Himachal: स्पोर्ट्स हाॅस्टल में एंट्री का बड़ा मौका ddnewsportal.com
Himachal: स्पोर्ट्स हाॅस्टल में एंट्री का बड़ा मौका
पढ़ें, जूनियर और सीनियर वर्ग के कब लिये जायेंगे ट्रायल, ये खेल शामिल...
यदि आपका बच्चा खेलकूद में अच्छा है और उसमे असाधारण खूबियाँ है तो उसे बढ़िया मौका मिल रहा है। आप उसे ट्रायल में भेजकर स्पोर्ट्स हाॅस्टल में एंट्री करवा सकते है जिससे उसके खेल में और ज्याद निखार आएगा।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के खेल छात्रावासों में प्रवेश के लिए 20 से 28 अप्रैल तक ट्रायल होंगे। वॉलीबाल, बास्केटबॉल, हॉकी और फुटबाल के खेल छात्रावासों के लिए यह ट्रायल लिए जाएंगे। इसमे 13 से 16 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को वरीयता मिलेगी। मापदंड पूरे करने वाले 12 वर्ष के खिलाड़ी भी चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
● ये होंगे मापदंड-
सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि इस संदर्भ में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है। प्रवेश प्रक्रिया के मापदंड तय कर लिए गए हैं। फैसला लिया गया है कि वर्ष 2023-24 के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए शारीरिक मापदंड और खिलाड़ियों की आयु सीमा 13 से 18 वर्ष निर्धारित है, लेकिन वरीयता 13 से 16 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को दी जाएगी।
वॉलीबाल और बास्केटबाल में असाधारण ऊंचाई वाले छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। राष्ट्रीय, सब जूनियर, जूनियर व स्कूली स्तर के विजेता, उपविजेता और तीसरा स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को न्यूनतम शारीरिक मापदंड पूरा न करने पर भी उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।
● ये मिलेगी सुविधा-
चुने हुए खिलाड़ियों को मुफ्त आवास, भोजन, खेल किट, खेल सामान और आधुनिक खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 20 से
28 अप्रैल तक होने वाले सभी ट्रायल सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।
ट्रायल की तिथि स्पर्धा स्कूल
20 अप्रैल वॉलीबाल लड़कियां जुब्बल
21 अप्रैल वॉलीबाल लड़के मतियाना
24 अप्रैल हॉकी लड़के सुंदनगर
25 अप्रैल बास्केटबाल लड़कियां सरकाघाट
26 अप्रैल हॉकी लड़के नादौन
27 अप्रैल बास्केटबाल लड़के पपरोला
28 अप्रैल हॉकी लड़कियां माजरा
28 अप्रैल फुटबाल लड़के रोहड़ू