बेटों की अर्थी को कंधा....... 29 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
बेटों की अर्थी को कंधा.......
29 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
प्रदेश बनाएगा गोला-बारूद, बाप ने उठाई बेटे की अर्थी, 18+ को वैक्सीन नही, अवैध खनन पर सीएम सख्त, आएगी नईं बसें, हरियाणा के डीजीपी, कमला की भी सुनो, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।
(हिमाचल)
1- एक साथ जली 8 युवाओं की चिताएं, हर आंख नम, पिता ने दोनो बेटों की अर्थियों को दिया कंधा।
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में सोमवार को टिम्बी के निकट टिम्बी-मिल्लाह मार्ग पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत हुए युवाओं का टिंबी खड्ड में सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया है। नेड़ा खड्ड चिखाड़ शमशान घाट पर एक साथ 8 युवाओं की चिताएं जल उठने से हरेक व्यक्ति की आखों में आंसू नही रुक रहे थे। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और कोई भी आंख ऐसी नहीं थी जो नम नहीं हुई हो। जिन घरों के चिराग इस दुर्घटना में बुझ गए हैं उनके लिए तो आज से बुरा कोई दिन नहीं हो सकता। इन्हीं के बीच बलीराम एक ऐसा पिता भी था जिसने उल्टा अपने दो बेटों की अर्थियों को कंधा दिया, क्षेत्र में ऐसी बड़ी घटना शायद कभी नहीं भुलाई जा सकेगी। नौवें मृतक का कांडो भटनौल और दो का पांवटा साहिब मे अंतिम संस्कार किया गया। दुर्घटना में एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया जिससे मृतको की संख्या 11 हो गई है। अक्षय (21) को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था जहां अक्षय ने दम तोड़ दिया है। अब मात्र एक घायल व्यक्ति 57 वर्षीय कमना राम ही पीजीआई में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। बताया
जा रहा है कि ब्रेक फेल होने पर चालक अनिल ने चेताया भी कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई तो गाड़ी में बैठे युवाओं ने इस बात पर विश्वास नही किया। केवल कामना राम ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी थी। कुछ क्षणों में गाड़ी गहरी खाई में समा गई। चालक अनिल के पिता खजान सिंह ने बताया कि दुल्हन को मायके से मिले सामान के लिए यह गाड़ी भटयूड़ी गई थी जो चुमनल के निकट ब्रेकफेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उधर हादसे को लेकर जिलाधीश सिरमौर आर के गौतम ने शिलाई उपमंडलाधिकारी सुरेश कुमार सिंघा को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है।
2- प्रदेश मे बनेगा तोपों और टैंक का एम्यूनेशन, MOU साईन।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में प्रदेश सरकार तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के बीच प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए एम्यूनिशन निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपये का
समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डाॅ. एस.सी. कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आशीष कांसल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
3- 18+ को इस सप्ताह वैक्सीन नही।
हिमाचल प्रदेश में कल यानि बुधवार 30 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। इस सप्ताह अब केवल 45 से अधिक आयु वर्ग और विभिन्न श्रेणियों में रखे गए लोगों को ही वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जाएगी। सभी वर्गों में वैक्सीनेशन में संतुलन बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। दूसरे युवाओं में वैक्सीन लगाने में होड़ मची है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए घंटों
इंतजार करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। प्रदेश में 21 जून से केंद्र सरकार की ओर से सभी वर्गों को वैक्सीन लगाने को लेकर वैक्सीन मुहैया करवाई जा रही है। इसी के तहत 18 से अधिक आयु के लोगों को भी राज्य में वैक्सीन लगाई जा रही है। करीब 806 सेंटरों में वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। 18 से 44 साल के लोगों में वैक्सीन लगाने को लेकर भारी उत्साह भी देखा जा रहा है। ऐसे में राज्य में 45 वर्ष से अधिक वाले और प्राथमिकता श्रेणी में रखे गए लोग वैक्सीन लगाने से पिछड़ रहे हैं। पिछले सप्ताह भी सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को 18 से अधिक आयु वालों को वैक्सीन लगाने के लिए अतिरिक्त दिन दिए थे। जिसमें लाखों की संख्या में इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ऐसे में अब सरकार ने निर्णय लिया है कि इस सप्ताह अब 45 से अधिक आयु और प्राथमिकता श्रेणी वालों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि सभी श्रेणियों में वैक्सीनेशन को लेकर संतुलन बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अगले सप्ताह दोबारा से समीक्षा कर आगामी योजना बनाई जाएगी।
