कर्मचारियों को फिर तोहफा....... 04 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों को फिर तोहफा.......  04 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: भरली में आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और अन्य नेता।

कर्मचारियों को फिर तोहफा.......

04 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

फ्री बिजली सुखराम की देन: मुख्यमंत्री 
पांवटा को एक साथ दो उप-तहसीलें 
हिमाचल में भी सरकार रिपीट
इस बार की कैबिनेट इनके लिए अहम 
हिमाचल के दो जिले कोरोना मुक्त 
नड्डा करेंगे शिमला में रोड़ शो
मां-बेटे पर ऐसे झपटी मौत
बस दुर्घटना- चालक की मौत, 20 घायल 
खट्टे मीठे अनुभव का दौरा
बजट से हर वर्ग को राहत 

सिरमौर आज कोरोना मुक्त और.......कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) पांवटा साहिब पंहुचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत करते ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- कांग्रेस का पांवटा साहिब के विकास मे रत्ती भर भी नही योगदान: सुखराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब के विकास में कांग्रेस का योगदान शून्य है। कांग्रेस सरकार ने पांवटा साहिब में एक पुल में पत्थर तक नही लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पांवटा साहिब में विकास पर ग्रहण लग गया था। सुखराम चौधरी ने कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास की रफ्तार पकड़ी है साथ ही कहा की किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने

पांवटा साहिब में किसानों के लिए गेहूं धान खरीद केंद्र खोले जिसमें किसानों ने अपनी फसल यही पर बेची। प्रदेश के जयराम ठाकुर के सरकार में हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की चार साल के कार्यकाल में आंजभोज के हर गांव में 70 सड़कें बनाकर गांव के गरीब लोगों को लाभ दिया। पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास के हर पत्थर पर जयराम ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल का नाम लिखा है। कांग्रेस तो अपने राज में एक भी पुल नहीं बना सकी। कांग्रेस बड़ी बड़ी बाते करते हैं तथा लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इस दौरान क्षेत्र की मांगे भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जिसे सीएम ने पूरा किया।

2- मुख्यमंत्री ने बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रदान की राहत: कश्यप 

पांवटा साहिब के भरली में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री से, ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रस्तुत की गई क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के चार राज्यों में हुए चुनाव में मिली विजय की तर्ज पर भाजपा निश्चित रूप से राज्य में भी मिशन रिपीट सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस वित्त वर्ष के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से

जिले के ट्रांस गिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने के मामले को प्रभावी ढंग से उठाने का भी आग्रह किया, क्योंकि इससे क्षेत्र की 144 पंचायतों के 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश और विशेष रूप से जिला सिरमौर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य में पुनः सरकार बनाएगी। इस अवसर पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला परिषद की अध्यक्ष सीमा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपायुक्त और एसपी सिरमौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। 

3- खोड़ोवाला में बीईईओ कार्यालय की घोषणा पर पीटीएफ पांवटा खुश।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गिरीपार क्षेत्र के भरली गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिपार क्षेत्र के लिए शिक्षा खंड गोरखुवाला (खोडोंवाला) में खोलने की घोषणा से पीटीएफ पांवटा साहिब सहित समस्त गिरीपार क्षेत्र के शिक्षकों विद्यार्थियों एवं, अभिभावकों और लोगों में खुशी की लहर है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब के अध्यक्ष पूरन तोमर, महासचिव गोपाल सिंह, जिला प्रवक्ता रामलाल हांडा, प्रवक्ता सुनील तोमर, बी आर सी अपर प्राइमरी बलबीर चौधरी, सी एंड वी अध्यापक संघ के अध्यक्ष संजय शास्त्री, दारा सिंह, प्रताप सिंह, राज कुमार, प्रदीप चौहान, विनोद कुमार, सतौन खंड के महासचिव मामराज तोमर, पूर्व अध्यक्ष नेत्र सिंह चौहान, गुमान सिंह तोमर, दिनेश मेहता, इंद्रजीत सिंह आदि कई शिक्षकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार व्यक्त किया है। इस शिक्षा खंड के खुलने से गिरिपार क्षेत्र की 18 पंचायतों के 55 प्राइमरी स्कूल, 5 मिडिल स्कूल, 7 उच्च विद्यालय और सात वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को कफोटा, सतौन और पांवटा साहिब जाने से निजात मिलेगी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ काफी समय से ऊर्जा मंत्री के माध्यम से नया शिक्षा खंड खोलने की मांग कर रहा था।

4- शहीदों के नाम पर स्कूलों का नामकरण- भूतपूर्व सैनिक संगठन ने जताया सीएम का आभार। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहीदों को नमन करते हुए उनके नाम से स्कूलों का नामकरण करने की घोषणा की। भूतपूर्व सैनिक संगठन के दर्जनों सदस्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करने के लिए पांवटा स्कूल के हेलीपैड में एकत्रित हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री को फूलमालाओं के साथ तलवार और संगठन की केप भैंट की। साथ ही भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों से संबंधित मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें की मुख्यतः पांवटा के राजबन में केंद्रीय विद्यालय को पुनः शुरू करने की मांग और नगर

पालिका कर अधिनियम 1982 को रिवाइज करना शामिल है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र अति शीघ्र इन मांगों पर विचार करके इन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि वर्तमान सरकार राष्ट्र और राष्ट्रवाद के लिए समर्पित है। इस क्षेत्र से इतने लोगों की शहादत हम सभी के लिए गौरव की बात है इसलिए स्कूलों का नामकरण इनके लिए वर्तमान सरकार द्वारा दी गई सच्ची श्रद्धांजलि है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि शहीदों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सैनिकों का जीवन हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। देश की संप्रभुता व सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों ने देश के लिए हमेशा ही अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस मौके पर भूतपूर्व संगठन पांवटा-शिलाई पदाधिकारी मौजूद रहे।

5- मुख्यमंत्री का आंजभोज दौरा हुआ फ्लाप: चौहान

भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष एवम् मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि पांवटा साहिब की जनता को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन वो पांवटा के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। आंजभोज के लिए सब्जी मंडी की अहम जरूरत थी।ताकि यहां के छोटे किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर पाते। अपनी फसल बेचने के लिए उनको पांवटा या विकासनगर जाना पड़ता है। गिरिपार भंगानी साहिब में आनाज मंडी खुलनी चाहिए थी जहां धान और गेहूं का खरीद केंद्र बनाना चाहिए ताकि इस इलाके और साथ

लगती पंचायतों के किसानों को अपनी फसल बेचने दूर न जाना पड़े। उसके साथ साथ  आंजभोज को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि इस इलाके में भी रोजगार के साधन बढ़ सके। वैसे तो सरकार हिमाचल को पर्यटक स्थलों के बारे में बड़ी बड़ी घोषणा करती है। इस इलाके में काफी ऊंचे ऊंचे पहाड़ है। जैसे कुलथिना, टोरू भेला। इन इलाकों में पैराग्लाइडिंग आदि भी हो सकती है और यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में विकसित कर सकता है। मुख्यमंत्री का दौरा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है। वो विधानसभा पांवटा साहिब को कुछ बड़ा नही दे पाए।

6- मुख्यमंत्री का दौरा जनता को दे गया खट्टा मीठा अनुभव: नाॅटी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि विपक्ष यदि समय समय पर जनहित के मुद्दे उठाता रहे और दबाव बना कर रखे तो सरकार को ऐसी मांगों पर विचार और घोषणा आज नहीं कल करनी ही पड़ती है। सोमवार को जयराम ठाकुर द्वारा जो नई उपतहसील, हस्पताल में बेड बढ़ाना, पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन आदि वो मांग पूरी हुई हैं जिनके बारे हमने सीएम के दौरे पर शोर किया। फिर भी आज

काफी कुछ रह गया क्योंकि ज्यादा घोषणा शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में हुई हैं। जबकि आम जन को आमदन के नए साधन देने हेतु पर्यटन, कृषि, बागवानी आदि के लिए कुछ प्रावधान नहीं किया गया। होला मोहल्ला का स्तर बढ़ाने के अपने वायदे से चौधरी सुखराम पलट गए या ऐसा लगा मुख्यमंत्री उनकी सुनने के मूड में ही नहीं थे और जल्दी जल्दी बैठक खत्म कर जाना चाहते थे। कुल मिला कर आज का दौरा खट्टा मीठा दोनों अनुभव जनता को देकर गया है, जो बिना पेट्रोल के कार चलाने जैसा है।

7- ग्रामीण विद्या उपासक संघ नियमित जेबीटी ने सीएम को बताई दिक्कतें।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विद्या उपासक संघ नियमित जेबीटी ने जिला सिरमौर में पधारने पर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। पांवटा साहिब के डांडा पागर पधारने पर ग्रामीण विद्या उपासक नियमित जेबीटी संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए जो कमेटी का गठन किया है उसका स्वागत किया है तथा शीघ्र ही सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने की मांग की गई। इसके अलावा पिछले कल मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों के ऊपर से राइडर शर्त को हटा दी है जिसका सभी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का दिल की गहराई से धन्यवाद किया है। इसी उपलक्ष में आज इस कार्यक्रम में संघ ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट देकर एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद

सुरेश कश्यप, सुखराम चौधरी ऊर्जा मंत्री, राजीव बिंदल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक नाहन निर्वाचन क्षेत्र, खाद्य निगम बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिलाई क्षेत्र बलदेव तोमर, रीना कश्यप विधायक पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया। इस दुरान मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि 2003 से पूर्व सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन ग्रामीण विद्या उपासक नियमित जेबीटी को अभी तक पुरानी पेंशन योजना के दायरे में नहीं लाया गया है। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार 2003 से पहले लगे हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाया जाए। अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विद्या उपासक पेंशनर संघ
मायाराम शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूरे हिमाचल प्रदेश के सैंकड़ों अध्यापकों ने भाग लिया।

(हिमाचल)

1- पांवटा साहिब को दो उप-तहसीलें, पीएचसी, अटल आदर्श विद्यालय और सीएचसी राजपुर को 50 बिस्तर क्षमता की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली में 214 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के उपरान्त एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास की दृष्टि से उपेक्षित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित एवं समग्र विकास पर बल दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद वर्तमान राज्य सरकार बिना किसी रूकावट के विकास की गति बनाए रखनेे में सफल रही है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 800 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकास में धन की कमी न आए। उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के लोगों की इच्छानुसार विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का क्रियान्वयन संभव हो सकेगा। जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भागनी और जमनीवाला में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने, भरली गांव में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरखुवाला में 10 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत अजोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने और राजपुरा तथा खोड़ोवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की घोषणा

की। उन्होंने खोड़ोवाला में नया शैक्षणिक खण्ड खोलने और छल्लुवाला, किशनकोट और गोंदपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोबरी, चिलोई, भुप्पुर और राजपुर को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंदेला, दंगराण, बेहाडवाला तथा भटानावाली को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, राजकीय उच्च पाठशाला कोटड़ी ब्यास, किशनपुरा तथा कोद्री माजरा को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र की 6 पाठशालाओं को संबंधित क्षेत्रों के शहीदों के नाम पर नामित करने तथा राजकीय महाविद्यालय भरली का नाम अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय करने की भी घोषणा की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में इतिहास, भूगोल, रसायन शास्त्र और गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की।

ये हुए उद्घाटन-

मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के 4.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशासनिक खण्ड, 3.65 करोड़ रुपये की लागत के अग्निशमन केन्द्र भवन, डाकपत्थर सड़क पर खोरोवाला और मेहरूवाला में 1.25 करोड़ रुपये लागत के पुलों, राजकीय महाविद्यालय भरली के 8.08 करोड़ रुपये से निर्मित भवन, डाकपत्थर धौली खड्ड पर 65 लाख रुपये से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत बढाना में उठाऊ पेयजल योजना किलौर के 63

लाख रुपये लागत के संवर्द्धन कार्य, शिवा, शमिलाया, बनौर और पावंटा साहिब तथा साथ लगते गांवों के लिए 2.14 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 90 लाख रुपये के इको पार्क वन विहार रामपुरघाट, जगतपुर जहोरो में 10.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र और रामपुरघाट में 3.73 करोड़ रुपये से निर्मित वर्किंग वुमन हॉस्टल के लोकार्पण किए।

ये किये शिलान्यास-

मुख्यमंत्री ने 11.47 करोड़ रुपये से राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में निर्मित होने वाले कला एवं वाणिज्य खण्ड, भोराड खड्ड पर 4.95 करोड़ रुपये लागत से निर्मित पुल, ग्राम पंचायत जमनीबावड़ा में 1.45 करोड़ रुपये लागत से पेयजल योजना खारा के विस्तारीकरण, अम्बोया, बढाना, बनौर, ढांडा, धंदांज, नगाटा, शिवास, सनोग और राजपुर पंचायतों के लिए 73 लाख रुपये से उठाऊ एवं ग्रेविटी जलापूर्ति योजनाओं, बेहरावाला, निहालगढ़, हारपुर, टोहाना, अकालगढ़, रामपुरघाट और देवीनगर गांवों के लिए 2.61 करोड़ रुपये की उठाऊ जलापूर्ति योजना, ट्रांसगिरी क्षेत्र की पंचायतों की जलापूर्ति योजनाओं के 27.31 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य, भेलातोरू जलापूर्ति योजना और भगाणी-मेहरूवाला ग्रेविटी जलापूर्ति योजना और गोजर आदिया उठाऊ जलापर्ति योजना के 13.23 करोड़ रुपये के संवर्द्धन

