Paonta Sahib: पाँवटा साहिब के पीईटी धर्मेंद्र चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी, नेशनल टूर्नामेंट के लिए हिमाचल से चीफ द मिशन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पाँवटा साहिब के पीईटी धर्मेंद्र चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी, नेशनल टूर्नामेंट के लिए हिमाचल से चीफ द मिशन
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया के तहत 69वीं गेम्स के लिए हिमाचल प्रदेश अंडर-14 बॉयज व गर्ल्स हैंडबॉल टीम के चीफ द मिशन के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह बड़ी जिम्मेवारी मिलने से जिले के शिक्षक वर्ग में खुशी का माहौल है। यह प्रतियोगिता 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक चितोड़गढ़, राजस्थान में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का कैंप बॉयज सेक्शन का हमीरपुर के मँझेली व गर्ल्स का बिलासपुर के मोरसिंघी में 27 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक चलेगा। 3 जनवरी को टीम राजस्थान के चितोड़ गढ़ हेतु रवाना होंगी।

धर्मेंद्र चौधरी की इस उपलब्धि पर सिरमौर जिला व पाँवटा साहिब दून में खुशी है। स्कूल स्टॉफ, स्कूल मनेजमेंट कमेटी व पंचायत प्रधान व ग्रामीण कोटडी व्यास ने उन्हें बधाई दी है। शारीरिक शिक्षक सिरमौर संघ सिरमौर,पाँवटा साहिब और माजरा ने भी इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है।

धर्मेंद्र चौधरी ने डायरेक्टर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश, स्पोर्ट्स असिस्टेंट डायरेक्टर व ए डी इ पी ओ जिला सिरमौर व एच इ एस एस ए हिमाचल प्रदेश का इतनी बड़ी जिम्मेदारी हेतु धन्यवाद किया है। चीफ द मिशन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मेरा स्टॉफ, कोचेस व टीम मैनेजर व खिलाडी राजस्थान में हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल अंडर-14 टीम बॉयज व गर्ल्स अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
