शिलाई: एनएच-707 पर कालीढांग में पिकअप खाई में गिरने से दो युवकों की मौ*त, फिलहाल एक की शिनाख्त नहीं ddnewsportal.com

शिलाई: एनएच-707 पर कालीढांग में पिकअप खाई में गिरने से दो युवकों की मौ*त, फिलहाल एक की शिनाख्त नहीं ddnewsportal.com

शिलाई: एनएच-707 पर कालीढांग में पिकअप खाई में गिरने से दो युवकों की मौ*त, फिलहाल एक की शिनाख्त नहीं

एनएच-707 बद्रीपुर-गुम्मा पर बड़वास के कालीढांग के पास एक पिकअप दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।  हादसा बीती रात का है लेकिन सूचना रविवार सुबह उस समय मिली जब स्थानीय

लोगों ने गाड़ी का मलबा देखा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रस्सों के सहारे शवों को खाई से बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिए। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मृतकों में एक युवक की शिनाख्त गुड्डू नेगी पुत्र अतर सिंह (25 वर्ष) निवासी ऐराना शिलाई के रुप में हुई है जबकि दूसरे का पहचान फिलहाल नहीं हुई है। पुलिस जाँच में जुट गई है। 


नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि सूचना पर प्रशासन मौके पर पंहुचा और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कब और कैसे हुआ। 
उधर, डीएसपी पाँवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल चालक की शिनाख्त हुई है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।