पाॅजिटिव बुजुर्ग टब में....... 27 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

पाॅजिटिव बुजुर्ग टब में.......  27 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
कांगड़ा: जयसिंहपुर मे कोरोना पाॅजिटिव सास को टब में बैठाकर मुख्य सड़क तक पंहुचाती बहुएं।

पाॅजिटिव बुजुर्ग टब में.......

27 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

बहुएं हो तो ऐसी, देवताओं को निमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम नही, भारत बंद का असर, स्कूल पंहुचे विद्यार्थी, धर्मशाला मे शवयात्रा, मानसून अब कुछ दिन, पूरा हुआ बनवास, गिरिपार को सौगातें, बार्डर पर चौकसी और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर) निर्माणाधीन संसद भवन का निरिक्षण।


स्थानीय (सिरमौर)

1- यहां हर्षवर्धन चौहान और बलदेव तोमर होंगे मुख्य अतिथि।

क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित 10वीं खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान और पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। समीति ने आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है। समीति के अध्यक्ष नरेश तोमर शड़वाल, उपाध्यक्ष धनवीर पुंडीर और महासचिव प्रेम

शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का शुभारंभ 2 अक्तूबर को सुबह 11 बजे कबड्डी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। इसी तारीख की शाम को 7 बजे सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हर्ष वर्धन चौहान करेंगे। वह बतौर मुख्य अतिथि पंहुचकर प्रतिभागियों का मनोबल बढायेंगे। 3 अक्तूबर को शाम 6 बजे पुरूस्कार वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद शिल्ला वार्ड से सदस्य मामराज शर्मा मामू शिरकत कर विजेता उपविजैता टीमों को ईनाम वितरित करेंगें। वहीं शाम सात बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमे बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक बलदेव तोमर शिरकत करेंगे। गोर हो कि इस आयोजन के दौरान खेलकूद मे ग्रामीण स्तर पर वाॅलीबाल, कबड्डी की प्रतियोगिता के साथ ही बैडमिंटन एकल व डब्बल, एकल अंडर-16, लडके और लड़कियों की रेस 1500 मीटर, शतरंज प्रतियोगिता होगी। जबकि सांस्कृतिक मे एकल गान, डांस और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी। कबड्डी मे विजैता टीम को 25 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा वाॅलीबाल विजैता को 15 हजार रूपये कैश व ट्राफी सहित सभी प्रतिस्पर्धाओं मे विजैताओं को कैश प्राईज और ट्राफी प्रदान की जाएगी। सभी इवेंट का प्रवेश शुल्क 30 सितम्बर दोपहर एक बजे तक जमा किया जा सकता है। 

2- चौदह वर्ष बाद अपने परिवार से मिली युवती। 

जिला सिरमौर पुलिस की मदद से करीब 14 वर्ष पूर्व झारखंड से गुम हुई युवती को अपने परिजन मिल गये। युवती को दिल्ली की एक संस्था से घर मे कामकाज करने के लिए नाहन क्षेत्र मे लाया गया था जहां उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। जानकारी के मुताबिक सिरमौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कांसीवाला में सड़क पर एक महिला के साथ मारपीट की जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम मौका पर गई तो पाया कि एक प्रवासी युवती (झारखण्ड़) जो कि पिछले 10/11 सालों से एक स्थानीय व्यक्ति निवासी कांसीवाला के घर में घरेलू कामकाज कर रही थी और वह युवती रात के समय अपने गांव जाने के लिए हठ कर रही थी, जिसे स्थानीय व्यक्ति एवं उसकी पत्नी रात के समय जाने से रोक रहे थे। युवती ने पुलिस को बताया कि वह झारखण्ड़ की रहने वाली है और वह कई सालों से अपने घर नहीं गई तथा उसका काम को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस स्थानीय व्यक्ति के पास यह युवती घरेलू कामकाज कर रही थी, ने पूछताछ पर बताया कि उसे उक्त युवती के परिवार के बारे में कोई