4- अवैध खनन में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंः मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य में अवैध खनन सम्बन्धी गतिविधियों से जुड़े मुद्दों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को राज्य में अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि ऊना जिला की स्वां नदी और जिला कांगड़ा का मंड क्षेत्र अवैध खनन की दृष्टि से अधिक संवेदनशील है। राज्य सरकार ने
खनिज ढुलाई और अवैध खनन को रोकने के लिए ऊना जिला के गगरेट, पंडोगा, बठेरी, पुलियान और मैहतपुर में पांच पड़ताल चैकियां स्थापित की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नगर निगम/समितियों के अधिकार क्षेत्र के दो किलोमीटर के दायरे और नगर पंचायत के एक किलोमीटर दायरे में सम्बन्धित निगम/समिति से अनापत्ति प्रमाण-पत्र के बिना खनन पट्टे को अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार, किसी भी जलापूर्ति और सिंचाई योजना के 200 मीटर के दायरे और पुलों की धारा के विरुद्ध और धारा के प्रवाह की ओर 200 से 500 मीटर के दायरे में खनन सम्बन्धी गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अवैध खनन से अधिक कड़ाई से साथ निपटने के लिए दण्ड का प्रावधान भी किया है। अवैध खनन में शामिल व्यक्ति के खिलाफ पांच लाख रुपये का जुर्माना और दो वर्ष तक की कैद का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि खनिज के अवैध भण्डारण के लिए बाजार बिक्री मूल्य के अलावा 50 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी अवैध खनन में शामिल न हो, लेकिन साथ ही निर्माण के उद्देश्य और अन्य विकासात्मक कार्य के लिए वैज्ञानिक खनन को अनुमति देने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार के सीमावर्ती क्षेत्रों में और अधिक खनन पड़ताल चौकियां स्थापित करने पर विचार करेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि अवैध खनन को रोकने और वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित खनन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू ने कहा कि अवैध खनन के मामलों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को अधिक कानूनी शक्तियां प्रदत्त की जाएंगी। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार और जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव के.के. पन्त, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।
5- HRTC जल्द खरीदेगी 205 नई बसें- बिक्रम सिंह
HRTC जल्द 205 नई बसें खरीदेगा। परिवहन निगम की मंगलवार को आयोजित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में यह फैसला लिया गया। अभी निगम के बेड़े में करीब 3400 बसें हैं। बस अड्डों पर तैनात पीस मील वर्करों को अब 275 रुपये दिहाड़ी मिलेगी। पहले इन्हें काम करने के हिसाब से पैसा मिलता था। सरकार के इस फैसले से करीब एक हजार पीस
मील वर्करों को फायदा होगा बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने की। बैठक में बिलासपुर में आधुनिक बस अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी गई। रिवालसर और भोरंज में नए बस अड्डों का निर्माण होगा। शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत बस अड्डे बनेंगे। इन दोनों शहरों में अन्य कार्य भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ही होंगे। बिक्रम सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों, पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान कर दिया गया है और पेंशन समयबद्ध देने के निर्देश दिए हैं। निगम कर्मियों को भी समय पर तनख्वाह दी जा रही है। उनके लंबित वित्तीय लाभ भी धीरे-धीरे जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए करीब 317 रूटों पर एचआरटीसी की सेवाएं शुरू होंगी। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सवारियां बढ़ने के साथ रूट भी बढ़ते जाएंगे। बीओडी की बैठक में नगरोटा बगवां में परिवहन निगम का कार्यालय खोलने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा ठियोग में कामर्शियल कांप्लेक्स, बैजनाथ में वर्कशॉप कंस्ट्रक्शन को मंजूरी दी गई है।
6- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री से की भेंट।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुण्डू सहित मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां भेंट
की। उन्होंने मुख्यमंत्री को दोनों पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों द्वारा अन्तरराज्यीय सहयोग विशेषकर नशीले पदार्थों की तस्करी तथा संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में अवगत करवाया। दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि असामाजिक गतिविधियों को समय पर रोका जा सकें।
7- नर्क सा जीवन जीने पर मजबूर कमला के पुनर्वास के लिए सीएम से उमंग की अपील।
एक गंभीर दुर्घटना के बाद घुटनों से नीचे बेजान हुई टांगों और बिगड़े मानसिक संतुलन ने कमला की जिंदगी को नर्क से बदतर बना दिया है। उसका न तो कोई परिवार है और न ही घर। किसी ने दया कर एक जर्जर, अन्धेरा कमरा बारिश और धूप से बचने के लिए उसे दिया हुआ है। टूटे कनस्तर पर गत्ते जलाकर कभी एक वक्त चावल पका लेती है तो कई रोज
गुजारा चल जाता है। भारतीय संविधान, लोकतंत्र, मानवाधिकार और नारी सम्मान की दुहाई देकर मोमबत्ती मार्च निकालने वालों या महिला कल्याण की रिपोर्टों से फाइलें भरने वाले सरकारी अफसरों की निगाह ऐसे दबे-कुचले वर्ग पर कभी नहीं पड़ती। उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर उसे तुरंत बेसहारा महिलाओं के आश्रय में भेजने और इलाज कराने की मांग की है। ऊपरी शिमला के सरस्वती नगर के नजदीकी गांव अंटी में कई साल से दयनीय हालत में रह रही कमला (53) को एक दिन सड़क पर घुटनों के बल रेंगते रोहड़ू के सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र चौहान और उनके साथी जितेंद्र मेहता ने देखा तो वे हैरान रह गए। चौहान ने उसे नर्क से निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उसका ब्यौरा वायरल होने पर सरकारी तंत्र हरकत में आया और मौके का मुआयना करके जुटाई गई जानकारी शिमला भेज दी। जुब्बल के एसडीएम के ध्यान में भी पूरा मामला है। लेकिन प्रशासनिक सुस्ती के कारण अभी तक उसे कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं मिल सका है। नरेंद्र चौहान रोहडू और जुब्बल क्षेत्रों से अनेक बेसहारा बुजुर्गों और महिलाओं को सुरक्षित आश्रय में भिजवा चुके हैं। कमला के मामले में भी उन्होंने काफी प्रयास किए। बेसहारा कमला बताती है कि वह मूल रूप से चंबा जिले की रहने वाली है। उसे ईसाई भी बनाया गया था। लेकिन अब भी वह स्थानीय देवता से डरती है। वह कहती है कि अंटी गांव छोड़कर वह कहीं नहीं जा सकती क्योंकि देवता नाराज हो जाएगा। उसके अनुसार देवता का कहना है कि पूजन करके एक भेड़ू और बकरा चढ़ाने के बाद ही वह कहीं जा सकती है। हिमाचल प्रदेश राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के विशेष सदस्य प्रो. अजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ, गम्भीर विकलांगता के कारण चल पाने में असमर्थ कमला का जीवन अधिकार, सम्मानपूर्वक जीवन यापन का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार और न्याय पाने का आधिकार उससे छीना गया है। तुरंत उसका उचित पुनर्वास राज्य सरकार की जिम्मेवारी है।
8- मौसम अपडेट- पहली जुलाई से मानसून पकडेगा रफ्तार।
हिमाचल प्रदेश में पहली जुलाई से मानूसन के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। एक जुलाई से प्रदेश में दोबारा से मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं। एक जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है। दो से पांच जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसने के आसार जताए गए हैं। दो और तीन जुलाई को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
स्थानीय (सिरमौर)
1- एसडीएम शिलाई करेंगे पिकअप दुघर्टना के कारणों की जांच, डीसी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश।
