अनुबंध वाले नियमित....... 22 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

अनुबंध वाले नियमित.......  22 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

अनुबंध वाले नियमित.......

22 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पहाड़ चढ़ते फूल जाएगी AAP की सांस: सीएम
मुख्यमंत्री के कफोटा दौरे में बदलाव
शिमला को मिले ठोस अपशिष्ट को 15 वाहन
भाजपा सरकार में महिला सशक्तिकरण 
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़े 
हिमस्खलन की चपेट मे पर्यटक 
4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा 
निजी क्लीनिक पर छापामारी, नशीली दवा
सिरमौर- हादसे मे एक मौत, तीन गंभीर 

सिरमौर में आज मामले और कोविड मीडिया बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- मुख्यमंत्री के कफोटा दौरे मे बदलाव, अब आयेंगे इस तारीख को।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में 28 मार्च के प्रस्तावित दौरे मे बदलाव हुआ है। अब मुख्यमंत्री अगले माह 4 अप्रैल को कफोटा आयेंगे  खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 अप्रैल को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा प्रवास पर होगें। इस दौरान मुख्यमंत्री शिलाई क्षेत्र

को बड़ी सौगातें दे सकते है। इस दिन दोपहर को मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कार्यक्रम 28 मार्च को फाइनल हुआ था। लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है और मुख्यमंत्री अब 4 अप्रैल को कफोटा आयेंगे। बलदेव तोमर ने बताया कि 28 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा आने का कार्यक्रम तय हुआ था। लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम में बदलाव कर 4 अप्रैल को फाइनल हुआ है। 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री कफोटा में करोड़ों रूपए की कई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे साथ ही दोपहर को जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

2- नाहन- डाॅ राजीव बिंदल ने सम्मानित की समाज हितैषी हस्तियाँ। 
 
जिला सिरमौर का जिला स्तरीय उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता एवं जागरूकता अभियान सम्मान  समारोह का आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाईट) नाहन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजीव बिंदल मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे। इस अवसर पर शिक्षा खंड कफोटा से उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता हेतु रेणुका प्रिंटिंग प्रेस के संचालक, युवा उद्यमी एवं महादेव ट्रेवल्स के मालिक जगदीश तोमर, प्रसिद्ध समाजसेवी नेतर चौहान, बनौर पंचायत के पूर्व प्रधान चतर चौहान, ठाकुर ट्रेवल्स बस सर्विस के मालिक खजान ठाकुर, एस एम सी राजकीय माध्यमिक विद्यालय माशू तथा नेहा

व्यवसायिक शिक्षिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटियाना को सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि शिक्षा खंड कफोटा (उ) का सामुदायिक सहभागिता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह खंड स्रोत समन्वयक कार्यालय समग्र शिक्षा (उ) के अंतर्गत 12 मार्च को कफोटा में आयोजित किया गया था जिसमें 21 विभूतियों को सामुदायिक सहभागिता हेतु सम्मानित किया गया था।इन सबमें से 6 लोगों का चयन जिला स्तरीय उत्कृष्ट सम्मान हेतु हुआ था। जिन्हें डाॅ बिंदल के हाथों सम्मान मिला। खंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा कफोटा विजय कंवर ने सम्पूर्ण शिक्षा खंड की ओर से सभी विभूतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और समिति के अन्य सदस्यों और समाजसेवियों से भी आग्रह किया है कि राष्ट्र हित, छात्र हित, शिक्षा हित और समाज हित में आगे आकर विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने के लिए आगे आएं।

3- ऊर्जा मंत्री कल होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुख राम चौधरी बुधवार 23 मार्च  2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न शिलान्यास करेंगे और जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। यह जानकारी

सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 23 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे लिंक रोड़ ग्राम जोहड़ो से राष्ट्रीय उच्च मार्ग नाहन-पांवटा साहिब का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 12:00 बजे ग्राम भगवानपुर ग्राम पंचायत पिपलीवाला में पुलिया के निर्माण का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

4- मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत अब 31 मार्च तक भेजें प्रविष्टियां: गौतम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के उपलक्ष्य पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए तीन अलग-अलग वर्गों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं की प्रवेश की तिथि पूर्व में 15 मार्च निर्धारित की गई थी जबकि अब यह तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं का थीम ‘मेरा वोट है मेरा भविष्य एक वोट की ताकत’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि गीत, वीडियो और पोस्टर प्रतियोगिता में तीन वर्ग - संस्थागत, प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग होंगे। संस्थागत वर्ग में सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार, प्रोफेशनल वर्ग में गीत-संगीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर मेकिंग में कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स या कलाकार भाग ले सकते हैं, जबकि एमेच्योर वर्ग में ऐसे आम लोगों को रखा गया है जोकि गीत, वीडियो और पोस्टर मेकिंग का शौक रखते हैं। गीत, वीडियो और पोस्टर किसी भी भारतीय भाषा में बनाए जा सकते हैं। गीत 3 मिनट से अधिक और वीडियो एक मिनट से अधिक नहीं होने चाहिए। संस्थागत वर्ग की गीत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय 50 हजार, तृतीय 30 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई है।

