प्रक्रिया वा उसकी दर को लेकर आर एम रमोल की अध्यक्षता में एक बैठक की थी। जिसमे व्यापार मंडल भी शामिल था। तथा इस बारे नगर परिषद को लिखित में भी सूचित किया था और कुछ संशय वा सुझाव जो जनता के मन में थे उसके बारे अपना पक्ष रखा था। वो मुख्य मुद्दे इस प्रकार थे कि
1, हाउस टैक्स कब से लागू किया गया था?
2, हाउस टैक्स का आकलन किस आधार पर किया जाता है और क्या उसमे 100 वर्ग मीटर तक के मकानों को पहले को तरह छूट दी जाएगी?
3, हाउस टैक्स किन शर्तों पर एकमुश्त लिया जा रहा है, उसकी कानूनी प्रामणिकता क्या है क्या कल को कोई अगली नगर परिषद या सरकारी ऑडिटर द्वारा यह पैसा उनके नाम तो खड़ा नहीं कर देंगे?
4, 2001 में जो दर थी वही 2021 में है यह बड़ी या घटी क्यों नहीं?
5, यह कि नगर परिषद पोंटा साहब एक श्वेत पत्र अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें ताकि सभी अपने हिसाब से जोड़ घटाव करके देखें कि क्या उनका सही तरीके से हिसाब बनाया गया है कि नहीं क्योंकि अगर कोई नगर परिषद जाता है उसको जवाब नहीं केवल उसका बकाया अमाउंट ही बता दिया जाता है।
6, यह कि जब नगर परिषद ने कभी बिल ही नहीं भेजे तो उस पर ब्याज या पेनल्टी कैसे ली जा सकती है।
7, क्या नगर परिषद पिछले 2003 से 2011 तक का पूरा हाउस टैक्स माफ कर सकती है और आगे से नियमित रूप से सबको हर महीने बिल भेजा जाए।
इन मुददों पर नगर परिषद ने अपने सभागार में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जिसमें नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, अध्यक्षा, उपाध्यक्ष व जेई तथा व्यापार मंडल, सीनियर सिटीजन काउंसिल, आरटीआई

एक्टिविस्ट फोरम, सिरमौर उपभोक्ता प्रोटेक्शन सोसाइटी, लीगल सेल जैसी संस्थाओं से ज्वाइंट एक्शन कमेटी प्रधान राजिंदर शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनेंद्र सिंह नॉटी, एम एस केंथ, एस सी गुप्ता, विपिन कालिया, एन डी सरीन, विजय गोयल आदि शामिल रहे। सभी मुद्दों पर अच्छे माहौल में सार्थक चर्चा हुई और कई मामलों में सहमति बनी। ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने शहर को लोगो का पक्ष अच्छे से रखा और नगर परिषद ने 30 अक्तूबर आज होने वाले जनरल हाउस में इन सभी मुद्दों पर एजेंडे में डाल कर चर्चा का वायदा किया और अगले सप्ताह इसकी लिखित जानकारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी को देने की बात मानी।