Paonta Sahib: पाँवटा उपमंडल में बाहरी राज्य के 70 लोग कर रहे रेहड़ी-फड़ी और दुकान लेकर व्यापार, जांच जारी: आईपीएस अदिति सिंह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा उपमंडल में बाहरी राज्य के 70 लोग कर रहे रेहड़ी-फड़ी और दुकान लेकर व्यापार, जांच जारी: आईपीएस अदिति सिंह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा उपमंडल में बाहरी राज्य के 70 लोग कर रहे रेहड़ी-फड़ी और दुकान लेकर व्यापार, जांच जारी: आईपीएस अदिति सिंह

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्य से हिमाचल प्रदेश आकर व्यापार और कारोबार कर रहे लोगों की पुलिस द्वारा वैरिफिकेशन करने का कार्य शुरु किया जा चुका है। इसी संदर्भ में अदिति सिंह, IPS , ASP पाँवटा साहिब द्वारा भी समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे कि अपने अपने क्षेत्राधिकार मे जितने भी बाहरी राज्यो के लोग फल/सब्जी की रेड़ी व अन्य सामान इत्यादि बेचने की रेडी/दुकान लगाने का काम कर रहे है, उनके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

एकत्रित करें व उनके सम्बंधित थाना से उनके चरित्र सत्यापन बारे पत्राचार करें। इस संदर्भ मे अभी तक पुलिस उप मण्डल पाँवटा साहिब मे कुल 70 लोग, जो फल/सब्जी की रेडी व दुकान लगाकर अन्य सामान बेचने  का काम कर रहे है, उनका सम्पूर्ण रिकार्ड हासिल करके सम्बधित थाना प्रभारी द्वारा थाना के रजिस्टर मे दर्ज किया गया है।
इसके अलावा समस्त थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए है कि जितने भी प्रवासी मजदूर आपके क्षेत्राधिकार मे ठहर रहे है उनकी वैरिविकेशन मकान मालिक के माध्यम से सम्बंधित पार्षद, पंचायत प्रधान व वार्ड सदस्य से करवाना सुनिश्चित करें व उनका समस्त रिकार्ड भी तैयार करके थाना के रजिस्टर मे दर्ज किया जाए।