इसी प्रकार प्रोफेशनल और एमेच्योर वर्ग में भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थागत वर्ग की वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 2 लाख रुपये, द्वितीय 1 लाख रुपये, तृतीय 75 हजार और विशेष पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये की राशि रखी गई है। इसी प्रकार, पोस्टर मेकिंग में संस्थागत वर्ग में पहला पुरस्कार 50 हजार रुपये, द्वितीय 30 हजार रुपये, तृतीय 20 हजार रुपये और विशेष पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये की राशि रखी गई है। नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं के लिए भी नकद पुरस्कार रखे गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर उपलब्ध करवाई गई है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए सीधे इस वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रविष्टियां 31 मार्च तक ईमेल आईडी [email protected] पर भेजी जा सकती हैं।

5- सिरमौर में 4 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा: उपायुक्त

जिला सिरमौर में 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मार्च का महीना पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है। जिला सिरमौर में अब तक तीन पोषण पखवाड़ा मनाए जा चुके हैं, जिसमें जिला वासियों को पोषण आहार के बारे में जागरूक करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन किया है। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड नेशन की सतत विकास गोल के अनुरूप व सरकार के दिशा निर्देशों पर जिला सिरमौर को 2025 तक कुपोषण मुक्त करना हमारा लक्ष्य है। उपायुक्त ने पोषण पखवाड़े संबद्ध विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 21 मार्च से 04 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 21 मार्च से 27 मार्च तक पखवाड़े के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का भार व कद नापने का कार्य किया जाएगा।  28 मार्च को महिलाओं की जल संरक्षण में भूमिका विषय को शामिल किया गया है, जिसमें जागरूकता शिविर तथा सामुदायिक आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और 29 मार्च को जल संरक्षण की आवश्यकता के संबंध में महिलाओं को जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 30 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरियों में एनीमिया के उपचार एवं निवारण विषय पर विभिन्न जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। 31 मार्च को स्कूली बच्चों में एनीमिया के निवारण व

उपचार के संबंध में वेबीनार के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहली अप्रैल को आयुष विभाग के साथ मिलकर एनीमिया निवारण एवं प्रबंधन के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 2 व 3 अप्रैल को दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ मां व शिशु के लिए पारंपरिक खाद्य वस्तुओं के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 4 अप्रैल को सप्ताह के समापन अवसर पर विभिन्न समापन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व उपायुक्त सिरमौर ने ऑन लाईन माध्यम से पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला में गठित की गई कमेटियों के सदस्यों से कमेटी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की और सभी उपमंडल अधिकारियों को पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला के सभी दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को पोषण अभियान के बारे में जागरूक करने का भरसक प्रयास किया जाए ताकि हमारी आने वाली नस्लें स्वस्थ रहें। इस बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी विभाग द्वारा पोषण अभियान के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

6- नाहन के साथ लगते क्षेत्रों में इस दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

जिला सिरमौर के नाहन के साथ लगते क्षेत्र शंभूवाला ,बनकला, बोहलियो ,सती वाला, गाड्डा भुड्डी ,रूखड़ी, उत्तमवाला, बड़ाबन ,मातर, भेड़ों आदि में 24 मार्च वीरवार, 28 मार्च सोमवार, 30 मार्च बुधवार व 1 अप्रैल को 11एमवी शंभू वाला फीडर में मरम्मत का कार्य के चलते प्रातः 9 बजे से शाम साढे 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता देशराज चौहान ने दी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।

7- कल 12 से 14 आयु वर्ग के लिए इन 17 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 23 मार्च 2022 को 17 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोका नगला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर, डी पी एस शिवपुर, राजकीय उच्च विद्यालय मिस्रवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोलर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अजोली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुगलांवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिरिनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवादा, राजकीय उच्च विद्यालय बहराल, आई टी एस

तारूवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा, राजकीय उच्च विद्यालय कोटड़ी ब्यास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर घाट में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

8- सांस्कृतिक संध्या से लौटते समय मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर।

