Sports Achievements: रिटायरमेंट इयर में प्रिंसिपल अजय शर्मा की बड़ी उपलब्धि, 38 बच्चे पंहुचे स्टेट और... ddnewsportal.com

Sports Achievements: रिटायरमेंट इयर में प्रिंसिपल अजय शर्मा की बड़ी उपलब्धि, 38 बच्चे पंहुचे स्टेट और...  ddnewsportal.com

Sports Achievements: रिटायरमेंट इयर में प्रिंसिपल अजय शर्मा की बड़ी उपलब्धि, सुविधाएं मुहैया की तो स्कूल के 38 बच्चे पंहुचे स्टेट और...

हिमाचल प्रदेश के बच्चे मेहनती है और यदि उन्हें सुविधाएँ मिले तो तय है कि वह हर फील्ड में आगे बढेंगें। फिर चाहे वह किसी ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल में ही क्यों न पढ़ रहे हो। ऐसा ही प्रदेश के जिला सिरमौर के विकासखंड पाँवटा साहिब के अंतर्गत पड़ने वाली कोटड़ी व्यास पंचयात के शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास के होनहारों ने करके दिखाया है। स्कूल के इस वर्ष स्टेट गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) 2023-24 खेलों के क्षेत्र मे उम्दा प्रदर्शन रहा है। इस वर्ष स्कूल के 37 खिलाड़ियो ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट मे भाग लिया। एक खिलाड़ी स्पोर्ट्स राज्य  हॉस्टल हॉकी के लिए चयन हुआ। यही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी 5 खिलाड़ी अलग-अलग खेलो में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। 
ब्लॉक लेवल अडर-14. बॉयज व गर्ल्स की टीम ने ऑल राउंड बेस्ट के साथ-साथ 8 ट्रॉफियाँ स्कूल के नाम की। वहीं अंडर -14 बॉयज व गर्ल्स ने स्कूल टीम से योग ओलिंपियाड मे ब्लॉक् लेवल पर भाग लिया। दोनों टीम विनर हुई। वही अंडर -19 बॉयज ने भी योग ओलिंपियाड मे जोन स्तर पर विनर का ख़िताब अपने नाम किया। जिला स्तर पर योग ओलिंपियाड मे सगडाह मे अंडर -14 बॉयज व गर्ल्स दोनों टीम जिला स्तर पर विजेता रही है। वहीं स्कूल के 6 बच्चे राज्य स्तर पर मंडी मे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया व बेस्ट फोर मे राज्य स्तर पर रहे। जिला स्तर पर अंडर-14  मेजर गेम्स जो कि नाहन सम्पन्न हुई मे बॉयज व गर्ल्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला में हैंडबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जुडो, बॉक्सिंग मे 14 मेडल प्राप्त किये व राज्यस्तर के लिए 15 बच्चों का सिलेक्शन हुआ। जिला स्तर माइनर गेम्स  जो कि राजगढ़ व नोहराधार मे सम्पन्न हुई मे भी स्कूल की टीम ने योग व वॉलीबॉल व अन्य इवेंट मे भाग लिया जिसमे स्कूल की योगा टीम ने जिला स्तर पर  मे विजेता रही। वॉयज व गर्ल्स रिद्धमिक योग इवेंट मे जिला स्तर पर विजेता रही है। आर्टिस्टिक योग में स्कूल की टीम उपविजेता का खिताब जीता है। राज्यस्तर के लिए स्कूल के आठ छात्र, छात्राओं का सिलेक्शन हुआ। वही अंडर-19 वर्ग में स्कूल के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया जिसमे जोन लेवल पर योग मे पाँवटा जोन मे बॉयज ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। 3 बच्चों का सिलेक्शन हुआ। वहीं मेजर गेम्स जिलास्तरिये प्रतियोगिता ददाहू व पोंटा साहिब मे हुई जिसमे स्कूल की हैंडबॉल की टीम व एथलीटक्स व वेट लिफ्टिग की टीमों ने भाग लिया। जिसमे स्कूल का अच्छा प्रदर्शन रहा व गर्ल्स टीम ने जिला स्तर पर हैंडबॉल में विजेता का खिताब जीता। लड़को ने भी अच्छा परदर्शन किया वेट लिफ्टिंग मे एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जिसमे राज्य स्तर के लिए हैंडबॉल में आठ बच्चों का सिलेक्शन व वेटलिफ्टिंग में एक बच्चे का सिलेक्शन हुआ। इस तरह इस वर्ष राज्य स्तर प्रतियोगिता मे हेण्डबॉल खेल में सलोह ऊना, सुजानपुरटीरा, सरकाघाट बेस्डेहरा ऊना मे स्कूल के 21 बच्चों ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधत्व किया। वहीं योग मे जिला सिरमौर का स्कूल के 14 बच्चों ने मंडी व बिलासपुर मे प्रतिनिधित्व किया व 2 ट्रॉफी जिला सिरमौर को योग में बॉयज व गर्ल्स की टीम ने प्राप्त करवाए। रिदमिक  योग इवेंट मे स्कूल के खिलाड़ी शिवम् ने सेकंड और दिव्यांशी ने थर्ड पोजिशन प्राप्त कर जिला सिरमौर व स्कूल का नाम रोशन किया। जुडो मे बिलासपुर मे स्कूल की 23 किलो ग्राम वर्ग मे खिलाडी छात्रा प्रीतिका ने ब्रॉन्ज मेडल राज्य स्तर पर प्राप्त किया। वेट लिफ्टिंग में भी स्कूल के छात्र हर्षित ने राज्य स्तर पर बेस्डेहरा ऊना में अच्छा प्रदर्शन किया। इस वर्ष हॉकी ट्रायल में भी स्कूल का छात्र नितिन स्पोर्ट्स हॉस्टल सुंदरनगर हि. प्र.के लिए सिलेक्ट हुआ। 


ये स्कूल पिछले 2 वर्षो से स्पोर्ट्स के क्षेत्र मे हमेशा अव्वल रहा हैँ पिछले वर्ष भी इस स्कूल  के 23 खिलाडी राज्य स्तर पर सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर चुके है, इस वर्ष ये आकड़ा 38 खिलाड़ियों पर पहुंच गया है। स्कूल एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह व पंचयात प्रधान सुरेश कुमार ने इन सभी उपलब्धियों हेतु मार्गदर्शन के रूप में विशेष योगदान करने के लिए प्रिंसिपल अजय शर्मा जी का विशेष धन्यवाद किया जिनके मार्गदर्शन मे अलग अलग इवेंट मे 38 बच्चे हमारे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए  सेलेक्ट हुए और चमचमाती 17 ट्रॉफिया स्कूल को प्राप्त हुई, वहीं कई बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सेलेक्ट हुऐ। प्रधानाचार्य ने बच्चों की हर सुविधा का ख्याल रखा ताकि वह बिना किसी रूकावट आगे बढ़ सके। रिटायरमेंट इयर में उनके केरियर में यह बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। इसमे स्कूल के पीईटी धर्मेंद्र चौधरी की मेहनत को भी बधाई बनती है। 
इसके अतिरिक्त 67वीं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं जो कि भारत मे अलग अलग राज्यो मे होनी है, मे आर्यन हैंडबॉल मे दिल्ली मे आयोजित हो चुकी है व स्नेहा मध्य प्रदेश के सुजलपुर, हर्ष  योग मे भुवनेश्वर में आयोजित होनी है। वही खेलो इंडिया के तेहत खिलाड़ी  मोहित +1, महक 10th का अहमदाबाद गुजरात मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा चयन हुआ हैं जो कि 16 फरवरी 2024 में होनी निश्चित हुई है।