UGC NET-2023 की परीक्षा के लिए शैड्यूल जारी, पढ़ें कब होंगे एग्जाम... ddnewsportal.com

UGC NET-2023 की परीक्षा के लिए शैड्यूल जारी, पढ़ें कब होंगे एग्जाम... ddnewsportal.com

UGC NET-2023 की परीक्षा के लिए शैड्यूल जारी, पढ़ें कब होंगे एग्जाम...

UGC NET-2023: नेशनल टैस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नैट-2023) का शैड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 6 से 14 दिसम्बर तक आयोजित होगी। नैशनल टैस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विषयवार शैड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि परीक्षा केंद्रों की सूची अभी जारी नहीं की गई है और एनटीए की ओर से शैड्यूल में कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले परीक्षा केंद्र के स्थान की जानकारी जारी की जाएगी। 


यह परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। यूजीसी नैट अंग्रेजी का पेपर 6 दिसम्बर को पहली शिफ्ट में और इतिहास का पेपर उसी दिन दूसरी शिफ्ट में होगा। कॉमर्स विषय की परीक्षा 7 दिसम्बर को शिफ्ट 1 में आयोजित की जाएगी और कम्प्यूटर साइंस और एप्लीकेशन की परीक्षा 7 दिसम्बर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी।
लोक प्रशासन और दर्शन शास्त्र की परीक्षा 8 दिसम्बर को शिफ्ट 2 में आयोजित की जाएगी। राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 11 दिसम्बर को शिफ्ट 1 में होगी और हिन्दी की परीक्षा 11 दिसम्बर को शिफ्ट 2 में होगी। इसके अलावा अन्य विषयों के पेपरों की जानकारी व विस्तृत शैड्यूल एनटीए की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। यूजीसी नैट का परिणाम अगले वर्ष 10 जनवरी को जारी होगा।