जटौन डैम के खोले द्वार-गिरि नदी से रहें दूर- ddnewsportal.com
गिरि नदी से रहें दूर- बढ़ेगा जलस्तर
भारी बारिश के कारण खोल दिये गये जटौन डैम के द्वार, पुलिस ने भी जारी किया अलर्ट
यदि आप सिरमौर जिला मे गिरि नदी के आसपास रहते हैं तो आपसे आग्रह है कि नदी के दूरी बनाकर रखें। भारी बारिश के कारण जटौन डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना है जिस कारण नदी के जलस्तर में भारी बढौतरी हो सकती है। पुलिस ने भी इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल, सिरमौर जिला मे भी रात से भारी बारिश हो रही है। यही कारण है कि जटौन
डैम मे पानी खतरे के निशान से अउपर पंहुच गया और डैम के दरवाजे खोलने पड़े। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि नाहन कंट्रोल रूम मे इसकी सूचना मिली है। लोगों को नदी नालों से दूर रहने को कहा गया है। विशेषकर गिरि नदी का जलस्तर बहुत बढ़ सकता है इसलिए अलर्ट रहें।