प्रदेश के इस विभाग के 4700 कर्मचारियों ने चेताया ddnewsportal.com
6ठे वेतनमान का लाभ नही मिला तो करेंगे काम बंद
प्रदेश के इस विभाग के 4700 कर्मचारियों ने चेताया, कहा; उनके साथ हो रहा अन्याय।
प्रदेश के पंचायती राज विभाग के अधीन जिला परिषदों में कार्यरत लगभग 4700 कर्मचारी कार्यरत है जिसमे पंचायत सचिव/सहायक, तकनीकी सहायक, कनिष्ठ अभियंता/सहायक अभियंता, कनिष्ठ लेखापाल इत्यादि है इनको अभी तक 6ठे वेतन आयोग के तहत नया वेतनमान नही दिया गया है। इस बारे अभी तक विभाग द्वारा कर्मचारियों से कोई भी विकल्प नही मांगा गया है और न नया वेतनमान लागू किया है। जबकि ये कर्मचारी ग्रामीण स्तर पर केंद्र व् राज्य सरकार द्वरा संचालित अति महतवपूर्ण विकास योजनायें जैसे MNREGA,15वां वितायोग, विधायक निधि, सांसद निधि मद के तहत स्वीकृत योजनाओं का कार्यावयन बखूभी कर रहे है। बावजूद इसके न तो विभाग और न ही सरकार द्वरा इनकी मांगों बारे ध्यान दिया जा रहा है।
जिससे इनमे बहुत रोष है। संघ के प्रदेश महासचिव ई. दलीप शर्मा ने कहा कि अगर जिला परिषद् के कर्मचारियों को प्रदेश के दूसरे कर्मचारियों की तर्ज पर नये वेतनमान का लाभ नही दिया गया तो मजबूरन हमें आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा और जरुरत पड़ी तो न्यायलय भी जायेंगे। उन्होंने कहा है कि हमसे सरकार व विभाग द्वारा दूसरे विभागों के कर्मचारियों की तर्ज पर कार्य करवाया जाता है बल्कि ग्रामीण जनता से जुड़े होने की वजह से अत्यधिक कार्य बोझ संभालना पड़ता है, बावजूद इसके जिला परिषद् के
कर्मचारियों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। हमें बार -बार वितीय लाभ व् दूसरे लाभ जो प्रदेश के कर्मचारियों को समय समय पर मिलते है, उनसे वंचित किया जाता रहा है, जो हमारे साथ अन्याय है। इस बारे यदि विभाग द्वारा व् सरकार द्वारा तुरंत कोई कदम नही उठाया गया तो सभी कर्मचारी काम बंद कर देंगे जिसके लिए विभाग सवयं जिमेदार होगा। क्योकि विभाग के कर्मचारियों व् अधिकारियों को तो 6ठे वेतन आयोग का लाभ मिल गया है और हमारे बारे नही सोच रहे है।