पांवटा साहिब में गत रात होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या से वापिस घर लौटते समय बद्रीपुर के पास पांवटा साहिब-नाहन नेशनल हाईवे पर दो मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को पांवटा साहिब में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था। जिससे देखने के लिए मनीष शर्मा (20) पुत्र सुभाष चंद निवासी कुन नैहरला डा0 शंभूवाला तह0 नाहन, अर्जुन (17) पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव गंगटोली डा0 टिम्बी तह0 शिलाई, निखिल (18) पुत्र जगत सिंह निवासी गंगटोली डा0 टिम्बी तह0 शिलाई,दीपक शर्मा (20) पुत्र उमा दत्त निवासी माहीपुर तह0 ददाहु

अपने बाईक एचपी 18ए-9097 व एचपी 85-1941पर आते हुए थे। देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाईक पर सवार होकर नाहन की तरफ जा रहे थे की बद्रीपुर के पास दोनों बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई तथा चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये जहां पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने मनीष शर्मा (20) पुत्र सुभाष चंद निवासी कुन नैहरला डा0 शंभूवाला तह0 नाहन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


(हिमाचल)

1- आम आदमी पार्टी की पहाड़ में चढ़ते-चढ़ते फूलती है सांस: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के मंडी रैली को लेकर पूछे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली, पंजाब और हिमाचल में बहुत अंतर है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहाड़ में चढ़ते-चढ़ते सांस फूलती है। वह कुल्लू जिला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में 75 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की परिस्थिति के बावजूद प्रदेश में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया और पिछले 4 वर्षों में प्रदेश के हर क्षेत्र में

विकास को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हथकरघा हस्तशिल्प कारोबार से जुड़े देश के कारोबारियों को प्रोत्साहन देने के भारत और प्रदेश सरकार द्वारा 10 दिवसीय क्राफ्ट बाजार का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हथकरघा हस्तशिल्प कारोबारियों को सशक्त करने के लिए सरकार की तरफ से भी स्वयं सहायता समूह के लिए 25 हजार रुपए की राशि का बजट में प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं से प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, कन्या विवाह के लिए अनुदान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंवन योजना के प्रोत्साहन बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुख्यमंत्री स्वावलंवन योजना के तहत 35 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

2- ठोस अपशिष्ट के परिवहन के लिए 15 वाहनों को झण्डी दिखाकर किया रवाना। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां शिमला शहर के ठोस अपशिष्ट के परिवहन के लिए शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत खरीदे गए 15 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों से कचरे को निष्पादन क्षेत्र तक ले जाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला को 34 वाहनों में से 15 वाहन प्राप्त हो

गए हैं और शीघ्र ही शेष वाहन भी मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि कचरे के कुशल प्रबन्धन और ट्रैकिंग के लिए इन वाहनों में जीपीएस की सुविधा भी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह वाहन 5.44 करोड़ रुपये की लागत से खरीदें गए हैं। इन वाहनों को नगर निगम शिमला के विभिन्न वार्डों में तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कचरा संग्रहण वाहनों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में एकत्रित किया जाएगा। प्रत्येक वाहन में एक अलग से संग्रहण टैंक भी लगाया गया है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक सुरेन्द्र शौरी, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौण्डल, उप-महापौर शैलेन्द्र चौहान, पार्षदगण, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली भी मौजूद रहे।

3- प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री 

हमारे समाज में महिलाओं की लगभग 50 प्रतिशत भागीदारी है और एक सशक्त और जीवंत समाज के निर्माण में महिलाएं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मनस्वी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भाजपा महिला मोर्चा ने इस संक्रमण के प्रसार को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और 53 लाख मास्क तैयार कर निःशुल्क लोगों को वितरित किए गए। जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और यह सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में महिला कल्याण और सशक्तिकरण के लिए समर्पित सभी योजनाओं का विवरण प्रदान करती हुई एक अलग जेंडर बजट स्टेटमेंट प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं की निगरानी में यह मील पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने आईटी प्रमुख वर्षा ठाकुर द्वारा प्रकाशित पत्रिका तेजस्वनी का विमोचन भी किया। इस अवसर

पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक प्रथा को समाप्त किया। वर्तमान प्रदेश सरकार ने महिला अभ्यार्थियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में सावित्री देवी फुले परीक्षा केंद्र शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अगले वित्त वर्ष के बजट में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में आशातीत वृद्धि की है।

4- घरेलू गैस सिलेंडर के पांच माह बाद बढें दाम।

हिमाचल प्रदेश में पांच माह बाद घरेलू एलपीजी सिलिंडर महंगा हो गया है। गैस कंपनियों ने मंगलवार सुबह घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इस माह घरेलू उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 1052 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 994 रुपये घरेलू सिलिंडर का इस माह रेट तय हुआ है। 58 रुपये होम डिलिवरी का शुल्क रहेगा। अक्तूबर 2021 के बाद घरेलू सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। पहली मार्च को भी दाम नहीं बढ़े। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पूरी होते ही अब दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर आठ रुपये सस्ता हुआ है। उपभोक्ताओं को इस माह 2176.50 रुपये का व्यावसायिक गैस सिलिंडर मिलेगा। इसमें 82 रुपये डिलिवरी चार्ज शामिल है।

5- दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले सैकड़ों शिक्षकों होंगे नियमित।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले सैकड़ों शिक्षकों की सेवाओं को नियमित किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश जारी कर 31 मार्च, 2022 को दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा कर रहे टीजीटी शिक्षकों का ब्योरा भेजने को कहा है। उपनिदेशकों को पांच अप्रैल तक निर्धारित प्रपत्र पर इन शिक्षकों की जानकारी अनिवार्य शैक्षिक, प्रोफेशनल योग्यता प्रमाणपत्र, डिग्री व चरित्र प्रमाणपत्र, वर्क एंड कंडक्ट प्रमाणपत्र के साथ निदेशालय को भेजना होगा। 
वहीं, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने

जल्द कार्रवाई के लिए निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. पंकज ललित का आभार व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों से इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। पुंडीर ने कहा कि शिक्षा निदेशक ने दो साल का अनुबंध सेवाकाल पूरा कर रहे शिक्षकों डाटा सभी जिलों से मंगवाने का काम शुरू कर दिया है। 21 मार्च को महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने निदेशक से इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का आग्रह किया था। पुंडीर ने कहा कि सरकार प्रदेश के सभी कर्मचारियों  के अनुबंध काल को तीन वर्ष से दो वर्ष कर चुकी है, जिससे हजारों कर्मचारियों को फायदा हो रहा है।

6- झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर पुलिस की छापामारी।

हिमाचल प्रदेश की करसोग पुलिस ने डीएसपी गीताजंलि ठाकुर की अगवाई में भंथल में एक स्थानीय क्लिनिक में छापामारी की। इस दौरान तलाशी करने पर पुलिस के हाथ प्रतिबंधित दवाइयों की बड़ी खेप लगी है। यही नहीं झोलाछाप डॉक्टर के पास न तो दवाइयां बेचने का लाइसेंस था और न ही कोई डिग्री थी। ऐसे में लंबे समय से झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों को कब्जे में लेकर क्लिनिक को भी सील कर दिया है। करसोग में बढ़ते नशीली दवाइयों के कारोबार को लेकर मिल रही शिकायत पर यह कार्रवाई की है। ऐसे में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने और बिना डिग्री के लोगों का इलाज करने के जुर्म में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट सहित आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को

आरोपी को कोर्ट में भी पेश किया गया। इससे पूर्व पुलिस ने उपमंडल के तहत सेरी बंगलों में भी झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में दबिश दी थी। पुलिस पहले ही आरोपी को हिरासत में ले चुकी है। डीएसपी करसोग के नेतृत्व में लगातार जारी इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से भी इस तरह के फर्जी डॉक्टरों के चंगुल में न फंसने की अपील की है। डीएसपी गीताजंलि ठाकुर ने बताया कि लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर भंथल में चल रहे क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि आरोपी के पास न कोई डिग्री है और न ही दवाइयां बेचने का लाइसेंस है। उन्होंने कहा कि क्लिनिक में निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में ट्रामाडॉल भी पाई गई। उन्होंने कहा कि दवाइयां कहां से आ रही हैं, इसकी जानकारी भी जुटाई जाएगी।
वहीं, पूरे प्रदेश में इस तरह के झोलाछाप डाक्टर स्वास्थ्य विभाग की नाक तले लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सिरमौर के भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के फर्जी डिग्री वाले कथित चिकित्सक लोगों पर अपनी प्रेक्टिस कर रहे हैं लेकिन न तो विभाग और न ही पुलिस इन पर कोई कार्रवाई कर रही है।

7- हिमस्खलन की चपेट में आया पर्यटक वाहन, बाल-बाल बचे सवार पांच सैलानी।

हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह मार्ग स्थित धुंधी पुल के पास हिमस्खलन की चपेट में एक पर्यटक वाहन भी आ गया। इससे गाड़ी में सवार पांच सैलानी बाल-बाल बच गए। सभी पर्यटक सुरक्षित है, लेकिन गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। उधर, हिमस्खलन से बंद हुए मनाली-दारचा मार्ग को बहाल करने के लिए

बीआरओ ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। गाड़ी को बर्फ से निकाल दिया गया है। हिमस्खलन के चलते फिलहाल अटल टनल बंद है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि गाड़ी अटल टनल से मनाली की तरफ जा रही थी। वाहन में सवार सभी पांच लोग सुरक्षित हैं जबकि गाड़ी को हिमस्खलन से नुकसान पहुंचा है। दो हफ्ते के भीतर यहां तीसरी बार हिमस्खलन हुआ है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-