Paonta Sahib: भाटांवाली में होगा दंगल, लखदाता पीर महाराज से जुड़ा है आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भाटांवाली में होगा दंगल, लखदाता पीर महाराज से जुड़ा है आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भाटांवाली में होगा दंगल, लखदाता पीर महाराज से जुड़ा है आयोजन

पाँवटा साहिब के ग्राम भाटांवाली में पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी दंगल (कुश्ती) का आयोजन परंपरागत, हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया जाएगा। आयोजन समिति के मुखिया एवं लंबरदार व पूर्व पंचायत प्रधान अजमेर सिंह राठौड़, पूर्व अध्यापक राजकुमार, गीता राम, सीताराम, मुनी लाल राठौर भूतपूर्व सैनिक, मेहर सिंह, पूर्व पंचायत प्रधान पवन कुमार चौधरी, मास्टर करण सिंह, गुमान सिंह राठौड़, दयाल सिंह चौहान, रोशन लाल राठौर, पाली राम, राकेश, जोगिंदर भरवल, बलवंत सिंह, भगतराम, लज्जाराम, कश्मीरी लाल, ध्यान सिंह पवार, इत्यादि ने बताया कि

ग्रामीण क्षेत्र में यह धार्मिक आयोजन श्री लख दाता पीर महाराज जी को प्रसन्न रखने के उद्देश्य को लेकर किया जाता है। श्री लख दाता पीर जी को पशुओं मवेशियों इत्यादि के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए पूजा जाता है और क्षेत्र में सुख शांति की कामना भी की जाती है। बाबा जी को रोट प्रसाद, हलवे, गुड़, देसी घी इत्यादि द्वारा भोग लगाया जाता है। इस वर्ष यह धार्मिक आयोजन 24 अक्तूबर दिन वीरवार 2024 एवं 25 अक्तूबर दिन शुक्रवार 2024 को होना निश्चित हुआ है। दंगल कुश्ती का आयोजन

दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास शुरू किया जाएगा। दंगल का स्थान पंचायत घर भाटांवाली के नजदीक रखा गया है। समिति ने सभी से इस आयोजन में भारी संख्या में पहुंचने की पुरजोर अपील की है। यह जानकारी मंदिर समिति श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर ग्राम पातलियों, के प्रचार मंत्री एनाउंसर उद्घोषक एवं धार्मिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह राठौड़ ने प्रदान की।