Sirmour Employees News: दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों को मिला नियमितीकरण का तौहफा ddnewsportal.com

Sirmour Employees News: दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों को मिला नियमितीकरण का तौहफा ddnewsportal.com

Sirmour Employees News: दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों को मिला नियमितीकरण का तौहफा, संघ ने जताया आभार

जिला सिरमौर में शिक्षा विभाग के 21 दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों को सेवादार के पद पर नियमित करने का आदेश जारी किये गए है। इस निर्णय के बाद सिरमौर जिला गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने उप शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) जिला सिरमौर का और उनकी कार्यालय टीम का आभार व्यक्त किया है। महासंघ के जिलाध्यक्ष नरेश बत्रा ने कहा कि महासंघ द्वारा यह मामला उपशिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) सिरमौर से हाल ही में प्रमुखता से उठाया गया था। यह सूची रिक्त पदों के न होने के कारण लंबित रही। संघ का कहना है कि 150 के लगभग जल वाहक नियमितीकरण के इन्जार में थे जिनमें से वरिष्ठता सूची के आधार पर 21 जलवाहकों को ही नियमित किया जा सका है। वे उप शिक्षा निदेशक ( उच्च शिक्षा) जिला सिरमौर से अनुरोध करते हैं कि वह अन्य विभागों के प्रमुखों से शेष 125 के लगभग दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों के पदस्थापन हेतु मामला उठायें।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षा उप निदेशकों को आदेश दिया है कि अगर शिक्षा विभाग में पद रिक्त नहीं हैं तो वे अन्य विभागों को उनके पदस्थापन के लिए लिखें। यह समाचार हमारे संघ के सभी सदस्यों के लिए खुशी और संतुष्टि की बात है। क्योंकि इससे उनके जीवन को स्थायी और आरामदायक बनाने का एक सुखद अवसर प्राप्त हो रहा है। जिला सिरमौर के अध्यक्ष सहित सनी भाटिया महासचिव, दीप चंद प्रेस सचिव नरेंदर ठाकुर खंड अध्यक्ष राजगढ़, मनोज राणा खंड अध्यक्ष शिल्लाई, राजेश शर्मा खंड अध्यक्ष सराहन, संजीव गुप्ता खंड अध्यक्ष नाहन, रेखा तोमर खंड अध्यक्ष पांवटा साहिब, यशवंत सिंह जिला सिरमौर अंशकालीन जलवाहक संघ, अशोक राणा व राम लाल जिला उपाध्यक्ष, अशोक चौहान जिला सह सचिव, मंजीत कंवर, जय पाल चौहान व राकेश शर्मा वरिष्ठ सदस्यों ने भी उप शिक्षा निदेशक सिरमौर का धन्यवाद किया व दैनिक वेतन भोगी जलवाहकों उनकी पदोन्नति पैर बधाई दी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि उनका साथ हमें आगे भी मिलता रहेगा ताकि हम अपने सभी सदस्यों के लिए और भी बेहतर संवर्ग और समर्थन प्रदान कर सकें।