Himachal News: सतवंत अटवाल त्रिवेदी को DGP का अतिरिक्त कार्यभार- ddnewsportal.com

Himachal News: सतवंत अटवाल त्रिवेदी को DGP का अतिरिक्त कार्यभार-  ddnewsportal.com

Himachal News: सतवंत अटवाल त्रिवेदी को DGP का अतिरिक्त कार्यभार

डीजीपी संजय कुंडू के 14 जुलाई तक अवकाश पर होने के कारण हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की है। डीजीपी संजय कुंडू 14 जुलाई तक अवकाश पर गए हैं। इसके चलते सरकार ने डीजीपी स्तर पर लिए जाने वाले प्रशासनिक और अन्य महत्वपूर्ण फैसलों के लिए अटवाल को अधिकृत किया है।

वह वर्तमान में एडीजीपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो हैं।
सतवंत अटवाल 14 जुलाई तक पुलिस विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेंगी। उधर, नियुक्ति का इंतजार कर रहे 1994 बैच के आईपीएस अफसर राकेश अग्रवाल को एडीजीपी कम कमांडेंट जनरल होम गार्ड, सिविल डिफेंस एवं फायर सर्विस लगाया है। उनके कार्यभार संभालने के बाद 1997 बैच के आईपीएस अफसर एपी सिंह अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया। एपी सिंह अब एडवाइजर (सिक्योरिटी) हिमाचल सरकार दिल्ली और एडीजी जेल का काम देखते रहेंगे।
वहीं, प्रदेश सरकार ने तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को एडीजी कमांडेंट जनरल होमगार्ड तैनात किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।