जानकारी नहीं है और दिल्ली की एक निजि संस्था ने इस युवती को घरेलू कामकाज हेतू इसे उपलब्ध करवाया था। उक्त युवती की तनख्वाह के बारे में उसने पूछताछ पर बताया कि वह नारायण नामक व्यक्ति को तनख्वाह की रकम ऑनलाईन भेजता था, जबकि उक्त युवती ने तनख्वाह मिलने से इन्कार किया। उक्त प्रवासी युवती की चिकित्सा जांच करवाई गई और उसकी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए उसे वन स्टॉप सैन्टर, नाहन में रखा गया।। उक्त प्रवासी युवती द्वारा अपना घर रांची, झारखण्ड़ में बताने पर झारखण्ड़ पुलिस से उसके बारे में सूचना सांझा कर के उसके परिवार का पता लगाया गया। बीते 25 सितम्बर को झारखण्ड़ पुलिस की एक टीम उक्त युवती की माँ के साथ नाहन पहुंची। उक्त युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी पिछले 13/14 सालों से गुम थी और वह उसकी तलाश कर रहे थे तथा उसके मिलने की आशा खो बैठे थे। उक्त प्रवासी युवती को सुरक्षित उसकी मां के सुपुर्द किया गया। स्थानीय व्यक्ति उक्त महिला को काम करने के बदले वेतन देने के सन्दर्भ में छानबीन और कार्यवाही करने हेतू जिला श्रम एवं रोजगार विभाग को कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। ऐसे मे पुलिस की तत्परता ने सालों से अपने परिवार से बिछड़ी युवती को अपने परिजनों से मिलाने का नेक काम किया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 

3- भारत बंद पर राज्य की सीमाओं पर रही चौकसी।

किसान संगठनों के भारत बंद के दौरान विशेषकर सीमांत इलाकों मे पुलिस की मुश्तैदी काफी कड़ी रही। प्रदेश में जहां एक तरफ किसान आंदोलन के चलते जोरो शोरों पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन के चलते पुलिस ने काफी पुख्ता इंतजाम किए। पांवटा

साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के दौरान किसानों ने एकत्रित होकर किसान रैली निकाली। इसके साथ ही पांवटा साहिब की सीमाओं पर बाहर से आवाजाही करने वाले वाहनों को पुलिस द्वारा चैकिंग के बाद ही बॉर्डर क्रॉस की अनुमति दी गई। इस दौरान डीएसपी बीर बहादुर ने सीमाओं का औचक निरीक्षण किया। सीमाओं का जायजा लेकर जवानों को दिशा निर्देश जारी किए।

4- पांवटा साहिब मे किसानों ने निकाली रोश रैली, दिया सांकेतिक धरना। 

भारतीय किसान युनियन तथा संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पांवटा साहिब में किसान मार्च निकाला गया। जो विश्रामगृह से शुरू होकर गुरु गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक में संपन्न हुआ। इसमे बुजुर्ग, नौजवान किसान तथा आंदोलनकारी शामिल हुए। इस दौरान सांकेतिक रूप से रिलायंस के कपड़ों के शोरूम तथा फ्यूचर ग्रुप इजी डे शोरूम का भी घेराव किया गया तथा यह चेतावनी हिमाचल प्रदेश और पांवटा साहिब की पवित्र धरती से दी गई कि अगर कॉर्पोरेट घराने किसानों के खिलाफ इसी तरह षड्यंत्र रचेंगे तो उनके

कारोबार हिमाचल प्रदेश में नहीं चलने दिए जाएंगे। इसके माध्यम से प्रदेश तथा केंद्र सरकार के लिए एक चेतावनी दी गई है कि अब किसान आंदोलन पूरे देश के सभी राज्यों तथा कोने-कोने तक पहुंच चुका है और अगर जल्दी ही किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो इसके गंभीर नतीजे केंद्र सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी को भुगतने होंगे। भाकियु हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि इस किसान आंदोलन में पांवटा साहिब पूरे हिमाचल प्रदेश में आंदोलन की धूरी बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश सरकार भी किसानों के प्रति गंभीर नहीं है तथा  हिमाचल प्रदेश सरकार को भी चेतावनी दी जाती है हिमाचल सरकार भी अगर किसानों के मुद्दों को गंभीरता से नहीं लेगी तथा धान, मक्की की सरकारी खरीद इस वर्ष नहीं होगी या सेब के किसानों का जो नुकसान सरकार तथा अदानी ग्रुप ने गलत तरीके से किया है उसकी भरपाई नहीं होती तो ऐसी स्थिति में हिमाचल प्रदेश में भी सरकार का जगह-जगह विरोध होगा। इस दौरान गुरू गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक पर कुछ देर के लिए चक्का जाम भी किया गया तथा किसानों ने सड़क पर बैठकर अपना विरोध जताया लेकिन प्रशासन के अनुरोध पर कुछ समय बाद जाम खोल दिया गया।

