सिरमौर- यहाँ नदी में नहाते डूब गये दो युवक ddnewsportal.com
सिरमौर- यहाँ नदी में नहाते डूब गये दो युवक
पहले भी हो चुके हैं कईं हादसे, नही जाग रहा प्रशासन।
जिला सिरमौर के हिमाचल- उत्तराखंड सीमा पर खोदरी माजरी के नजदीक नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। इस दु:खद घटना के बाद पुलिस ने युवकों के शव कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए तथा परिजनों को फोरी राहत राशि जारी की गई। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के तीन युवक खोदरी माजरी की तरफ घूमने आया हुए थे तथा तीनों युवक टोंस नदी में नहाने के
लिए उतर गये। जिसमें से दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब दोनों युवक बाहर नहीं निकले तो तीसरा युवक जोर जोर से चिल्लाने लग गया। युवक के चिल्लाने आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए तथा नदी में दोनों युवकों की तलाश शुरू की लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो गई थी। मृतक युवकों की पहचान हार्दिक (16) पुत्र शेर
सिंह तोमर व अरूण निवासी कालसी उत्तराखंड के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से पांवटा साहिब के तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए तथा मृतक के परिजनों को फौरी राहत राशि दी गई। तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
गोर हो कि इस स्थान पर पहले भी डूबने से कईं लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन सुरक्षा के कोई प्रबंध मौके पर नही कर रहा है। जिससे हादसे दोहराए जा रहे है।