Paonta Sahib: उपचार समय पर हो जाए तो मानसिक रोगी जी सकता है सामान्य जिंदगी: डाॅ नवदीप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उपचार समय पर हो जाए तो मानसिक रोगी जी सकता है सामान्य जिंदगी: डाॅ नवदीप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: उपचार समय पर हो जाए तो मानसिक रोगी जी सकता है सामान्य जिंदगी: डाॅ नवदीप 

रोटरी क्लब ने मनाया वर्ल्ड मेंटल हेल्थ विल बीइंग डे, बच्चों को दी अहम जानकारी

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब के द्वारा वर्ल्ड मेंटल हेल्थ विल बीइंग डे मनाया गया। इस मौके पर सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब के मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ नवदीप सिंह ने आईटीआई पाँवटा साहिब के बच्चों को मेंटल हेल्थ के बारे में जानाकरी देते हुए बताया कि इंसान सिर्फ शारीरिक रूप से बीमार नहीं होता बल्कि मानसिक रूप से भी बीमार हो सकता है। मेंटल का अर्थ बताते हुए डॉक्टर सिंह ने बताया कि मेंटल का मतलब सिर्फ पागल नहीं होता, मेंटल का मतलब किसी चीज की परेशानी से बीमार होना या रात को नींद नहीं आना या बुरे सपने देखना आदि इसके लक्षण

है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि इसका इलाज अगर समय पर हो जाए तो मानसिक रोगी को सामान्य जिंदगी मिल जाती है। नहीं तो इस तरह के रोगियों की परेशनी ज्यादा बढ़ जाती है। इस विषय पर आईटीआई के बच्चों ने क्लब की प्रधान कविता गर्ग से आग्रह किया कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी के साथ होते रहने चाहिए ताकि वह अपनी इन समस्याओं से बाहर निकल सके।
रोटरी क्लब की प्रधान ने बच्चों से वादा किया कि वह अपने क्लब के साथियों के सहयोग से साल में इस तरह का कार्यक्रम दो या तीन बार करवाने की कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम में रोटेरियन राखी डांग, रोटेरियन राकेश गर्ग एवं क्लब की प्रधान रोटेरियन कविता गर्ग आदि मौजूद रहे।