5- ऊर्जा मंत्री ने गोरखूवाला में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का किया उदघाटन।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा-बांगरण-भगानी-गोज्जर-डाक पत्थर सड़क के मेहरुवाला खडड पर 37 लाख तथा खोड़ोवाला खड्ड पर 28 लाख रुपये की लागत से दो पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसका शीघ्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखूवाला में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन के लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के प्रशासनिक भवन के निर्माण पर 4 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि

व्यय कर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांवटा के रामपुर घाट में फायर स्टेशन के भवन निर्माण पर 3 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जा रही है जिसका निर्माण कार्य अन्तिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि बागरण पुल की मुरम्मत के लिए 1 करोड़ 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी निविदा प्रक्रिया का कार्य पूर्ण होने के बाद इसका मुरम्मत कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांवटा-बांगरण-भगानी-गोज्जर-डाक पत्थर सड़क को चौडा तथा पक्का करने के लिए 37 करोड की डीपीआर तैयार कर सरकार को धन स्वीकृती के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गोरखूवाला धूधला सड़क के निर्माण हेतु 2 करोड़ 74 लाख रुपये की डीपीआर स्वीकृती के लिए नाबार्ड को प्रेषित की गई है। उन्होंने ने बताया कि शमशेरपुर से नवादा सड़क के निर्माण पर 4 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी जिसका निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोरखूवाला में 88 लाख की लागत से टयूबवेल स्थापित किया जाएगा जिससे लगभग 1500 आबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में 4 टयूबवेल स्थापित किए जाएगें जिस पर 1 करोड़ 80 लाख रुपये व्यय होंगें तथा इससे 86 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

6- भरली-बनौर सड़क का 4 करोड़ 85 लाख से होगा नवीकरण: ऊर्जा मंत्री  

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब के नघेता में जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि भरली-बनौर सड़क को चौड़ा, पक्का तथा पुल निर्माण पर 4 करोड़ 85 लाख रुपये व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता के अतिरिक्त भवन के निर्माण पर 1 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी, जिनका कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। इस दौरान आई सभी जन समस्याओं का उर्जा मंत्री ने मौके पर ही निपटान किया। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 10 लाख रुपये से देवका मोड़ से बोगरी तक की 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य अन्तिम चरण

पर है। भरली राजकीय महाविद्यालय में 25 लाख रुपये की लागत से स्थापित हो रहे ट्राॅसफार्मर तथा नघेता मे 13 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 33 केवी सब स्टेशन का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि गिरिपार क्षेत्र की जनता के पीने के पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए दो बडी योजनाएं निर्मित की जा रही है जिस पर 40 करोड रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इस योजना के संचालित होने के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों मे भी शहरों की भान्ति पीने का पानी हर रोज उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि भरली में 9 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा नघेता में 4 लाख 25 हजार से सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा और सनोगा स्कूल में 67 लाख से अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरण पर है।   

7- पांवटा साहिब में कल इन स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण। 
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  28 सितंबर को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, उप स्वास्थ्य केंद्र ठक्कर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र  किल्लोड, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, उप स्वास्थ्य केंद्र  कोटड़ी ब्यास इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी एवं  जिन्होंने अभी  तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।


(हिमाचल)

1- दशहरा उत्सव में आने के लिए सभी देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे कुल्लू दशहरा आयोजन को लेकर हुई बैठक मे निर्णय लिया गया कि दशहरा उत्सव में आने के लिए सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाएगा। उत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान परंपरागत ढंग से आयोजित होंगे लेकिन इस वर्ष मेले में सांस्कृतिक तथा व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। मेले के शुभारम्भ अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेेकर जबकि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि भाषा एवं

संस्कृति विभाग मेले के आयोजन के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि जिला प्रशासन कुल्लू को प्रदान करेगा। इस बैठक मे शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक सुरेन्द्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, महासचिव कारदार संघ नारायण चैहान, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति आर.डी धीमान, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरूदेव शर्मा, निदेशक भाषा एवं संस्कृति डाॅ. पंकज ललित तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

