पांवटा- झाड़ियों से बरामद हुआ नवजात का शव ddnewsportal.com

पांवटा- झाड़ियों से बरामद हुआ नवजात का शव ddnewsportal.com

पांवटा- झाड़ियों से बरामद हुआ नवजात का शव
 
इस इलाके में पॉलिथिन में था बंद, जांच में जुटी पुलिस।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में माँ की ममता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां के राजबन के समीप सिरमौर के जंगल में एक नवजात बच्चा मृत अवस्था में मिला है। सूचना पर पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर अस्पताल पंहुचाया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यानि नवजात की मौत स्पाॅट पर ही हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय खतरी राम निवासी सिरमौरी ताल पो0ओ0 सतौन त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि रविवार

की छुट्टी होने के कारण यह घर पर ही था तो यह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह 9 बजे जंगल में लकडियां व पत्ते लाने के लिए आए थे। तो जब हम मन्दिर के नजदीक NH707 के नीचे जंगल मे लकडियां निकाल रहे थे तो मुझे समय करीब 9.30 बजे जंगल मे पेडो के साथ एक गुडिया नजर आई। जब इसने नजदीक से देखा तो यह नवजात बच्चा था। डर के मारे घर चले गए गांव मे गांव के मौजीज व्यक्तियो को बतलाया जिन्होने प्रधान को सूचित किया है। प्रधान ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है। इसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्चे को कब्जे में लिया और उसे

सिविल अस्पताल पांवटा ले आए। लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी। वहीं शव को फॉरेंसिक जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डयूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सक राजीव चौहान ने बताया कि पुलिस द्वारा एक नवजात शिशु अस्पताल में लाया गया था। जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।