Political: यहां विधायक के खिलाफ हुए कार्यकर्ता ddnewsportal.com

Political: यहां विधायक के खिलाफ हुए कार्यकर्ता ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

Political: यहां विधायक के खिलाफ हुए कार्यकर्ता 

संगठनात्मक महामंत्री ने भी जमकर निकाली भड़ास, खुलकर सामने आई नाराजगी।

जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आने लगा है राजनैतिक पारा भी चढ़ने लगा है। कहीं अपनों से नाराज़गी तो कहीं दूसरी पार्टी या निर्दलीय से भाजपा में आए विधायक व नेताओं को पार्टी के कार्यकर्ता सहन नही कर पा रहे हैं। यही सब प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के देहरा में देखने को मिल रहा है। यहां पर बीजेपी में एमएलए होशियार सिंह की एंट्री के बाद से ही भूचाल आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को एक बार फिर उसी भूचाल के झटके महसूस किए गए। यहां निर्दलीय विधायक के पार्टी में आने से

नाराज चल रहे नेताओं ने सुनहेत के एक निजी होटल में मीटिंग की। इस बैठक में देहरा विधानसभा क्षेत्र के 32 बूथों के लगभग दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ता पहुंचे। कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संगठनात्मक महामंत्री जगदीप डढ़वाल को अपना उम्मीदवार बनाने की बात भी कही। जगदीप डढ़वाल भी दोपहर बाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने भी विधायक होशियार सिंह के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। डढ़वाल ने कहा कि ‘यह विधायक पहले बीजेपी के मंत्रियों को गालियां निकालते रहे। बीजेपी जॉइन करने के बाद बोले कि पार्टी जिसे टिकट देगी उसके साथ चलेंगे, लेकिन अब चार दिन पहले ही एक कार्यक्रम में होशियार सिंह कह रहे हैं कि वह चुनाव लड़ेंगे। जनता जिस पार्टी से चुनाव लड़ने के कहेगी वह लड़ेंगे। जनता चाहे बीजेपी से कहे या कांग्रेस से वह चुनाव लड़ेंगे।’
डढ़वाल ने इसके साथ ही कहा कि, ‘विधायक ने पूर्व मंत्री व देहरा से पूर्व विधायक रहे रविन्द्र सिंह रवि के खिलाफ भरी सभा में जो टिप्पणी की वो भी हम सहन नहीं करेंगे।’ डढ़वाल ने कहा कि जब विधायक बीजेपी से जुड़े हमने भी स्वागत किया। जो मन में रोष था उसको पार्टी हाईकमान के समक्ष रखा। हमने धैर्य से काम लिया। लेकिन जब विधानसभा में विधायक को रूलिंग में जगह नहीं मिली तो उनके तेवर ही बदल गए। नित आनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जोकि बीजेपी का कार्यकर्ता सहन नहीं करेगा।


जगदीप डढ़वाल ने कहा कि वह बड़े लम्बे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में वह संगठनात्मक जिला देहरा के महामंत्री हैं। उन्होंने हर छोटे-बड़े ओहदे पर रहकर पार्टी की सेवा की है। अगर पार्टी उनपर विश्वास जताती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जगदीप डढ़वाल ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान विधायक होशियार सिंह को टिकट देती है तो पार्टी कार्यकर्ता आहत होंगे। अगर पूर्व मंत्री रमेश धवाला को टिकट मिलता है तो पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी होगी व सभी लोग उनको एक्सेप्ट कर लेंगे। जगदीप डढ़वाल ने कहा कि जिसने पार्टी के लिए अपना जीवन लगाया हो उस कार्यकर्ता को टिकट मिलनी चाहिए।