2- हिमाचल मे भी दिखा भारत बंद का असर।

हिमाचल प्रदेश में भी केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों में किसानों-बागवानों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदेश भर में जगह-जगह चक्का जाम किया गया। कईं स्थानों पर बाजार भी बंद रहे। किन्नौर में टापरी फल मंडी आधा दिन बंद रखी गई। बाहरी राज्यों के लिए दोपहर बाद 4:15 बजे तक बसें नहीं भेजी गईं। प्रदेश के 28 डिपुओं से परिवहन निगम ने परवाणू तक ही बसें भेजीं। इससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रविवार रात को रूटों पर रवाना कई बसें दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में फंसी रहीं। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से गए ट्रक भी हरियाणा और पंजाब की सीमा पर खड़े रहे। राजधानी शिमला की विक्ट्री टनल पर सोमवार दोपहर दो घंटे किसानों-बागवानों ने चक्का जाम किया। ठियोग में तीन घंटे वाहनों के पहिये थमे रहे। इस दौरान बाजार भी बंद रहा। कोटखाई में चक्का

जाम और बाजार बंद रहे। रामपुर में धरना-प्रदर्शन हुआ। यहां करीब 20 मिनट चक्का जाम किया गया। रोहड़ू में भी चक्का जाम कर बाजार बंद रखा गया। जुब्बल में धरना-प्रदर्शन हुआ। रामपुर के मशनू-दोफदा-फूंजा में दुकानें बंद रहीं। ऊना में एमसी पार्क से लेकर बचत भवन तक रोष रैली निकालकर शहीद भगत सिंह चौक पर चक्का जाम किया गया। एक किसान ने बस पर चढ़कर यातायात रोक दिया। कुल्लू के ढालपुर चौक पर भी आधा घंटा चक्का जाम किया गया। किन्नौर में कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया। सिरमौर के पांवटा साहिब और नाहन मे भी किसानों ने रोश रैली निकाली। हालांकि पांवटा साहिब मे बाजार खुले रहे। वहीं भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि अब किसान आंदोलन हिमाचल प्रदेश के भी सभी जिलों तथा कोने-कोने तक पहुंच चुका है और अगर जल्दी ही किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो इसके गंभीर नतीजे केंद्र व प्रदेश सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी को भुगतने होंगे। 

3- मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति बैठक की अध्यक्षता, 15 अक्तूबर से अंतर्राष्ट्रीय उत्सव शुरू।

अन्तरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति की बैठक आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 15 से 21 अक्तूबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने दशहरा उत्सव के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध

पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्सव के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए समय-समय पर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के द्योतक हैं। इनका संरक्षण एवं सवंर्धन सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है और इस दिशा में समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए गए हैं। कुल्लू दशहरा की प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व में एक अलग पहचान है। यह हमारी धार्मिक मान्यताओं और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी ने सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया है। इससे सामान्य जन-जीवन ही नहीं बल्कि विभिन्न गतिविधियों, मेलों, त्योहरों और अन्य आयोजनों को भी प्रभावित किया है। शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने दशहरा उत्सव आयोजन सम्बन्धी जिला स्तरीय समिति तथा जिला कारदार संघ के साथ आयोजित बैठकों की जानकारी दी। उन्होंने उत्सव के आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न सुझाव दिए।

4- प्रदेश मे विद्यार्थियों के लिए खुले स्कूल, आज दसवीं और जमा दो के छात्र पंहुचे। 

हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए आज से फिर स्कूल खुल गए हैं। पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक सप्ताह के पहले तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आएंगे। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलेंगे। विद्यार्थियों और स्कूल के तमाम स्टाफ को कोरोना को लेकर जारी एसओपी के तहत स्कूल आना होगा। स्कूलों में प्रवेश से पहले परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। विद्यार्थियों की प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा। विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में लंच ब्रेक और आने-जाने का समय कक्षावार अलग-अलग रखा गया है। कक्षाओं में एक बेंच छोड़कर विद्यार्थी बिठाए जाएंगे। स्कूल के कमरे की क्षमता अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही एक साथ बिठाया जाएगा। शेष विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कमरे में लगाई जाएगी। प्रार्थना सभा, खेलकूद सहित एकत्र होने वाली अन्य गतिविधियों पर भी रोक रहेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को विद्यार्थियों की क्षमता और कमरों की संख्या के अनुसार माइक्रो प्लान बनाने को पहले ही कहा था। शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूल परिसरों में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं जारी रहेंगी।

5- धर्मशाला मे युवा कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा।

प्रदेश में कथित बढ़ती बेरोजगारी व विभिन्न विभागों में बाहरी राज्यों के लोगों की भर्तियां होने पर युवा कांग्रेस भड़क उठी है। सोमवार को युवा कांग्रेस ने धर्मशाला में प्रदेश सरकार की शव यात्रा निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने कोतवाली बाजार के फव्वारा चौक से लेकर गांधी वाटिका तक शव यात्रा निकाली और नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मौके पर प्रदेश युकां के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 14 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं और इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन जयराम

सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं पर मेहरबान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं से अन्याय युवा कांग्रेस सहन नहीं करेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार को युवा विरोधी कहते हुए पूछा कि सरकार बताए कि हिमाचल में निकल रही भर्तियों में हिमाचलियों को रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा है। क्या हिमाचली युवा मात्र आऊटसोर्स या पकौड़े तलने के काबिल हैं। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पहले भी बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने का विरोध जता चुकी है लेकिन बावजूद इसके सरकार युवा विरोधी निर्णय ले रही है। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला जलाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने पुतले को छीन लिया। इस पर युकां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए। इसके उपरांत युवा कांग्रेस ने कागज एकत्रित करके आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने पुतला नहीं जलाने दिया।

6- कोरोना पाॅजिटिव सास को बहुओं ने टब मे बिठाकर पंहुचाया मुख्य सड़क तक।

अक्सर सास-बहु के झगडों की बातें ही सामने आती है लेकिन कांगड़ा जिले मे दो बहुओं ने इस धारणा को बदल कर रख दिया है। यहां एक सास के लिए उसकी दो बहुएं उसकी बेटियां है और बहु के लिए उनकी सास मां है वरना ऐसे ही कौन कोरोना पॉजिटिव को इस तरह से ट्रीट करते नजर आता है। मामला जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर की पपलाह पंचायत के सयारा गांव का है। जहां दो बहुओं ने अपनी बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव सास को टब में बैठाकर

मुख्य मार्ग तक पहुंचाया वो भी उस परिस्थिति में जिस परिस्थिति में वे खुद बीमारी थी। ये परिवार की मुखिया इंद्रा देवी ने बताया कि दो दिन पहले उसकी सास और पति को कोराना के लक्षण आए थे। ऐसे में दोनों को टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाना था। पीठ में ट्युमर के मरीज पति को जैसे-तैसे उबड़-खाबड़ खतरनाक सड़क तक पहुंचाया, लेकिन बुजुर्ग सास घर से 150 मीटर दूर मेन रोड तक चलने में असमर्थ थी, ऐसे में डिस्क की मरीज इंद्रा देवी ने अपनी कैंसर ग्रसित देवरानी की मदद से सास को मेन रोड तक पहुंचाया। शर्म की बात ये है कि इन महिलाओं ने जब गांव वालों से मदद मांगी तो कोरोना के लक्षणों से डरते हुए किसी ने इनकी बात सुनना भी मुनासिब नहीं समझा। लिहाजा इंद्रा देवी ने बहते आंसुओं के साथ सरकार और प्रशासन से इनके घर के लिए एंबुलेंस लायक रोड बनाने की मांग की है।

7- आनी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट। 

एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष अमर ठाकुर के नेतृत्व में आनी विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की और क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई, 2021 को इस क्षेत्र के

दौरे के दौरान उन्होंने 234 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सम्पूर्ण प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अमर ठाकुर ने मुख्यमंत्री को अभिन्नदन किया और आनी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र का दौरा करने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार, हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा तथा विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

8- मौसम अपडेट- कमजोर पड़ा मानसून, पहली अक्तूबर तक रहेगा मौसम खराब।

हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में पहली अक्तूबर तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश हो सकती है। वहीं उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, धर्मशाला में आठ, शाहपुर पांच और कांगड़ा में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-