द स्काॅलर्स होम स्कूल मे टीकाकरण अभियान- ddnewsportal.com

द स्काॅलर्स होम स्कूल मे टीकाकरण अभियान- ddnewsportal.com

द स्काॅलर्स होम स्कूल मे टीकाकरण अभियान

स्कूल के स्टाॅफ मैंबर्स सहित 65 को लगाया गया कोरोना से बचने का टीका। 

पांवटा साहिब के जामनीवाला रोड़ पर स्थित द स्कॉलर होम विद्यालय में बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए कोविड-19 से सुरक्षा हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के अध्यापकों को कोविड-19 के प्रभाव से सुरक्षित रखना था तथा यह सुनिश्चित करना था कि भविष्य में विद्यार्थी सुरक्षित व सुचारू रूप से विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण कर पाएं। विद्यालय प्रबंधक गुरमीत कौर नारंग ने भी इस अभियान के तहत टीकाकरण करवाया व अन्य अध्यापकगण व अन्य कर्मचारी वर्ग को भी इस हेतु प्रेरित किया। इस टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य

कर्मियों के अलावा विद्यालय के अन्य अध्यापक गण सोनिया वालिया, ज्ञान सिंह व रोहित शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। इस टीकाकरण अभियान में लगभग 65 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जिसमे स्टाॅफ मैंबर और आसपास के लोग भी शामिल रहे। विद्यालय के निदेशक नरेन्द्र पाल सिंह नारंग, गुरमीत कौर, प्रधानाचार्या निशा परमार ने बीएमओ अजय देओल व उनकी टीम का धन्यवाद किया।