HP Govt. Job News: स्कूल लेक्चरर के 585 पदों के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ी लास्ट डेट... ddnewsportal.com

HP Govt. Job News: स्कूल लेक्चरर के 585 पदों के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ी लास्ट डेट... ddnewsportal.com

HP Govt. Job News: स्कूल लेक्चरर के 585 पदों के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ी लास्ट डेट...

हिमाचल प्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग ने पीजीटी पदों के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी स्कूल लेक्चरर के 585 पदों के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। लोक सेवा आयोग की ओर से पहले पीजीटी पदों के लिए आवेदन की तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गई थी। आवेदन की तिथि बढ़ाने की लगातार मांग उठाने के बाद लोक सेवा आयोग ने यह फैसला किया है। आयोग के फैसले से प्रदेश के हजारों युवाओं को राहत मिली है।


बता दें कि हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से पीजी के परीक्षा परिणाम देरी से घोषित किए जाने के कारण युवा स्कूल लेक्चरर के पदों के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए थे। एचपीयू की ओर से पीजी के परिणाम तब घोषित किए गए, जब आवेदन की तिथि निकल गई थी। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही युवाओं ने आयोग से तिथि बढ़ाने की मांग की ताकि वे पीजीटी पदों के लिए आवेदन कर सकें।


आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्न ने बुधवार को आवेदन की तिथि बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी की। सचिव ने कहा कि लगातार मांग को देखते हुए स्कूल लेक्चर के विभिन्न विषयों के विज्ञापित किए गए 585 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई जा रही है। रात 11:59 तक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। पदों के लिए कमीशन की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन किए गए आवेदन स्वीकार नहीं ककिए जाएंगे। पदों के लिए जारी विज्ञापन में दी गई अन्य सभी शर्तें वही रहेंगी, इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की के टेलीफोन नंबर और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर भी किसी कार्य दिवस पर संपर्क किया जा सकता हैं।

लगातार ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें।