Paonta Sahib: सामाजिक हस्ती आर एम रमौल ने दुनिया को कहा अलविदा ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सामाजिक हस्ती आर एम रमौल अब नही रहे
पाँवटा साहिब में अपने निवास पर ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
क्लास वन पद से रिटायर दून वैली स्कूल के चेयरमैन ने विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से उठाये सिरमौर के विकास के मुद्दे
पाँवटा साहिब और जिला सिरमौर में समाज के हित के मुद्दों को लेकर अंत समय तक प्रयासरत रहे समाजसेवी आर एम रमौल अब हमारे बीच नही रहे। जानी मानी हस्ती ने मंगलवार को अपने पाँवटा साहिब निवास पर अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर शहर की सामाजिक संगठनों ने भी दुख प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
उनके करीबी मित्र एमएस कैंथ ने बताया कि आरएम रमौल टूरिज्म डिपार्टमेंट से क्लास वन पद से रिटायर हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने शिक्षा की लौ जलाने के लिए भांटावाली में दून वेली के नाम से स्कूल की स्थापना कर क्वालिटी एजुकेशन पर बल दिया। वह स्कूल के चेयरमैन रहे। उनको सामाजिक कार्यों में भी बड़ा लगाव था जिस कारण उन्होंने सिरमौर नागरिक कल्याण
समीति और आरटीआई एक्टिविस्ट फेडरेशन नाम से संस्थाएं संचालित की। इन संस्थाओं के माध्यम से वह हमेशा समाज के मुद्दे उठाते रहे। आईआईएम सिरमौर उनकी संस्थाओं की मांग में से एक बडी उपलब्धि रही। साथ ही आरटीआई एक्टिविस्ट फेडरेशन के माध्यम से सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार को उजागर करने के कार्य किये। उनका सपना था कि सरकार
सिरमौर जिला में इंजिनियरिंग डिग्री कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज की सरकार स्थापना करें ताकि सिरमौर के युवा भी इस फील्ड में आगे बढ़ सकें। अंत समय में वह पाँवटा साहिब में रहे जहां उनकी बेटी शिवानी पांडेय ने उनकी सेवा की। बुधवार को पाँवटा साहिब के स्वर्गधाम में हिंदू रीतिरिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
देश दिनेश मीडिया आरएम रमौल के निधन पर दुख प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।