जिलाधीश सिरमौर राम कुमार गौतम ने शिलाई तहसील के कोटी-उतरौउ में गत दिन हुई पिकअप दुर्घटना में 6 सदस्यों की कमेटी गठित कर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। इस कमेटी की अध्यक्षता उपमण्डलाधिकारी शिलाई सुरेश सिंघा करेंगे जोकि एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगें। इस कमेटी में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शिलाई प्रमोद उपरेती, सहायक अभियन्ता यांत्रिक लोक निर्माण विभाग उपमण्डल नाहन कमल शर्मा, थाना प्रभारी शिलाई एमआर ठाकुर, तहसीलदार शिलाई निशा आजाद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी शिलाई अभय राणा सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि गत दिन दुघर्टनाग्रस्त वाहन में 12 व्यक्ति सवार थे जिसमें से 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि एक व्यक्ति पीजीआई चण्डीगढ़ में अभी उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मृतकों व घायलों के परिजनो को अग्रिम राहत के तौर पर राहत राशि मौके पर ही जारी कर दी गई है।
2- बिना प्लानिंग और सर्वे के बन रही मौत की सडकें।
सिरमौर जिला में पिछले 10 सालों में 390 लोगों की जान सड़क एक्सीडेंट में गई है। राजनेता, पंचायत प्रतिनिधि और सम्बन्धित सरकारी कर्मचारी भी हृदय को झकझोरने वाले इस आंकड़े को जरा ठीक से देखें और बिचार करें कि ये सड़क एक्सीडेंट में हुई नौजवानों की मौतें थोड़ा दुख प्रकट कर और दुर्भाग्य समझ कर टाली नहीं जा सकती। यह बात शिलाई विधानसभा क्षेत्र के
समाजसेवी कुंदन सिंह शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा कि लिंक रोड़ों के लिए बिना प्लानिंग और बिना सर्वे के थोड़ा बहुत बजट देकर वाह वाही लूटने से भोली भाली जनता को ऐसे दुखद परिणाम बार-बार भुगतने पड़ रहे हैं। क्षमा करें दुख भी है और आक्रोश भी है कि हमारे जनप्रतिनिधियों का अपने क्षेत्र में लिंक रोड़ों के निर्माण और कनेक्टिविटी के लिए अपना कोई विजन ही नहीं है। वह केवल शिलाई क्षेत्र में ऐसे 20 लिंक रोड़ को जानता हूं जो बिना प्लानिंग और बिना सर्वे के ही बनाए गए हैं और उन पर भारी वाहनों के चलते कभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। अभी टमाटर फसल का सीजन शुरू हो रहा है भगवान ना करे कि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति हो। जागो जनता, जागो राजनेता। साथ ही उन्होंने लिखा है कि, "बहुत दुखी मन से ऐसी दुर्घटनाओं को परिवार और इलाके के लोगों को बार-बार सहन करना पड़ रहा है।विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले कान खोल कर सुनें लिंक रोड़ों के खस्ता हालत के कारण पूरे हिमाचल में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हमारे गिरिपार क्षेत्र में हो रही है जिसमें पिछले 30-40 वर्षों में सैंकड़ों नौजवानों को हम खो चुके हैं। इस आधे अधूरे जानलेवा विकास का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए। नशा करके गाड़ी चलाना और ओवर लोडिंग इन खस्ता हालत लिंक रोड़ों में दुर्घटनाओं की सम्भावना और भी अधिक बढ़ा देती है। जब तक लिंक रोड़ों का सही रूप में ग्रेड और चौड़ाई के साथ सुधार नहीं होगा तब तक ऐसी दुर्घटनाएं भविष्य में भी देखने को मिलती रहेगी। सड़कों का सुधार ही इसका एक मात्र समाधान है। दुखी मन से परमात्मा से यही प्रार्थना है कि मृतकों को शान्ति मिले और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्राप्त हो।"
3- जल्द पूरा करें काॅलेज भवन का जल्द का काम।
एनएसयुआई इकाई कफोटा की बैठक कैंपस अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में NSUI कफोटा की आगामी कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। कैंपस अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि कफोटा कॉलेज जिसका
शिलान्यास पूर्व सरकार में किया गया था तथा 2017 से पहले कॉलेज भवन का कार्य शुरू हो गया था। लेकिन प्रशासन व सरकार के सुस्त रवैये के कारण अभी तक कॉलेज भवन अधूरा लटका हुआ है। NSUI सरकार व प्रशासन से निवेदन करती है कि कॉलेज भवन कफोटा को अतिशीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा NSUI सरकार व प्रशासन के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान NSUI कफोटा के कार्यकर्ता अनुष्का कपूर, जगदीप सिंह, मनीष, संजय, मोक्षिका, शुभम शर्मा, रबीना, प्रीती शर्मा, रेणु चौहान, वीना शर्मा आदि मौजूद रहे।
4- गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आज 400 को लगी वैक्सीन।
