HP Crime News: दो सगे भाई मिलकर करते थे ये गलत काम, अब पुलिस गिरफ्त में ddnewsportal.com

HP Crime News: दो सगे भाई मिलकर करते थे ये गलत काम, अब पुलिस गिरफ्त में  ddnewsportal.com

HP Crime News: दो सगे भाई मिलकर करते थे ये गलत काम, अब पुलिस गिरफ्त में

हिमाचल प्रदेश में नशे का बोलबाला इस कदर हो गया है कि पैसों के लालच में कुछ लोग इसे फैमिली बिजनेस बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चंबा जिला में सामने आया है जहां दो सगे भाई चरस की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गये हैं। 


मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चम्बा शहर के मोहल्ला माई का बाग में एक दुकान पर दबिश देकर 5 किलो 856 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामले में संलिप्त 2 सगे भाइयों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पौने 4 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। तस्करों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार देर रात चम्बा-तीसा मार्ग पर दो लोगों से 2 लाख 40 हजार 500 की नकदी पकड़ी थी। पुलिस ने चुनाव

आचार संहिता में एकसाथ इतनी नकदी लेकर चलने बारे पूछताछ की। दोनों नकदी साथ रखने का कोई ठोस प्रमाण पेश नहीं कर पाए। इसके चलते पुलिस को शक हो गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की पता चला कि चरस की खरीद-फरोख्त से यह राशी प्राप्त हुई है। इस खुलासे के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला की अगुवाई में टीम ने हरकत में आते हुए वीरवार अल सुबह माई का बाग मोहल्ले की एक दुकान

में रेड मारी। पुलिस ने दुकान के निरीक्षण दौरान मनीष कुमार व तरुण कुमार दोनों वासी मोहल्ला बाई के बाग के पास 5 किलो 856 ग्राम चरस और एक लाख 34 हजार रूपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने चरस की खरीद-फरोख्त के मामले में नामजद चारों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियाें को गिरफ्तार कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।