Paonta Sahib: छात्र-छात्राओं को बताये एड्स से बचाव के तरीके, समय-समय पर कराएं रक्त जांच ddnewsportal.com
Paonta Sahib: छात्र-छात्राओं को बताये एड्स से बचाव के तरीके, समय-समय पर कराएं रक्त जांच
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रेड रिब्बन क्लब के द्वारा छात्र छात्राओं में एचआईवी/एड्स जागरूकता के लिए फ्लैश मॉब/नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रोचक अभिनय करके बताया गया कि मुख्यता संक्रमित सुइओं के प्रयोग से, संक्रमित रक्त से,असुरक्षित यौन सम्बन्धों से ही एड्स फैलता है। संक्रमित माता से भी शिशु में भी ये संक्रमण हो सकता हैं, इसलिए हमेशा किसी नजदीकी चिकित्सालय में जाकर समय समय पर अपने रक्त की एचआईवी जांच करवानी चाहिए। विद्यार्थियों ने यह
भी बताया कि किसी के साथ हाथ मिलाने से, एक ही शौचालय का प्रयोग करने से, साथ बैठ कर खाना खाने से एड्स नही होता, इसलिए हमे संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव नही करना चाहिए।इस कार्यक्रम में एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 तथा नाको एड्स एप के बारे में भी जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य विभव कुमार शुक्ल ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो में भाग लेने से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता हैं। इसलिए महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर लघुनाटिकाओं का समय समय पर आयोजन किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में रेड रिब्बन क्लब की समन्वयक प्रो. धनमंती कंडासी, प्रो. तनु चंदेल, प्रो. प्रतिभा चौधरी ,प्रो. रविंद्र शर्मा तथा अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।