आजकल प्रदेश के स्कूलों और कालेजों मे वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों सहित शिक्षकों और अभिभावकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अभियान मे जुड़ते हुए पांवटा साहिब के प्रतिष्ठित निजी गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने भी अपना दायित्व निभाया और स्टूडेंट्स सहित शिक्षकों-अभिभावकों को वैक्सीन लगवाई। स्कूल की प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उनके स्कूल मे भी वैक्सीनेशन अभियान के तहत कैंप लगाया गया। जिसमें बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल स्वयं भी पंहुचे। उनके साथ डाॅ हिमांशु और डाॅ आशुतोष भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्कूल कुल 400 को वैक्सीन लगाई गई। जिसमे 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के 315 और इससे उपर की आयु वर्ग के 85 लोगों को कोरोना से बचने की वैक्सीन लगी। प्रधानाचार्या ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना की और उन्हे हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों सहित सभी हे आह्वान किया कि हमे वैक्सीन जरूर लगानी है तभी हम कोरोना को मात दे सकते हैं। इस दौरान स्कूल का स्टाॅफ भी मौजूद रहें और स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए सभी का वैक्सीनेशन किया गया।
5- पुलिस स्टेशन सदर नाहन के पुराने भवन की नीलामी अब 5 जुलाई को।
पुलिस स्टेशन सदर नाहन के पुराने भवन की निराकरण सम्बन्धी नीलामी अब 5 जुलाई 2021 को 11ः00 बजे होगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिरमौर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पुलिस स्टेशन सदर नाहन की पुरानी इमारत की निराकरण सम्बन्धी नीलामी पहले दिनांक 30 जून को 11ः00 बजे निर्धारित की गई थी जो कि प्रशासनिक कारणों से अब 05 जुलाई 2021 को 11ः00 बजे होगी।
6- सिरमौर में आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।
जिला सिरमौर में जिला न्यायालय नाहन, पांवटा साहिब, राजगढ व शिलाई में आगामी 10 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर देवेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक मामले, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक चैक बाउंस के मामले, श्रम कानून, बैंक लोन, बिजली व पानी बिल भुगतान के मामले, राजस्व मामले, भूमि अधिग्रहण, एवं समाधेय अपराध समेत कई अन्य प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा। इस लोक अदालत में मामलों का निपटारा वर्चुअल एवं भौतिक माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला के आदेश पर प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों व अधीनस्थ न्यायालयों में 10 जुलाई, 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर देवेन्द्र कुमार ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। जिलावासी किसी भी प्रकार की कानून संबंधी जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर के हेल्पलाइन नंबर 01702-224749 पर संपर्क कर सकते है।
7- शारीरिक मापदंड और मेडिकल परीक्षण में सफल उम्मीदवार 8 से 10 जुलाई के बीच जमा करवाएं दस्तावेज।
भारतीय थल सेना ने इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में 22 मार्च से 3 अप्रैल 2021 तक भर्ती आयोजित की गई थी। जिसके अर्न्तगत शारीरिक मापदंड और मेडिकल परीक्षण में सिरमौर जिला के सभी सफल उम्मीदवार 8 जुलाई से 10 जुलाई 2021 के बीच अपने दस्तावेज भर्ती कार्यालय शिमला में जमा करवाएं। यह जानकारी भारतीय थल सेना प्रवक्ता ने दी।
क्राईम/एक्सीडेंट
8- एनएच पर पलटी सरिये से लदी पिकअप।
पांवटा साहिब-नाहन नैशनल हाईवे पर शमशेरपुर के पास सड़क की खुदाई के कारण सरिये से लदी एक पिकअप पलट गई। हालांकि इस हादसे में कोई
घायल नहीं हुआ है। लेकिन जिस तरह से पिकअप पलटी है वह काफी खतरनाक हो सकता था। आसपास से गुजरने वाले लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। गोर हो कि नेशनल हाईवे पर पिछले एक माह से सड़क का काम चलाया जा रहा है। यह कार्य धीमी गति से चल रहा है। यही कारण है कि यहां पर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं ।सड़क पर एक तरफ खुदाई के कारण यह पिकअप अचानक पलट गई।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-