कार्य, अग्रौण में 30 लाख रुपये लागत के घृत बहाटी चांग महासभा के ज्ञान भवन, ग्राम पंचायत गुरूवाला, सिंघपुर, निगाटा, भरली, अग्रौण, भुनर्णी, पुरूवाला, काशीपुर, माजरी पहरूवाला, खोदरी माजरी में 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत भवनों, एक करोड़ रुपये से यमुना वन विहार पार्क, सिरमौर वन विहार सिरमौरी ताल और कर्नल शेरगंज सिंबल बाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के विकास कार्यों, 103 करोड़ रुपये लागत के 220/132 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, 10.14 करोड़ रुपये लागत के 33/11 केवी विद्युत उप-केन्द्र गांेदपुर, कोटडी ब्यास में 16 लाख रुपये की लागत के पशु औषधालय भवन, 30 लाख रुपये लागत के राजकीय उच्च पाठशाला सनोग और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पट्टी नत्था सिंह के भवनों तथा राम लीला मैदान में  1.72 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली पार्किंग के शिलान्यास किए। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री पुरूवाला में तिब्बती गोम्पा भी पहुंचे।

2- हिमाचल की जनता भी तौड़ेगी सरकार बदलने के रिवाज: मुख्यमंत्री 

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल की जनता भी हर पांच साल बाद सरकार बदलने के रिवाज तौड़ेगी और हिमाचल प्रदेश में भी फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वह विकास के बूते भी इस बात पर आशवस्त है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 3.25 लाख से अधिक गैस कनेक्शन निःशुल्क प्रदान किए गए और अब उन्हें तीन निःशुल्क सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों

को विवाह के समय 31000 रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के बारे में कभी नहीं सोचा। कांग्रेस ने महामारी के कठिन दौर में राज्य के लोगों को गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक बिजली खपत पर जीरो बिलिंग की जाएगी, जिससे लगभग 5 लाख विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली की दर 30 पैसे प्रति यूनिट होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और गतिशील नेतृत्व में भाजपा निश्चित रूप से राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने राज्य के लोगों से प्रदेश सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का भी आग्रह किया ताकि विकासात्मक कार्यों की गति बनाए रखी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार सिरमौर से तीन विधायक दिये लेकिन इस बार पांचो सीटे भाजपा को चाहिए।

3- कर्मचारियों के लिए अहम् होगी इस बार की कैबिनेट।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक अब सात अप्रैल को दोपहर बाद होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यह बैठक पहले सुबह 10 बजे तय की गई थी। अब इसका समय दोपहर बाद के लिए बदल दिया गया है। बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने, लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती मामले को भी मंजूरी मिल सकती है। शहरी विकास विभाग ने प्रदेश में शहरी रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस मामले को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए लाया जा सकता है। शिमला नगर निगम के दो महीने के भीतर नगर निगम चुनाव के चुनाव होने हैं। इस बारे में भी चर्चा होगी। अनेक विभागों में खाली पदों को भी भरने की मंजूरी मिल सकती है। 

4- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शिमला में करेंगे रोड़ शो।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 9 अप्रैल को शिमला से नगर निगम शिमला और विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। नड्डा का शिमला में विधानसभा से लेकर पीटरहॉफ तक रोड शो होगा। उनके लिए चार राज्यों में चुनावी जीत के बाद अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है। रोड शो में कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी होगा। नड्डा विधानसभा से पीटरहॉफ ओपन जीप में आएंगे। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शिमला में नड्डा का स्वागत करेंगे। वह अर्की के एक बूथ की बैठक भी लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सोमवार को भाजपा जिला शिमला, महासू, सोलन के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला प्रभारी, सह

प्रभारी, 2017 के प्रत्याशियों, निगमों-बोर्डों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने किया। कश्यप ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। वह 9 अप्रैल को 10 बजे शिमला पहुंचेंगे। उनका हेलिकाप्टर अन्नाडेल मेें उतरेगा। 10 अप्रैल को सड़क मार्ग से बिलासपुर रवाना होंगे। 11 अप्रैल को बिलासपुर से दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि चार राज्यों की जीत के बाद नड्डा प्रदेश में पहली बार आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार रिपीट करने के बाद भाजपा में नई ऊर्जा का संचालन हुआ है। वह 10 अप्रैल को विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। बिलासपुर जाते समय नड्डा अर्की में एक बूथ की बैठक में भाग लेंगे। हिमाचल में एक मंडल की बैठक में भाग लेंगे। 

5- सिरमौर सहित ये जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में एक्टिव मामले...

