Himachal News: पंचायत घर में ऐसा क्या हुआ जो युवाओं ने जड़ दिया ताला... ddnewsportal.com

Himachal News: पंचायत घर में ऐसा क्या हुआ जो युवाओं ने जड़ दिया ताला... ddnewsportal.com

Himachal News: पंचायत घर में ऐसा क्या हुआ जो युवाओं ने जड़ दिया ताला...

हिमाचल प्रदेश की एक पंचायत में यौवाओं ने ताला जड़ दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। मामला मंडी जिले के सिराज क्षेत्र की भाटकीधार पंचायत का है। जहां कार्यालय में कुछ युवाओं ने

गोलमाल का आरोप लगाते हुए ताला जड़ दिया। पंचायत सचिव और पंचायत प्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर पंचायत सचिव की शिकायत पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत सचिव तेज सिंह ने

पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाए हैं कि बीते दिन सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित ग्राम सभा की पूर्व में स्थगित बैठक का आयोजन किया गया था। सचिव के मुताबिक जैसे ही बैठक की कार्यवाही शुरू की गई तो तुलेश कुमार, विवान राठौर, चेतराम, सूरजमन्नी, दीप कुमार और यशपाल बैठक हाल में आए। उन्होंने चार घंटे तक पंचायत सचिव और पंचायत प्रतिनिधियों को

सरकारी कार्य करने से रोका। हुड़दंग मचाने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सचिव के अनुसार हुड़दंग के कारण उनकी बैठक की कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद उन्हें पंचायत का कार्यालय बंद करना पड़ा।


पंचायत सचिव ने शिकायत में आरोप लगाया है कि इन लोगों ने पंचायत द्वारा कार्यालय को ताला लगाने के बाद दरवाजे पर अपना ताला जड़ दिया। उधर, आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर ने आरोप लगाया है कि इस पंचायत का प्रधान स्वयं

बीपीएल में है। उनका आरोप है कि पंचायत में तीन वर्षों में ही लगभग डेढ़ से ढाई करोड़ रुपये की धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि इस विषय पर पूछने पर टाल-मटोल कर रहे हैं।


कहा कि जब तक पंचायत प्रतिनिधि इस्तीफा नहीं देते और इस धांधली की जमीनी स्तर पर जांच नहीं होती, तब तक यह ताला लगा रहेगा। वहीं, पंचायत प्रधान लीला देवी ने बताया कि पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। सभी आरोप बेबुनियाद हैं। एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। बयान दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल पूरी होने पर कुछ कहा जा सकता है।