Paonta Sahib: अंकित भरली काॅलेज CSCA प्रेजिडेंट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अंकित भरली काॅलेज CSCA प्रेजिडेंट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अंकित भरली काॅलेज CSCA प्रेजिडेंट

मेरिट बेस पर मनोनीत हुए पदाधिकारी और सदस्यों ने ली शपथ, ग्रेसी को सचिव की कमान।

पाँवटा साहिब के आंजभोज स्थित राजकीय महाविद्यालय भरली में सी एस सी ए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo जगदीश चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा संगीत समारोह, छात्र छात्राओं के द्वारा पेश किए गए। यह सी एस सी ए कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के

निर्देशानुसार आयोजित किया गया। मेरिट आधार पर सी एस सी ए के प्रेसिडेंट अंकित, वाइस प्रेसिडेंट नेहा, सचिव ग्रेसी तथा सह सचिव साक्षी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा 5 क्लास रिप्रेजेंटेटिव तथा 8 अन्य सदस्यों को मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली। यह सी एस सी ए कार्यकारिणी मेरिटोरियस आधार पर चुनी गई। इस अवसर पर प्रोo सुशील तोमर ने मंच संचालन किया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोo टी एस चौहान,  डॉo दीपाली भंडारी तथा प्रोo कांता चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहे। महाविद्यालय का प्रशासनिक स्टाफ सुप्रिडेंट रेखा तोमर, नमित कपूर, सोनम तथा लाइब्रेरियन अंजना कुमारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। राष्ट्रीय गान के साथ इस शपथ ग्रहण समारोह का समापन किया गया।