हिमाचल प्रदेश के दो जिले आज कोरोना मुक्त हो गये हैं। खुशी की खबर ये हैं कि इसमे सिरमौर जिला भी शामिल है। यही नही प्रदेश में लंबे समय के बाद कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा 100 के नीचे आ पंहुचा है। सोमवार शाम को पांच बजे जारी कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश का सिरमौर और लाहौल स्पिति जिला कोरोना मुक्त हो गये है। अब यहां पर एक भी कोरोना का एक्टिव मामला नहीं है। करीब एक साल के बाद यह हालात बने

हैं कि सिरमौर कोरोना मुक्त हुआ है। अन्य जिलों की बात करें तो अब 20 से कम मामलें हर जिला में एक्टिव रह गये हैं। जिलावार बात की जाएं तो बिलासपुर में 4, चंबा मे 14, हमीरपुर में 6, कांगड़ा मे 18, किन्नौर और कुल्लू मे 3-3, मंडी मे 19, शिमला में 12, सोलन मे 4 और ऊना मे 8 मामले एक्टिव है। ऐसे मे पूरे प्रदेश मे एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 91 रह गई है। यही कारण है कि सरकार ने अब कोविड बंदिशों में छूट के आदेश जारी किये है। हालांकि मास्क अभी भी जरूरी है। गोर हो कि प्रदेश मे अभी तक 284578 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 4114 है। 

6- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक बार फिर दिया कर्मचारियों को तोहफा: विनोद

‌हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को हजारों करोडों के वित्तिय लाभ देने के उपरांत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ शिमला में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। ‌जिला शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष गोपाल झीलटा, वरिष्ठ महासचिव विनोद शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने छठे वेतन आयोग को लागू किया और कर्मचारियों को दो विकल्प दिए। किन्तु दोनों विकल्पों से कुछ कर्मचारियों को लाभ नही हो रहा था तो मुख्यमंत्री ने तीसरे विकल्प का लाभ देने की घोषणा की। जिससे हजारों कर्मचारियों को लाभ हुआ। प्रदेश में कर्मचारियों पर दो वर्ष का राइडर लगा हुआ था जिससे उनको वित्तिय हानि हो रही थी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इसको भी समाप्त कर प्रदेश के 18000 कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर कर्मचारी हितैषी होने पर सबूत दिया जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इसके साथ जूनियरऑफिस असिस्टेंट JOA क्लर्क बनने के लिए ललायत थे और उनकी कोई पॉलसी नही थी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की घोषणा की जिससे प्रदेश में कार्यरत 4000 JOA को लाभ होगा। अब JOA दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण करने के बाद क्लर्क के पद पर आ जायेंगे। उपरोक्त दोनों  घोषणाओं को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा किए जाने पर प्रदेश का लाभांवित कर्मचारी गदगद है। इन मांगों को पूर्ण करने के लिए प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर व राज्य महासचिव राजेश शर्मा को भी मांगे पूर्ण करवाने के लिए आभार प्रकट किया है।

7- पहाड़ी से टकराई बस, चालक की मौत, 20 घायल।

मनाली से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह के पास डयोड में अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया, जबकि कुछ घायलों को पंडोह स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया गया। जानकारी

के मुताबिक बस मनाली से शिमला की ओर आ रही थी, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के साथ ही पहाड़ी से इसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेज दिया गया।

8- सोते हुए मां-बेटे पर ऐसे झपटी मौत।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर हमीरपुर नादौन थाना के रंगस के न्याटी गांव में रविवार रात 11 बजे के करीब कच्चा मकान गिरने से दबकर मां-बेटे की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में पिता को भी गंभीर रुप से चोटें लगी हैं बताया जा रहा है कि रविवार रात को अचानक से मकान जोरों से रहने लगा जिससे कमरे में सो रहे मां बाप और बच्चे मकान के नीचे दब गए हादसे में मां और 9 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है और पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है तथा महिला कै पति का प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है। वही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। हादसे में मृतक की पहचान 35 वर्षीय महिला मीना देवी तथा उसका 9 वर्षीय बेटा सक्षम बच्चे सक्षम की मौत हो गई है। मलबे के नीचे दबे 35 वर्षीय मीना और 9 वर्षीय सक्षम को स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया तथा अन्य पीड़ित व्यक्ति जोकि शारीरिक रूप से घायल था को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-