Himachal News: ठियोग अस्पताल में पंहुचे 26 पंचायतों के प्रतिनिधि, जानिए क्या रही वजह... ddnewsportal.com
Himachal News: ठियोग अस्पताल में पंहुचे 26 पंचायतों के प्रतिनिधि, जानिए क्या रही वजह...
शिमला जिला के सिविल अस्पताल, ठियोग में पंचायत प्रधानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में ठियोग ब्लॉक की कुल 59 पंचायतों में से 30 पंचायतों को आमंत्रित किया गया, जिनमें से 26 पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम WHP (वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर) द्वारा IMPACT इंडिया प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से आयोजित किया गया।
आज के सत्र में पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी (तपेदिक) रोग की जानकारी दी गई और उन्हें इस रोग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, यह भी बताया गया कि इस ब्लॉक की 14 पंचायतें पहले ही टीबी मुक्त हो चुकी हैं।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) राजेंद्र टकेटा ने मुख्य संसाधन व्यक्ति के रूप में सत्र लिया। डब्ल्यूएचपी की ओर से स्टेट लीड डॉ. अपर्णा ऋचारिया, डिस्ट्रिक्ट लीड विक्रमजीत और समुदाय समन्वयक कुलदीप सिंह ने भी टीबी के बारे में जानकारी साझा की और पंचायत प्रतिनिधियों को इस रोग के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। डब्ल्यूएचपी और स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास टीबी उन्मूलन अभियान को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा।