Sirmour: शिक्षा विभाग और शिक्षा बोर्ड की विरोधाभासी अधिसूचनाओं ने असमंजस में डाले छात्र व स्कूल प्रमुख, जानिए क्यों... ddnewsportal.com
Sirmour: शिक्षा विभाग और शिक्षा बोर्ड की विरोधाभासी अधिसूचनाओं ने असमंजस में डाले छात्र व स्कूल प्रमुख, प्रवक्ता संघ ने उठाई ये मांग...
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग तथा शिक्षा बोर्ड के दो विरोधाभासी अधिसूचनाओं ने विद्यालय प्रमुखों एवं विद्यार्थियों को असमंजस में डाल दिया है। जहां उच्च शिक्षा निदेशक ने 13 दिसम्बर को जारी अधिसूचना में राज्य मुक्त विद्यालय से सितम्बर में दसवीं की कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को 10+1 कक्षा में प्रवेश हेतु विशेष प्रावधान के तहत प्रवेश की तिथि को 21 दिसंबर तक बढ़ा दिया
है, वहीं सचिव शिक्षा बोर्ड ने 16 दिसम्बर को जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि सितम्बर में राज्य मुक्त विद्यालय से सितम्बर में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी 75% उपस्तिथि पूरी न होने के कारण मार्च में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा हेतु पात्र नहीं होंगे। साथ ही बोर्ड परीक्षा के नियमों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया गया है कि ऐसी परिस्थिति में दसवीं तथा 12वीं कक्षा के मध्य दो वर्षों की अवधि भी पूरी नहीं कर पाएंगे जो नियमों के विपरीत है। इस हालात में जहां विद्यार्थी असमंजस में है वहीं प्रधानाचार्य भी प्रवेश देने से कतरा रहे है। विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने निदेशक उच्च शिक्षा से तथा सचिव शिक्षा से स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है। संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने विभाग से आग्रह किया है कि इस दिशा में जल्द एक अधिसूचना जारी करें ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो।