Paonta News: सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाएगी वरिष्ठ नागरिक परिषद ddnewsportal.com

Paonta News: सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाएगी वरिष्ठ नागरिक परिषद ddnewsportal.com

Paonta News: सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाएगी वरिष्ठ नागरिक परिषद 

पूर्व में रहे अध्यक्षों को भी किया जाएगा सम्मानित, इस दिन होगा कार्यक्रम...

वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब सिल्वर जुबली कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाएगी। यह निर्णय परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यकारिणी की बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। सिल्वर जुबली कार्यक्रम पाँवटा साहिब-नाहन NH पर बातापुल स्थित ग्रैंड रिवेरा होटल में

आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 7 अगस्त 2023 को प्रातः 11:00 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में आज तक जो भी परिषद के अध्यक्ष रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सिल्वर जुबली कार्यक्रम में एमएस कैंथ, आर सी गुप्ता, टी सी गुप्ता, एन डी सरीन, आर के शर्मा, एम एस भटनागर, शांति स्वरूप गुप्ता, विजयपाल चौधरी, ज्ञान चंद शर्मा को वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


इसके अलावा बैठक में शहर के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ नागरिक परिषद पांवटा साहिब ने बताया कि बद्रीपुर से तारूवाला सड़क के खस्ताहाल है। बरसात के चलते शहर की सड़कों का बुरा हाल है। शहर के कई कॉलोनियों की सड़कें टूटी पड़ी है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद पांवटा साहिब ने पार्किंग के लिए टेंडर कर दिए है। लेकिन रामलीला मैदान और पुलिस थाना के सामने वाले मैदान में पर पार्किंग की दरें बहुत अधिक है। जिसके चलते नगर पालिका क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। साथ ही उन्होंने बताया कि आजकल 10 रूपये से ज्यादा के स्टांप पेपर नहीं मिल रहा है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, महासचिव शांति स्वरूप शर्मा, डॉ जीपी शर्मा, टीसी गुप्ता, कुलवंत सिंह चौधरी, एमएस काला, पीसी भंडारी, एनडी सरीन, आरसी गुप्ता व त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।